1.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई को मनाया गया हैं।
👉अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस प्रतिवर्ष 15 मई को पूरे विश्व में मनाया जाता है।
👉अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा 1993 में संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली द्वारा की गई थी। तब से इसे हर साल 15 मई को इसे मनाया जाने लगा।
👉उदेश्य —
दुनियाभर के लोगों को उनके परिवारों से जोड़कर रखने और परिवार से जुड़ी बातों पर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।
👉अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का विषय
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के लिए प्रतिवर्ष एक विषय रखा जाता है। इस वर्ष का विषय ‘परिवार और नई तकनीक’ है।
2.)पूर्वोत्तर राज्य (असम) की पहली महिला वित्त मंत्री अजंता नियोग बनी है।
👉असम राज्य में पहली बार एक महिला वित्त मंत्री चुनी गई है।
👉46 वर्षीय अजंता निओग ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हैं।
👉1996 में उनके पति नागेन निओग की यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम (ULFA) द्वारा हत्या कर दी गई थी।
👉अजंता निओग गोलाघाट से ही 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं।
असम
राज्यपाल — जगदीश मुखी
मुख्यमंत्री — हिमंता बिस्वा सरमा
राजभाषा — असमिया
गठन — 26 जनवरी 1950
3.) हाल ही में विश्व कृषि पर्यटन दिवस 16 मई को मनाया जाता हैं।
👉हर साल 16 मई को विश्व कृषि-पर्यटन दिवस मनाया जाता है।
👉कृषि पर्यटन क्या है।
कृषि-पर्यटन में शहरी पर्यटक किसानों के घर में रहते हैं। अपने प्रवास के दौरान वे खेती की गतिविधियों, ट्रैक्टर की सवारी, बैलगाड़ी की सवारी में संलग्न होते हैं।
👉महाराष्ट्र देश में कृषि-पर्यटन को विकसित और बढ़ावा देने वाला
अग्रणी राज्य है।
सितंबर 2020 में, महाराष्ट्र ने कृषि-पर्यटन नीति पारित की।
असम —-
पर्यटकों को खेती का आनंद प्रदान करना और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करना है।
4.) तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली बने
👉संसद में विश्वासमत गंवाने के कुछ दिन बाद के पी शर्मा ओली ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
👉ओली 11 अक्टूबर, 2015 से तीन अगस्त, 2016 तक और फिर 15 फरवरी, 2018 से 13 मई, 2021 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
नेपाल
राष्ट्रपति — विद्यादेवी भण्डारी
प्रधानमंत्री — खड्ग प्रसाद ओली
मुद्रा — रुपया (एनपीआर)
राजधानी — काठमाण्डू
5.) पंजाब के मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला शहर को राज्य का 23वां नया राज्य घोषित किया है
👉ईद के मौके पर पंजाब सरकार ने मुस्लिम बाहुल्य मलेरकोटला (Malerkotla) को राज्य का नया जिला घोषित किया गया है.
👉अब पंजाब में जिलों की संख्या 22 से बढ़कर 23 हो गई है
👉मस्लिम बहुल कस्बा मलेरकोटला, अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था और यह संगरूर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.
👉कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित हुआ
6.)टोकियो ओलपिक क्वालीफाई करने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान सीमा बिस्वा बनी है।
👉सीमा बिस्ला टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान बन गई
👉भारत की विनेश (53 किलो) , अंशु मलिक (57 किलो) और सोनम मलिक (62 किलो) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं।
👉भारत की निशा 68 किलो और पूजा 76 किलोवर्ग में हारकर बाहर हो गई हैं ।
7.) हाल ही में चीनी अंतरिक्ष यान तियानवेन 1 ने मंगल ग्रह पर लैंडिंग की है
👉चीन ने अपने पहले रोवर को सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर उतार दिया।
👉वह इस तरह की सफलता अर्जित करनेवाला दुनिया का दूसरा देश बन गया
👉रोवर ‘झुरोंग’ का नाम चीन की पौराणिक कथा में वर्णित अग्नि के देवता के नाम पर रखा गया है।
👉मंगल ग्रह पर पहुंचने वाले रोवर का वजन करीब 240 किलोग्राम है और इसमें छह पहिए तथा चार सौर पैनल लगे हैं। यह प्रति घंटे 200 मीटर तक घूम सकता है।
👉इसमें कैमरा, रडार और मौसम संबंधी मापक यंत्र जैसे वैज्ञानिक उपकरण लगे हैं। बाद में, इसे लैंडर की मदद से मंगल पर जीवन के साक्ष्यों की तलाश में तीन महीने के मिशन पर लगाया जाएगा।
👉पिछले साल 23 जुलाई 2020 को रवाना हुआ चीन का अंतरिक्ष यान ‘तियानवेन-1’ अपने साथ एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर लेकर गया था।
8.)खेल मंत्रालय ने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है
👉राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है.
👉अब खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी.
👉इससे पहले तक खेल रत्न सम्मान पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख और अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये की नकद धनराशि मिलती थी.
👉खल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के सात से चार वर्गों की इनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की,
9.)चीन सभी सिंथेटिक कैनबिनोइड पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा ।
👉 यह प्रतिबंध 1 जुलाई से लागू होने की संभावना है
👉जब चीन दवा के निर्माण और तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है.
👉सिंथेटिक कैनबिनोइड के बारे में:
सिंथेटिक कैनबिनोइड्स अत्यधिक छलावरण वाले होते हैं, क्योंकि कुछ ई-सिगरेट के तेल में पाए जाते हैं और कुछ पत्तियों, फूलों की पंखुड़ियों आदि से बने कट तंबाकू में पाए जाते हैं.
सिंथेटिक कैनबिनोइड सबसे अधिक दुरुपयोग वाले नए मनो-सक्रिय पदार्थों में से एक बन गया है
चीन
चीन की राजधानी — बीजिंग
चीन की मुन्द्रा — रॅन्मिन्बी
चीन के राष्ट्रपति — शी जिनपिंग
10.)हाल ही में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने उत्तर प्रदेश राज्य की 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए हैं।
👉कोरोना महामारी के बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने उत्तर प्रदेश राज्य की 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए हैं।
👉मल संगठन — सैमसंग
संस्थापक — ली ब्यूंग-चुल
स्थापना — 13 जनवरी 1969
👉मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल — आनंदीबेन पटेल
स्थापना — 24 जनवरी 1950
राजधानी — लखनऊ
11.) हाल ही में वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने वाला पहला पंजाब बना है
👉पजाब सरकार ने ‘कोवैक्स’ संगठन से जुड़ने का फैसला किया है,ताकि कम कीमत पर कोविड के टीकों की खरीद के लिए वैश्विक स्तर तक पहुंच बनाई जा सके
👉इस तरह पंजाब यह नई पहल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
👉राज्य सरकार ने अब तक 18-44 उम्र वर्ग के लिए केवल कोविशील्ड टीकों का ही ऑर्डर दिया है लेकिन मौजूदा फैसले से कोवैक्सीन का ऑर्डर देने का रास्ता भी साफ हो गया है।
👉दुनियाभर में कोरोना के टीके उपलब्ध कराने की वैश्विक पहल ‘कोवैक्स’ अब तक 100 से अधिक देशों में ये जीवनरक्षक टीके उपलब्ध करा चुका है।
12.) हाल ही में इग्लैंड के तेज गेंदबाज लहरी गुरनी ने सन्यास की घोषणा की ।
👉लगातार चोटों से प्रभावित इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
👉गुरनी को पिछले साल चोट लग गई थी, जिसके चलते वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल सके थे।
👉नॉटिघम में जन्मे गर्नी ने 2014 में इंग्लैंड के लिए 10 वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
👉प्रोफेशनल क्रिकेट में अपने करियर के दौरान सभी फॉर्मेंट को मिलाकर 614 विकेट लेने के साथ क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
13.) हाल ही में बाटा इंडिया का नया CEO गुंजन शाह चुना गया है ।
👉उसने ब्रिटानिया के फॉर्मर के पूर्व चीफ कर्मशियल ऑफिसर गुंजन शाह को अपने नया सीईओ नियुक्त किया है।
👉 गुंजन शाह बाटा में सदीप कटारिया की जगह लेंगे।
👉संदीप कटारिया को पिछले नवंबर में बाटा का ग्लोबल सीईओ बनाया गया है।
👉गुंजनशाह जैसे एक डायेनेमिक पर्सनालिटी अब भारत में कंपनी का कारोबार संभालेगी
👉गुंजनशाह आईआईएम कोलकाता के प्रोडक्ट हैं।
Download PDF Join Telegram Channel
Join WhatsApp Group
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF