07 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi | Rajasthan Current Affairs PDF 2022
07 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 02 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू की गई है?
(अ) राजस्थान
(ब) हरियाणा
(स) उतरप्रदेश
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से हर जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को पुलिस की भूमिका व कामों की जानकारी देने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू की गई है.
♦️परदेश के 927 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू हो चुकी है.
♦️इस योजना के तहत विद्यार्थियों को इस बात से अवगत किया जाएगा कि पुलिस हमारी मित्र है और अपराध रोकथाम व नियंत्रण करना पुलिस का एक सामाजिक दायित्व है.
♦️ इसमें 22 बच्चों का ग्रुप बनाया जाता है. दो वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाता है. प्रत्येक स्कूल को 50 हजार रुपए का बजट आवंटित किया गया है.
♦️इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद है कि प्रदेश का हर स्कूल का छात्र जागरुक हो और स्टूडेंट में अच्छे स्वास्थ्य शारीरिक शक्ति व मानसिक दक्षता का विकास हो.
02. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्ह एवं उपहारों की नीलामी हेतु कार्यक्रम ‘सेवांजलि’ कब आयोजित किया गया?
(अ) 04 मई
(ब) 05 मई
(स) 03 मई
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ मख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्ह एवं उपहारों की नीलामी का कार्यक्रम ‘सेवांजलि’ 05 मई को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया।
♦️भारत सेवा संस्थान की ओर से हुए इस कार्यक्रम में लगभग 2 करोड़ रूपए की राशि एकत्रित हुई।
♦️यह राशि ‘निरोगी राजस्थान’ के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में जमा होगी।
♦️उल्लेखनीय है कि स्मृति चिंह एवं उपहारों की ऑनलाइन नीलामी भी की गई थी।
03. हाल ही में राजस्थान में नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) टीकाराम जूली
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने 05 मई को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सभागार में नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 का वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से शुभारम्भ किया।
♦️बताया कि सिलिकोसिस नीति के अंतर्गत सिलिकोसिस पीड़ितों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को व्यवस्थित और सरलता से प्रदान करने हेतु ऑटो अप्रूवल आधारित नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 प्रारम्भ किया गया है
♦️पोर्टल को सर्वप्रथम पायलट स्तर पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़ एवं बारां जिलों में प्रारम्भ किया गया है।
♦️नवीन सिलिकोसिस पोर्टल के माध्यम से अब सिलिकोसिस बीमारी का प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पीड़ितों एवं उनके परिवारों को सहायता राशि ऑटो अप्रुव्ल के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तांतरण की जा सकेगी।
04. हाल ही में राजस्थान के किस व्यक्ति को लीडिंग बिजनेस कोच और स्टार्टअप मेंटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है?
(अ) विक्रम शर्मा
(ब) विनय कुमार
(स) अनिल शर्मा
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स लारदत्ता ने मिस्टिक ब्रेन्स, जयपुर के फाउंडर डायरेक्टर विक्रम शर्मा को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड-2022 सेरेमनी में लीडिंग बिजनेस कोच और स्टार्टअप मेंटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है।
♦️यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में हुआ।
♦️इससे पहले विक्रम शर्मा को कौशल और आजीविका कार्यक्रमों में उनके योगदान के लिए यूके (लंदन) स्थित एक संगठन द्वारा सम्मानित किया गया था।
♦️विक्रम शर्मा, फाउंडर डायरेक्टर, मिस्टिक ब्रेन्स और उनकी टीम सभी नए स्टार्टअप्स को आइडिया लेवल से लेकर प्रोडक्ट डिज़ाइन तक, विशिष्ट बाज़ार खोजने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है।
♦️उनका उद्देश्य मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देने सहित उनकी यात्रा में देश के प्रत्येक उद्यमी का समर्थन करना है।
05. राजस्थान में किस जिले के मूल निवासी डॉ. नारायण व्यास कोविष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान से सम्मानित किया गया?
(अ) जैसलमेर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts :-
♦️ जसलमेर के मूल निवासी डॉ. नारायण व्यास स्वतंत्रता सेनानी अन्नातलाल व्यास के पुत्र को उषा ठाकुर द्वारा विष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान से सम्मानित किया गया। ♦️ 2009 में पुरातत्व विभाग के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी डॉ. नारायण व्यास रॉक पेंटिंग के संरक्षण और प्रबंधन के लिए भोपाल स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं.
♦️डॉ. नारायण व्यास के 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। यह सम्मान उन्हें एक भारतीय रॉक पेंटर के तौर पर दिया गया था।
06. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए कितने करोड़ रुपए का बजट रखा गया है?
(अ) 50 करोड़ रुपए
(ब) 30 करोड़ रुपए
(स) 40 करोड़ रुपए
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️राजस्थान सरकार ने बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. कोरोना महामारी के चलते दो साल से बंद वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना फिर से शुरू होने जा रही है.
♦️मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 30 करोड़ रुपए का बजट रखा है.
♦️इस योजना के तहत राजस्थान के 20 हजार नागरिकों को ट्रेन और हवाईजहाज के माध्यम से भारत भर में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.
07.केरल में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में राजस्थान पुलिस की निरीक्षक नीतू चौहान ने कितने रजत पदक हासिल किये?
(अ) 4
(ब) 3
(स) 2
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️एलेप्पी, केरल में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक सीनियर,जूनियर,सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है।
♦️इस पावरलिफ्टिंग स्पर्धा की मास्टर कैटेगरी के 55-57 किलो वर्ग में राजस्थान पुलिस की निरीक्षक नीतू चौहान ने 4 रजत पदक हासिल किये।
♦️चौहान ने इस वर्ग में कुल 180 किलो वजन उठाकर अपना दूसरा स्थान पक्का किया।
♦️ निरीक्षक नीतू चौहान वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पुलिस दूरसंचार में पदस्थापित हैं
08. हाल ही में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2022 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(अ) जयपुर
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️दो साल बाद राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2022 का आयोजन 30 अप्रैल से 9 मई तक जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में आयोजित किया जा रहा है
♦️कोविड-19 के कारण गत दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो सका था। 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2022 का उद्देश्य जयपुर के रहने वालों को शुद्ध और गुणवत्ता वाले मसाले उपलब्ध कराना है।
♦️सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए जयपुरवासियों को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है
09. इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में निम्न में किस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है?
(अ) रूस
(ब) भारत
(स) चीन
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है. ये पहला मौका है जब कान्स में इस तरह की परंपरा की शुरुआत हो रही है.
♦️कद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है.
♦️इस साल यह फेस्टिवल 17 मई से 28 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार है जब फेस्टिवल में ‘ऑनर ऑफ कंट्री’ किया जा रहा है.
10. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(अ) 4.40 प्रतिशत
(ब) 5.40 प्रतिशत
(स) 3.40 प्रतिशत
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई 2022 को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया है.
♦️मुख्य रूप से बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है.
♦️ इससे पहले आरबीआई ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था.
♦️रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं. यही वजह है कि इस दर में बदलाव का सीधा असर खुदरा कर्ज पर पड़ता है.
Today Quiz For You…👉
Answer in to the comment Box👇
Q. राजस्थान के किस जिले में ऑपरेशन संबल अभियान चलाया जा रहा है?
(अ) जयपुर
(ब) उदयपुर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
07 May 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 28-30 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 27 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 26 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 25 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 24 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 23 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 21 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 Rajasthan Current Affairs PDF November 2022
- 11-20 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 Rajasthan Current Affairs PDF November 2022 | Download In Hindi
- 22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 15-21 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 13 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 12 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 11 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 10 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 09 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 08 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 06 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 05 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 04 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 03 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 01 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 07 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 01 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- Rajasthan Current Affairs – 11 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 10 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 9 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 8 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 7 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 6 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 5 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 4 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 3 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 2 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 1 August 2020
- Rajasthan Current Affairs – 31 july 2020