02 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi। Rajasthan Current Affairs PDF 2022
02 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । 02 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में पेट्रोल और डीजल सिंचाई पम्पों को सौर ऊर्जा पम्पों में बदलने के लिए किस राज्य सरकार ने कुसुम योजना शुरू की है?
Ans :- राजस्थान
♦️ इस योजना के तहत राज्य सरकार ने करीब 17.5 लाख डीजल पम्पों और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आगे आने वाले 10 सालों में सोलर पम्पस में परिवर्तित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैजिसमे सरकार की तरफ से किसानों को 60% केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जायेगी और बैंक 30% ऋण की सहायता प्रदान करेगा, किसानों को सिर्फ 10 फीसदी का भुगतान करना होगा।
02. पहली बार देश में बना लड़ाकू हेलीकॉप्टर LCH (लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर) की पहली स्क्वाड्रन की तैनाती कहाँ पर की जायगी?
Ans :- जोधपुर
03. राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1966 में संशोधन किए जाने के प्रस्ताव को किसके द्वारा अनुमोदित किया गया?
Ans :- अशोक गहलोत
04. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में एमडीएम अस्पताल में टेली-ट्रॉमा सुविधा शुरू की गई?
Ans :- जोधपुर
♦️ 31 अगस्त को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में टेली-ट्रॉमा सुविधा शुरू की गई।
♦️ इसे केवल पायलट आधार पर लॉन्च किया गया है। कुछ दिनों बाद 24 घंटे सेवा शुरू हो जाएगी।
05. हाल ही में राजस्थान के किस जिले की आरती ने इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है?
Ans :- नागौर
♦️ राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी के गांव बड़गांव की रहने वाली बाल कलाकार आरती ने टाइपोग्राफीक स्केच से ढाई लाख शब्दों से जय श्री चारभुजा नाथ लिखकर सात फीट लंबी भगवान चारभुजा नाथ की प्रतिमा तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
06. राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयुक्त PS मेहरा का कार्यकाल कब पूरा हुआ है?
Ans :- 3 जुलाई 2022
♦️ राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा का कार्यकाल 3 जुलाई 2022 को पूरा हो गया है
♦️ राजस्थान सरकार ने 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मेहरा को 2017 में राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया था। राजस्थान मुख्य चुनाव अधिकारी : प्रवीण गुप्ता
07. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा हरिदेव जोशी नहर तंत्र के लिए कितने करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं?
Ans :- 129.19 करोड़ रुपये
♦️ राजस्थान सरकार द्वारा हरिदेव जोशी नहर तंत्र के लिए स्वीकृत 129.19 करोड़ रुपये से लगभग 12,891 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई दक्षता में वृद्धि होगी.
♦️ प्रस्तावित काम से बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र की आनन्दपुरी तहसील व आसपास के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।
08. हाल ही में आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत किस जिले में ड्रोन एक्सपो-2022’ का आयोजन किया गया था?
Ans :- जयपुर
♦️ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ‘आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत 16 जून को जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित टेक्नो हब में ‘ड्रोन एक्सपो-2022’ का आयोजन किया गया था।
♦️ ड्रोन एक्सपो में 50 से अधिक ड्रोन निर्माताओं ने अपने ड्रोन की क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
♦️ आईस्टार्ट राजस्थान’ प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राज्य सरकार की प्रमुख योजना है, जहां वर्तमान में 1700 से अधिक स्र्टाटअप पंजीकृत हैं और 200 स्टार्टअप इनक्यूबेट हैं।
02 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi
Day to Day National Current Affairs In Hindi
- 01 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 05 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 06 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 13 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF