08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi । Rajasthan Current Affairs PDF 2022
08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए 08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । 08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
08 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन के कितने मंडल में गति शक्ति यूनिट का गठन किया गया है?
Ans :- 4
♦️ भारतीय रेलवे ने अपने खास प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के लिए गति शक्ति यूनिट का गठन किया है. उत्तर- पश्चिम रेलवे जोन के चारों मंडलों जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर में भी गति शक्ति यूनिट बनाई गई हैं.
♦️ इन यूनिट का मुख्य उद्देश्य रेलवे प्रोजेक्ट्स को बिना किसी बाधा के तेज गति से पूरा करना है.
♦️ जयपुर-दिल्ली रूट पर स्वीकृत स्पीड 110 किमी प्रति घंटे को बढ़ाया जाएगा. ट्रेनों की स्पीड पहले 130 और फिर 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी.
♦️ रेलवे प्रशासन की ओर से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के लिए लगभग 180 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है.
02. राजस्थान के जयपुर में में मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का का लोकार्पण कौन करेंगे?
Ans :- शांति धारीवाल
♦️ नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल जयपुर के प्रताप नगर में राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विकसित मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का गुरुवार 8 सितम्बर को लोकार्पण करेंगे।
♦️ विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे।
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 दिसम्बर, 2019 को इस योजना की घोषणा की थी।
♦️ नगरीय विकास मंंत्री शान्ति धारीवाल ने 27 मई, 2020 को योजना का शिलान्यास किया।
♦️ दो बार कोरोना लॉकडाउन एवं इसके बाद करीब 1 वर्ष तक निर्माण एवं अन्य गतिविधियों पर पडे प्रतिकूल असर के बावजूद इन कठिन और मुश्किल हालातों में भी मात्र दो साल में ही 2बीएचके के कुल 576 फ्लैट निर्मित कर लिए गए हैं
♦️ योजना में 13 मंजिला 6 टॉवर बनाए गए हैं। प्रत्येक टॉवर में 96 फ्लैट का निर्माण किया गया है। योजना की कुल लागत करीब 98 करोड रुपये आई है।
03. उदयपुर में कार्यरत शिक्षक दुर्गा राम मोवाल का संबंध राजस्थान के किस जिले से है, जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला है?
Ans :- नागौर
♦️ नागौर डेगाना नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के निवासी शिक्षक दुर्गा राम मोवाल उदयपुर जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परगियापाड़ा में कार्यरत हैं.
♦️ एक शिक्षक के रूप में, उन्हें बाल श्रम और बाल तस्करी में शामिल 400 से अधिक बच्चों को बचाने और उन्हें शिक्षा में फिर से शामिल करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
♦️ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दुर्गा राम मोवाल को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार, दुर्गा राम ने 2008 से बाल श्रम को बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया था।
♦️ वह इस अभियान को 2008 से चला रहे हैं। जिसमें अब तक 400 से अधिक बालक-बालिकाओं को बाल मजदूरी के नारकीय जीवन से मुक्त कर शिक्षा की ओर वापस लाया जा चुका है। जिसमें 250 से ज्यादा लड़कियां हैं
♦️ राजस्थान से दो व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिया गया जिसमें सुनीता भी शामिल है
04. राजस्थान में 9 सितंबर से शुरू हो रही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना हेतु कितने करोड़ रूपये का बजट रखा गया है?
Ans :- 800 करोड़ रुपये
♦️ राजस्थान सरकार की शहरी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने वाली इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत आगामी 9 सितंबर को की जायेगी.
♦️ योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को आजीविका अर्जन के लिए सालाना 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.
♦️ इसके क्रियान्वयन का जिम्मा स्थानीय निकायों को दिया गया है. योजना में जॉब कार्डधारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के सभी सदस्य पात्र होंगे. बशर्तें उनका रजिस्ट्रेशन जनआधार कार्ड में होना चाहिये. आवेदन के बाद 15 दिन में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है.
♦️ योजना में श्रम और सामग्री का अनुपात निकाय स्तर पर 75:25 में निर्धारित किया गया है. खास तरह के तकनीकी कार्यों में निर्माण सामग्री लागत तथा तकनीकी विशेषज्ञों एवं कुशल श्रमिकों के लिये पारिश्रमिक का भुगतान का अनुपात 25:75 हो सकेगा.
05. हाल ही में उच्च शिक्षण संस्थाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान के कितने विश्वविद्यालयों तथा आई.एम.टी. गाजियाबाद के मध्य एमओयू हुआ है?
Ans :- 3
♦️ राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में 6 सितंबर को राजभवन में आई.एम.टी. गाजियाबाद एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के मध्य खेल संस्कृति के विकास के संबंध में एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर हुए।
♦️ इसके अंतर्गत स्थानीय और पारम्परिक खेलों को पुनर्जीवित करने के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने पर कार्य होगा।
♦️ एमओयू के तहत प्रदेश के उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, सिरोही, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में पारम्परिक खेलों के विकास के साथ ही यहां पर खेलों से जुड़ी अन्य़ संभावनाओं पर कार्य करते हुए स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का कार्य किया जा सकेगा
06. हाल ही में 29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए वर्ष 2021-22 में सीनियर वर्ग के लिए किसे चुना गया है ?
Ans :- अनिकेत चौधरी
♦️ राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किए जाने वाले ‘मथुरादास माथुर अवॉर्ड’ के 29वें संस्करण की घोषणा अगस्त 2022 में की गई।
♦️ इस पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन पूर्व रणजी खिलाड़ी वेट आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से किया है।
♦️ 29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए (वर्ष 2021-22 में ) निम्न खिलाड़ियों को वर्गवार सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- सीनियर वर्ग- अनिकेत चौधरी (जयपुर बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज) जूनियर वर्ग- अनिरुद्ध सिंह (उदयपुर, दाएँ हाथ के बल्लेबाज ऑफ स्पिनर)
♦️ अनिकेत चौधरी को वर्ष 2013 में भी इस पुरस्कार की सीनियर कैटेगरी में पुरस्कृत किया जा चुका है।
07. हाल ही में राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा राजस्व वन महोत्सव’ का आयोजन कब किया गया था?
Ans :- 8 जुलाई से 8 अगस्त, 2022
♦️ राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा 8 जुलाई से 8 अगस्त, 2022 तक ‘राजस्व वन महोत्सव’ का आयोजन किया गया है,
♦️ जिसके तहत् राज्य के विविध राजस्व परिसरों में उपलब्ध रिक्त भूमि पर सघन वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
♦️ राजस्व मंडल की स्थापना 1949 में हुई, राजस्व मंडल का मुख्यालय अजमेर है, प्रथम अध्यक्ष ब्रज चंद शर्मा
♦️ वर्तमान राजस्थान राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह
08. हाल ही में जयपुर ज्वैलरी शो जयपुर के सीतापुरा में कब आयोजित होगा?
Ans :- 23 से 26 दिसंबर 2022
♦️ जयपुर ज्वैलरी शो 23 से 26 दिसंबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेइसीसी में होगा।
♦️ इस शो में देशभर से आए हुए ज्वैलर्स ने अपने नए नए डिजाइन्स शोकेस किए जायेंगे।
♦️ जयपुर ज्वेलरी शो जेजेएस के पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है। अभिनेत्री महक चहल ने पोस्टर का विमोचन किया।
♦️ यह शो 23 से 26 दिसंबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेइसीसी में होगा।
09 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरुआत कब की गई है?
Ans :- 6 सितंबर
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की सौगात दी है। गहलोत सरकार ने 6 सितंबर से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा की शुरुआत कर दी है।
♦️ इस योजना का ट्रायल रन इसी साल 22 जून से शुरू किया गया था। इसके तहत अब तक 1.23 करोड़ रुपए के ♦️ उपचार से 700 मरीजों को लाभ दिया जा चुका है।
योजना में सड़क दुर्घटना में देश के किसी भी राज्य का निवासी घायल व्यक्ति बिना किसी एफआईआर अथवा औपचारिकता के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 72 घंटे तक निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है।
♦️ इसके लिए चिरंजीवी योजना का पात्र होना आवश्यक नहीं है। 72 घंटे के उपरांत गैर चिरंजीवी लाभार्थी मरीज को राजकीय अस्पताल में रेफर किया जाएगा अथवा मरीज स्वेच्छा से निजी चिकित्सालय में अपने खर्च पर उपचार प्राप्त कर सकता है।
♦️ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस योजना की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री ने जीवन रक्षा योजना की बुकलेट भी जारी की है।
02. हाल ही में 6 सितंबर 2022 को नई दिल्ली के जैसलमेर हाउस में NALSA के नागरिक सेवा केंद्र का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित
♦️ भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने 6 सितंबर 2022 को नई दिल्ली के जैसलमेर हाउस में NALSA के नागरिक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। यह समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करेगा।
♦️ NALSA – National Legal Services Authority / भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण का गठन 9 नवंबर 1995 को कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अधिकार के तहत किया गया था।
03. राजस्थान में जघन्य अपराधों में शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट का गठन करने के निर्देश किसने जारी की है?
Ans :- सीएम अशोक गहलोत
♦️ जघन्य अपराधों में शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट (एचसीएमयू) का गठन क्राइम ब्रांच में किया गया है:
♦️ सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया
♦️ “जघन्य अपराधों में शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट (एचसीएमयू) का गठन क्राइम ब्रांच में किया गया है।
♦️ इसी प्रकार महिला अत्याचार पर प्रभावी रोकथाम तथा उनसे जुड़े अपराधों के त्वरित अनुसंधान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वुमेन गठित किया गया।
♦️ इन नवाचारों से त्वरित अनुसंधान व अपराध नियंत्रण में सहायता मिली है।’
04. राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जागरूकता के लिए ग्राम सभा का आयोजन कब किया जाएगा?
Ans :- 2 अक्टूबर
♦️ राज्य सरकार अब अपनी जनहित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। इसी क्रम में प्रदेश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूकता के लिए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा में होगी। इस योजना में 10 लाख रुपए रुपए का बीमा कवर मिलता है
05. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राजस्थान दौरे पर है?
Ans :- बांग्लादेश
06. हाल ही में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ कहां पर स्थापित करने की मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदान की गई है?
Ans :- जोधपुर
♦️ साथ ही जोधपुर में स्थाई पीठ का गठन होने तक जोधपुर चल पीठ की बैठक प्रत्येक माह के 8 प्रभावी दिवसों में आयोजित किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इससे राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अधिनियम, 1976 तथा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण नियम, 1976 में विहित प्रावधानों के क्रम में जोधपुर में अधिकरण की स्थायी पीठ की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू होगी।
07. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू की गई है?
Ans :- राजस्थान
♦️ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत सरकार ने महिलाओं की फीस भरपाई के लिए 14.83 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.
♦️ सरकार ने इसके तहत प्रतिवर्ष कुल 36 हजार 300 लड़कियों और महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 14.83 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
♦️ योजना के तहत राज्य सरकार से सहयता प्राप्त विश्वविद्यालय, सरकारी कॉलेजों, वर्धमान महावीर ओपेन विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं
♦️ मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू करने की घोषणा की थी
08. हाल ही में वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 14 और 15 जनवरी को कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans :- बीकानेर
♦️ वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 14 और 15 जनवरी को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित किया जाएगा
10 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. राजस्थान में जलदा माइनर लिफ्ट योजना हेतु कितने करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है?
Ans :- 52.30 करोड़ रूपये
♦️ मुख्यमंत्री सिंचाई व पेयजल जलापूर्ति के लिए जलदा माइनर लिफ्ट योजना हेतु 52.30 करोड़ रूपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है।
♦️ बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित जनजाति क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले सात हजार से अधिक निवासियों को अब आसानी से पेयजल उपलब्ध होगा।
♦️ गहलोत की इस वित्तीय स्वीकृति से बोडीगामा, पाटन, जलदा, पटेलिया एवं हमीरपुरा गांवों के निवासी लाभान्वित होंगे।
♦️ बागीदौरा के पहाड़ी क्षेत्र की 1410 हैक्टेयर भूमि पर फव्वारा पद्धति से होगी सिंचाई
02. हाल ही में राजस्थान में नशा मुक्त राजस्थान निदेशालय व आयुक्तालय के गठन के प्रस्तावों को मंजूरी किसने प्रदान की है?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए अहम निर्णय लिए हैं। उन्होंने प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकने, नशा पीड़ितों के पुनर्वास एवं जनजागरूकता फैलाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए नशा मुक्त राजस्थान निदेशालय व आयुक्तालय, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एन्टी नारकोटिक्स यूनिट (ANU) के गठन के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए अहम निर्णय लिए हैं। उन्होंने प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकने, नशा पीड़ितों के पुनर्वास एवं जनजागरूकता फैलाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए गठन के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।
♦️ इस एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में 10 सदस्य होंगे।
03. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया गया है?
Ans :- राजीव अरोड़ा
♦️ राजस्थान के उद्योगों के निर्यात संबंधी विषयों की मॉनिटरिंग व उनसे संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया गया.
♦️ जिसमें राजीव अरोड़ा को काउंसिल का पहला निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है.
♦️ काउंसिल के गठन के बाद उद्योग भवन में 3 सितंबर को पहली बैठक आयोजित की गई.
♦️ काउंसिल का मूल उद्देश्य प्रदेश में एक लाख करोड़ के निर्यात के लक्ष्य काउंसिल के जरिए निर्यातकों की हर परेशानी को दूर किया जाएगा और सभी प्रकार के मामलों को काउंसिल अपने स्तर पर हैंडल करेगी.
♦️ राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल में राजीव अरोड़ा को निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित किया गया. वहीं महावीर प्रताप शर्मा को वाइस चेयरमैन, 21 संस्थापक सदस्य, 7 निदेशक, चुने गए हैं.
04. हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में मारवाड़ समारोह का आयोजन कब किया जाएगा?
Ans :- 8-9 अक्टूबर
♦️ जोधपुर में इस बार पर्यटन विभाग द्वारा 8 से 9 अक्टूबर 2022 को मारवाड़ समारोह का आयोजन किया जाएगा
♦️ कोरोना काल के चलते दो साल से समारोह का आयोजन नहीं किया गया था।
♦️ प्रशासन और पर्यटन विभाग ने भी यहां तैयारी शुरू कर दी है। 8 और 9 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार खास इंतजाम किए जाएंगे।
05. हाल ही में राजस्थान रूफटॉप सोलर प्लांट में देश में कौनसे स्थान पर है?
Ans :- तीसरे
♦️ सौर ऊर्जा उत्पादन में पहले पायदान पर खड़ा राजस्थान रूफटॉप सोलर प्लांट में गुजरात व महाराष्ट्र के बाद तीसरे नम्बर पर है।
♦️ अभी 30 हजार इमारतों की छत पर लगे 777 मेगावाट के सोलर प्लांट से प्रति वर्ष करीब 23 करोड किलो कार्बन उत्सर्जन कम हो रहा है, जो 10 लाख पेड़ लगाने के समान है।
06. अमेरिकी तकनीक पर आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट यूनिट देश में सबसे पहले राजस्थान के किस जिले में लगाई गई है?
Ans :- बीकानेर
♦️ अमेरिकी तकनीक की आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट यूनिट देश में सबसे पहले राजस्थान के बीकानेर जिले में लगी है।
♦️ इसके इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है जो पूरा होने के बाद सितंबर माह से एक लाख घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा।
♦️ पीने के पानी की शुद्धता के लिए अमेरिका की नेनो स्टोन वाटर इंक कंपनी ने चार करोड़ रुपए लागत की 125 केएलडी रॉ वाटर ट्रीटमेंट क्षमता वाली मोबाइल डेमाेस्ट्रेशन यूनिट (एमडीयू) भारत में सबसे पहले बीकानेर जिले में लगाई गई है।
♦️ एमडीयू फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसमें 30 नेनो मीटर साइज का मेम्ब्रेन लगा है जो पानी में बैक्टीरिया, वायरस, दुर्गंध, मिट्टी के कण और रंग को पूरी तरह अलग कर देता है।
07. राजस्थान में किस जिले के लक्ष्यराज पूनिया ने अमेरिका के फीनिक्स सिटी स्थित एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी गोल्फ प्रतियोगिता में खिताब जीता है?
Ans :- जयपुर
♦️ गुलाबी नगरी जयपुर के लक्ष्यराज पूनिया ने अमेरिका के फीनिक्स सिटी स्थित एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी गोल्फ प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता है.
♦️ इन्होंने हाल ही में रामबाग गोल्फ क्लब जयपुर में किसान गोल्फ कप भी जीता था.
♦️ इसके साथ ही लक्ष्यराज पूनिया ने अमेरिका में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत कर इतिहास रचा है.
08. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ग्राम रक्षक योजना का संचालन किया जा रहा है?
Ans :- राजस्थान
♦️ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर ‘अपने ग्राम की सुरक्षा अपने हाथ’ ध्येय वाक्य के साथ राजस्थान सरकार ने सभी राजस्व आबाद ग्रामों में सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वाकांक्षी ‘ग्राम रक्षक योजना’ संचालित की है।
♦️ इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए ग्रामीणों और पुलिस में सामंजस्य, आपसी संवाद से विश्वास कायम करना है।
11 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में नेशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिकल व्हिकल कब से दिल्ली से जयपुर ई-हाइवे के लिए दूसरे और अंतिम चरण के ट्रायल रन की शुरूआत कब की गई ?
Ans :- 9 सितंबर
♦️ नेशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिकल व्हिकल (एनएचईवी) ने 9 सितंबर से दिल्ली से जयपुर ई हाइवे के लिए दूसरे और अंतिम चरण के ट्रायल रन की शुरूआत कर दी है। इसकी शुरूआत इंडिया गेट से की गई।
♦️ इसमें 278 किलोमीटर हाइवे पर इलेक्ट्रिक बस और कार को एक महीने के लिए वहां लगे चार्जर और तकनीक के साथ ट्रायल किया जाएगा।
♦️ इस ट्रायल रन का उद्देश्य दिल्ली जयपुर हाइवे के साथ इलेक्ट्रिक व्हिकल्स के बुनियादी ढांचे की आर्थिक व्यवहार्यता को समझना है।
♦️ एनएचईवी के द्वारा इस टेक-ट्रायल रन का पहला चरण पिछले साल यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-आगरा के बीच हाइवे पर आयोजित किया गया था।
♦️ पूरे सफर के दौरान यहां 20 चार्जिंग स्टेशन और 10 इंका डिपो बनाए जाने की तैयारी है।
02. राजस्थान के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा कब मनाया जा रहा है?
Ans :-1-15 सितंबर 2022
♦️ 1 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक राजस्थान“ के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है
♦️ गतिविधियाँ : बच्चों, शिक्षकों तथा समुदाय को विद्यालय और घर में स्वास्थ्यप्रद स्वच्छ वातावरण विकसित करने हेतु प्रोत्साहित करना।
♦️ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान, खुले में शौच से मुक्ति, जंगलों की कटाई के दुष्प्रभाव, जल संरक्षण आदि विषयों पर जागरूकता पैदा कर चालयों में विभिन्न विषयों पर निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, वाद-विवाद आदि का आयोजन किया जाएगा।
03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में 4 दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन “विश्व शांति का अग्रदूत भारत” विषय पर होगा?
Ans :- सिरोही
♦️ 4 दिवसीय कार्यक्रम में विश्व शांति का अग्रदूत भारत विषय पर मंथन होगा।
04. हाल ही में प्रदेश के कितने पुलिस राजस्व जिलों में साइबर थानों का शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए?
Ans :- 32
♦️ प्रदेश के 32 पुलिस राजस्व जिलों में साइबर थानों का शीघ्र संचालन शुरू किया जाए। गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
♦️ उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पुलिस जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रभावी अभियान चलाए।
♦️ राजस्थान ऎसा पहला राज्य है, जहां अनिवार्य एफआईआर रजिस्ट्रेशन की नीति लागू की गई है
05. हाल ही में टाइम्स राजस्थान व्यंजन ट्रेल’ का उद्घाटन राजस्थान में कब किया गया है?
Ans :- 31 अगस्त, 2022
♦️ 31 अगस्त, 2022 को राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने जयपुर के जय महल पैलेस होटल में पर्यटन विभाग और टाइम्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय ‘टाइम्स राजस्थान व्यंजन ट्रेल’ का उद्घाटन किया।
♦️ उल्लेखनीय है कि टाइम्स राजस्थान कुजीन ट्रेल में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने जयपुर में अपनी यात्रा शुरू की।
♦️ आगामी दिनों में ट्रेल बीकानेर, जोधपुर होते हुए उदयपुर पहुँचेगी, जहाँ 5 सितंबर को ट्रेल का समापन हुआ था । इस दौरान प्रतिभागी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेंगे।
06. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र किस जिले के पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में कॉन्स्टीट्यूशन पार्क का उद्घाटन किया?
Ans :- बीकानेर
♦️ राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 29 जुलाई को बीकानेर के पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में कॉन्स्टीट्यूशन पार्क का उद्घाटन किया
♦️ राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में कॉन्स्टिट्यूशन पार्क एंड सेंटर फॉर ट्रेडिशनल वेटरनरी सिस्टम्स एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन का उद्घाटन किया।
07. हाल ही में राजीव गांधी युवा मित्र संवाद ऐप का लोकार्पण राजस्थान में किसके द्वारा किया गया?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान प्रगति कर रहा है और आईटी के सफल इस्तेमाल से ही गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बन रहा है, जिसे आगे ले जाने में राजीव गांधी युवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
♦️ इसी के संदर्भ में ही सीएम अशोक गहलोत द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र संवाद ऐप का भी लोकार्पण किया।
♦️ राजस्थान के जयपुर में स्थित बिड़ला सभागार में दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट का आयोजन 19 से 20 अगस्त 2022 को किया गया।
♦️ मुंख्यमंत्री ने आमजन के लिए उपयोगी साबित होने वाली तीन वेबसाइट ‘वेबमायवे‘, ‘सोट्टो‘ एवं ‘राजसंबल‘ को भी लांच किया।
08. हाल ही में वित्त वर्ष 2022 में बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लागत में किस राज्य की हिस्सेदारी सबसे अधिक है?
Ans :- राजस्थान
♦️ राजस्थान ने लगातार दो वर्षों तक शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा और उसके बाद गुजरात का स्थान है।
♦️ लेख का शीर्षक प्राइवेट कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट: ग्रोथ इन 2021-22 एंड आउटलुक फॉर 2022-23′ है।
12 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कितने करोड़ रूपए की श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया?
Ans :- 17.67 करोड़ रूपए
♦️ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान यात्रा के दूसरे दिन आज जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास और भूमिपूजन किया.
♦️ जिससे यहाँ आने वाले युवा तनोट माता मंदिर के दर्शन करने के साथ ही देश के बहादुर सैनिकों के शौर्य व बलिदान के इतिहास को भी करीब से जान पाएंगे
♦️ गौरतलब है कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में श्री तनोट राय माता मंदिर परिसर में पकिस्तान द्वारा कई बम के गोले गिराए गये थे, लेकिन तनोट माता के चमत्कार से कोई भी गोला नहीं फटा था.
02. राजस्थान के राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को मंजूरी किसने प्रदान की है?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।
♦️ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
♦️ इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है
♦️ इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
03. हाल ही में राजस्थान की पहली हरक्यूलियन ट्रायथलॉन रेस का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
Ans :- उदयपुर
♦️ 10 सितम्बर 2022 को झीलों के शहर उदयपुर में राजस्थान की पहली हरक्यूलियन ट्रायथलॉन रेस का आयोजन किया जा रहा है।
♦️ जिसमें देश के कोने-कोने से 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्प्रिंट, ओलिंपिक और हाफ डिस्टेंस कैटेगरी की दौड़ सुबह छह बजे शुरू हुई।
♦️ सबसे पहले एथलीट फतहसागर झील में अपनी कैटेगरी के हिसाब से तैरे। तैरने के तुरंत बाद, बिना एक पल गंवाए, वह पानी से बाहर आया और साइकिल चलाना शुरू कर दिया।
♦️ एथलीट ने देवली चोर से बड़ी, गोरिल्ला और धार तक हाफ डिस्टेंस कैटेगरी में 90 किमी साइकिल चलाई।
♦️ साइकिल चलाने के तुरंत बाद उन्होंने 21 किलोमीटर दौड़ भी लगाई। पहली बार ओपन वाटर हरक्यूलियन ट्रायथलॉन देखने के लिए सैकड़ों खेल प्रेमी फतहसागर पाल पहुंचे।
04. हाल ही में नेशनल एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होगा?
Ans :- कोटा
♦️ एमएसएमई और स्टार्ट-अप द्वारा बनाए गए रक्षा उपकरणों और रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी हमेशा की तरह 11 सितंबर से शुरू होगी। प्रदर्शनी में आने वाले लोग एमएसएमई और स्टार्ट-अप के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत कर सकेंगे।
♦️ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस वजह से कोटा के दशहरा मैदान में होने वाले नेशनल एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
♦️ कॉन्क्लेव का उद्घाटन सत्र 12 सितंबर को कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगा। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे।
♦️ राष्ट्रीय एमएसएमई रक्षा सम्मेलन और प्रदर्शनी में आगामी स्टार्ट-अप और एमएसएमई को अलग-अलग ब्लॉक आवंटित किए गए हैं।
♦️ इसके अलावा बड़ी कंपनियों के लिए भी अलग से जगह तय की गई है। कॉन्क्लेव में आने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बीईएमएल, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, टाटा डिफेंस, महिंद्रा डिफेंस, अशोक लीलैंड, अदानी डिफेंस आदि शामिल हैं।
05. हाल ही में राजस्थान में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए कहाँ पर सैनिक कल्याण भवन का निर्माण करवाया जाएगा?
Ans :- जयपुर
♦️ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
♦️ उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था विकसित की जाएगी।
♦️ उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को प्रदत्त विभिन्न भत्तों, छात्रवृत्ति राशि तथा चिकित्सकीय आर्थिक सहायता में वृद्धि की गई है।
♦️ उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संस्था की जिला इकाइयों को फिर से सक्रिय करने और भामाशाहों को जोड़कर राज्यपाल राहत कोष को गति प्रदान करने का कार्य भी किया गया है।
06. राजस्थान सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना का विस्तार करते हुए कुल कितने पौधों का वितरण किया जाएगा?
Ans :- 5 करोड़
♦️ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी घर-घर औषधि योजना का विस्तार कर नए रूप में किया जाएगा लागू
♦️ कुल 5 करोड़ पौधों का होगा वितरण जिसमें 3 करोड़ पौधे आमजन को मांग अनुसार होंगे उपलब्ध सामुदायिक स्तर पर होगा व्यापक वृक्षारोपण
10 हजार ग्राम पंचायतों को दिए जाएंगे 1 करोड़ पौधे 200 नगरीय क्षेत्रों को मिलेंगे 1 करोड़ पौधे
♦️ 01 अगस्त, 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘निरोगी राजस्थान अभियान’ (Nirogi Rajasthan Campaign) के तहत ‘घर-घर औषधी योजना’ तथा 72वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
♦️ वन विभाग की ओर से औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा के 8 पौधों की किट प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क दी जाती है।
07. हाल ही में राजस्थान के किस जिले के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर को भी अयोध्या की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाएगा ?
Ans :- अजमेर
♦️ उत्तर प्रदेश में अयोध्या की तर्ज पर राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर को भी विकसित करने की दिशा में राजस्थान सरकार कवायद में जुटी है.
♦️ राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के प्रयास से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से अजमेर के ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोंद्धार का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा.
♦️ निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तकनीकी टीम की ओर से ब्रह्मा मंदिर का सर्वे किया जा चुका है. टेंडर आमंत्रित की जा चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा
♦️ हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुष्कर में मेला लगता है। मेला के दौरान ब्रह्मा जी के मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं।
08. हाल ही में राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022 का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
Ans :- डॉ. बी.डी. कल्ला
♦️ 22 जुलाई, 2022 को राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022 का विमोचन किया गया
♦️ राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति का उद्देश्य राजस्थान को सबसे बड़े फिल्म-फ्रेंडली राज्य और फिल्म शूटिंग के लिए गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
♦️ साथ ही प्रदेश को सबसे पसंदीदा फिल्म पर्यटन स्थल बनाना है। यह नीति राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने, उच्च गुणवत्ता वाली राजस्थानी भाषा की फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित और राज्य में फिल्म उद्योग से संबंधित रोजगार के अवसर सृजित करने में सहायक होगी
13 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना के द्बितीय चरण को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है?
Ans :- राजस्थान
♦️ 7 सितंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की प्रमुुख शासन सचिव अर्पणा अरोरा की ओर से इस संबंध में जारी
♦️ राजस्थान के 352 पंचायत समितियों के लगभग 4500 गांवों को इस अभियान में शामिल किया गया है।
♦️ श्रीमती अरोरा ने बताया कि द्वितीय चरण की कार्य अवधि 2 वर्ष रहेगी। इसके प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
♦️ राज्य में वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने हेतु 20 अगस्त, 2019 को राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरुआत हुई थी। प्रथम चरण में 1450 ग्राम पंचायतों में 4029 गाँव शामिल किये गए थे।
02. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की कितनी हवाई पट्टियों के विस्तार व विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 37.75 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की?
Ans :- 10
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की 10 हवाई पट्टियों के विस्तार व विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 37.75 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
♦️ राज्य स्वामित्व वाली हवाई पट्टियों पर रनवे रीकारपेटिंग, कंपाउंड वॉल निर्माण, हवाई पट्टी का नवीनीकरण सहित विभिन्न कार्य होंगे।
03. ‘समाई माता क्षेत्र’ राज्य के किस जिले में स्थित है, जिसे अब इको टूरिज्म के बड़े केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा?
Ans :- बाँसवाड़ा
♦️ इस क्रम में वन विभाग की ओर से बाँसवाड़ा शहर के निकट स्थित समाई माता की पहाड़ी पर पौधारोपण कार्यक्रम में ₹2 करोड़ की। लागत से ‘लव-कुश वाटिका’ विकसित की जा रही हैं।
♦️ इसी प्रकार समाई माता, भण्डारिया हनुमानजी, कलेटिया भैरव, कागदी फॉल, सिंगपुरा, चाचाकोटा को जोड़कर इको टूरिज्म ट्रैक बनाया जाएगा।
04. हाल ही में दुबई में सम्पन्न 10वें ओलम्पियाड कल्चरल एंड परफॉर्मिंग आर्ट में जयपुर की कथक नृत्यांगना तनिष्का श्रीवास्तव ने कौनसा पदक प्राप्त किया है?
Ans :- स्वर्ण पदक
♦️ जयपुर की 12 वर्षीया कत्थक नृत्यांगना तनिष्का श्रीवास्तव ने दुबई में सम्पन्न 10वें ओलम्पियाड कल्चरल एंड परफॉर्मिंग आर्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
♦️ इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे द्वारा किया गया था।
05. हाल ही में प्रदेश का पहला सुव्यवस्थित मोटर मार्केट कहां बनकर तैयार हुआ है?
Ans :- कोटा
♦️ प्रदेश का पहला सुव्यवस्थित मोटर मार्केट कोटा में तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा 21 अगस्त, 2022 को किया गया।
♦️ डीसीएम रोड पर शिवाजी पार्क के पास ‘नगर विकास न्यास’ द्वारा विकसित किए गए प्रदेश के इस पहले सुव्यवस्थित मोटर मार्केट में मोटर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ मिलेंगी।
♦️ यहाँ एक ही स्थान पर पुराने वाहन खरीदने वालों को भी अनेक विकल्प मिलेंगे।
♦️ वर्तमान में इसमें 247 दुकानें निर्मित हैं तथा यहाँ अभी 9 और दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।
06. हाल ही में प्रदेश के माइंस विभाग ने कितने शहरी क्षेत्रों में प्रधान और अप्रधान खनिजों का विपुल भण्डार चिन्हित किए है?
Ans :- 6
♦️ जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में भण्डार क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।
♦️ अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं प्रेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने नगरीय विकास विभाग से समन्वय बनाते हुए इन क्षेत्रों में खनन पट्टे जारी करने की अनुमति के प्रयास किए जा रहे है,
♦️ ताकि इन क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के साथ ही खनन पट्टे जारी करने से आगामी 50 सालों में 2584 करोड़ रुपये का राजस्व संभावित है।
07. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किस जिले में वर्ल्ड क्लास इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया गया है?
Ans :- कोटा, बीकानेर तथा चुरू
♦️ मुख्यमंत्री ने समारोह में कोटा, बीकानेर और चुरू में वर्ल्ड क्लास इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया।
♦️ इनक्यूबेशन सेंटर को सरल शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा संस्थान है जहां पर स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाता है।
♦️ स्टार्टअप्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के बाद इन तीन जिलों में सेंटर स्थापित किए गए हैं।
♦️ इन सेंटर में आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
08. राजस्थान में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल डिफेंस के कितने अधिकारियों को राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा पदक से नवाजा गया?
Ans :- 2
♦️ आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल डिफेंस के दो अधिकारियों को राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा पदक से नवाजा .
♦️ अलवर जिला कलेक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अलवर जितेंद्र कुमार सोनी और उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश प्रसाद रावत को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा पदक दिए जाने की घोषणा की गई है.
♦️ आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी ने झालावाड़, जालोर और नागौर कलेक्टर के पद पर रहते हुए आपदा प्रबंधन व नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं. जिन्हें पूर्व में राष्ट्रपति जीवन रक्षक पदक से भी नवाजा जा चुका है.
14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?
Ans :- राजस्थान
♦️ राजस्थान ने पहली बार सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का जीता खिताब
♦️ पिछली चैंपियनशिप की उपविजेता राजस्थान ने तालमेल भरे खेल और शानदार रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब ♦️ फाइनल में पिछली विजेता सर्विसेज को 37-34 गोल से हराकर जीत लिया।
♦️ राजस्थान से भूषण ने सबसे ज्यादा 11 गोल किए
♦️ रेलवे व चंडीगढ़ ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।
♦️ हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
02. हाल ही में राजस्थान में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारंभ कब से हुआ है ?
Ans :- 12 सितंबर
♦️ राजस्थान में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारंभ 12 सितंबर से हुआ है जो 15 सितंबर तक चलेगा
♦️ खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान में पहली बार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक चार चरणों में आयोजित होने वाले है
♦️ पहले चरण में पंचायत स्तर पर जहां 29 अगस्त से 1 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया, तो वहीं अब ब्लॉक स्तर पर दूसरे चरण में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक खेलों का आयोजन होगा, ♦️ तो वहीं 22 सितंबर से 24 सितंबर तक जिला स्तर पर और 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन होना है.
♦️ ओलंपिक खेलों में इस साल करीब 30 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं छह प्रकार के खेल शामिल है
03. हाल ही में देश में जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए अमृत सरोवर योजना’ को लागू करने में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
Ans :- चौथा
♦️ देश में जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरु की गयी महत्वाकांक्षी ‘अमृत सरोवर योजना’ को लागू करने में चौथा स्थान है
♦️ राजस्थान ने 5097 अमृत सरोवर को चिह्नित कर 898 का काम पूरा कर देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
♦️ उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर आ गया है।
♦️ आंकड़ों के मुताबिक अमृत सरोवरों के निर्माण में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश में 08 हजार से अधिक अमृत सरोवर का निर्माण कर लिया गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
05. हाल ही में 8 अक्टूबर 2022 को वायु सेना दिवस पर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर कितने “लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर रुद्र” वायुसेना में शामिल किए जाएंगे?
Ans :- 10
♦️ वायुसेना ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरी तरह स्वदेश में बने लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर रुद्र की पहली स्क्वॉड्रन को अपने बेड़े में शामिल करने की हरी झंडी दे दी है
♦️ 8 अक्टूबर 2022 को वायु सेना दिवस पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 10 हेलीकॉप्टर मिलने जा रहे हैं. इससे पश्चिमी सीमा में वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा
♦️ भारत में बने हेलिकॉप्टर रुद्र की भारत के सबसे बड़े और ताकतवर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. भारतीय सेना को जून 2022 में इसकी स्क्वाड्रन मिल चुकी है.
06. हाल ही में राजस्थान में कब से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की गई है?
Ans :- 09 सितंबर, 2022
♦️ 09 सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की है।
♦️ इस योजना हेतु राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है।
♦️ इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को आजीविका की दृष्टि से हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
♦️ इस योजना के लिए जॉब कार्ड धारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए पात्र होंगे।
♦️ आपको बता दे कि इस योजना की घोषणा राज्य सरकार द्वारा बजट 2022-23 में की गई थी।
06. हाल ही में राजस्थान माइनर मिनरल कन्सेशन रुल्स 2017 में जरूरी प्रावधान कर क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना कब जारी की गई?
Ans :- 16 अगस्त
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में खनिज क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए घोषणाएं की थी। अब इनके क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 16 अगस्त को एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान माइनर मिनरल कन्सेशन रुल्स 2017 में जरूरी प्रावधान कर दिए।
♦️ इन नियमों के सरलीकरण होने से अब खनन पट्टाधारियों और क्वारी लाइसेंसधारियों को रिन्यूअल में आ रही परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
♦️ वहीं खनन पट्टों और क्वारीलाइसेंस की अवधि अब 31 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2040 भी कर दी गई है। इसके साथ ही खनन पट्टाधारियों को अब मासिक की जगह त्रैमासिक ऑनलाइन रिटर्न भरने की भी सुविधा दे दी गई है। ♦️ साथ ही खनन पट्टों की हस्तांतरण प्रक्रिया का भी सरलीकरण हो गया है
♦️ समय पर मासिक रिटर्न नहीं भरने पर 500 रु. प्रतिदिन का जुर्माना होता था उसे अब 500 रु. प्रतिमाह और अधिकतम 5 हजार रु. किया गया है।
07. हाल ही में राजस्थान लघु उद्योग निगम किस जिले के डबोक हवाई अड्डे पर एयर कार्गो परिसर स्थापित करने जा रहा है?
Ans :- उदयपुर
♦️ राजस्थान लघु उद्योग निगम उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर एयर कार्गो परिसर स्थापित करने जा रहा है।
♦️ इससे उदयपुर और आसपास के व्यापारियों को अब अगले कुछ महीनों में माल के आयात और निर्यात के उद्देश्य से अहमदाबाद या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
♦️ राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान लघु उद्योग निगम ने इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। परियोजना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
08. हाल ही में राज्य में बांसवाड़ा और राजसमंद जिले में मैगनीज के कितने मिलियन टन भण्डार खोजे गए हैं?
Ans :- 20 मिलियन टन
♦️ राजस्थान के रूपाखेड़ा और ताम्बेसरा में मेजर मिनरल मैगनीज खनिज ब्लॉक की नीलामी जल्द की जाएगी.
♦️ वहीं अब रूपाखेड़ा और ताम्बेसरा माइनिंग ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस की ई नीलामी की जा रही है.
♦️ गौरतलब है कि राज्य में बांसवाड़ा और राजसमंद जिले में मैगनीज के 20 मिलियन टन भण्डार खोजे गए हैं. एक मोटे अनुमान के अनुसार बांसवाड़ा के कालाखूंटा, ताम्बेसरा, रूपाखेड़ा, नवागांव में करीब 17 मिलियन टन संभावित भण्डार है,वहीं राजसमंद के देलवाड़ा तहसील के नेगडिया में 2.16 मिलियन टन भण्डार होने का अनुमान है.
♦️ राज्य के खनन विभाग से 16 अगस्त को मैगनीज के इन दोनों ब्लॉकों की ई नीलामी की निविदा जारी की जाएगी. इसके साथ ही राजसमंद जिले के नेगडिया ब्लॉक में खनन पट्टे की ई नीलामी 8 सितंबर को की जाएगी
♦️ मैगनीज खनिज का उपयोग उर्वरकों, कांच में रंग देने में उपयोग, बैटरी, कलर पेंट, दवा उद्योग आदि में भी किया जाता है
Download September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi
Day to Day National Current Affairs In Hindi
- 01 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 05 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 06 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 13 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF