22-30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi । Rajasthan Current Affairs PDF 2022
22-30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए 22-30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । 22-30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में जयपुर में 24 सितंबर से आयोजित होने वाले राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे प्रदान किया जाएगा?
Ans :- संजय मिश्रा
♦ राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण 24 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
♦ इस फेस्टिवल का सबसे विशेष आकर्षण होता है इसका लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, जो फिल्म इंडस्ट्री की किसी हस्ती को दिया जाता है। अभिनेता संजय मिश्रा को दिया जाएगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
♦ अभिनेता संजय मिश्रा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। इनमें कांची, भूलभुलैया-2, ऑल द बेस्ट, खिलाड़ी 786,गोलमाल,गोलमाल-3,टोटल धमाल और बादशाहो कुछ प्रमुख फिल्में हैं।
♦ संजय ने राजस्थानी फिल्म टर्टल में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसकी शूटिंग राजस्थान में की गई थी। राजस्थान के एक गांव में उत्पन्न हुए जल संकट की वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म को 66वें नेशनल फिल्म अवाड्र्स 2019 में बेस्ट राजस्थानी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
02. हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बीकानेर की बेटियों को ‘डॉटर ऑफ बीकानेर’ सम्मान से कब सम्मानित किया जाएगा?
Ans :- 25 सितम्बर
♦ नेशनल डॉटर्स डे पर बीकानेर पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बीकानेर की बेटियों को ‘डॉटर ऑफ बीकानेर’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
♦ 25 सितम्बर को शहर की होनहार बेटियों को बीकानेर पुलिस एवं मरूशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में ‘डॉटर ऑफ बीकानेर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
03. हाल ही में तीन दिवसीय कोटड़ा ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जा रहा है?
Ans :- उदयपुर
♦ देश-दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन सिटी के रूप में शुमार लेकसिटी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने और जनजाति कला संस्कृति से रूबरू कराते हुए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर 27 सितंबर, 2022 से पहला तीन दिवसीय कोटड़ा ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
♦ विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर 27 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले भव्य कोटड़ा महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण पर्यटन को विश्व पटल तक ले जाने के उद्देश्य से
इसका आयोजन किया जाएगा
♦ इसके लिए न सिर्फ स्थानीय लोक कलाकार, बल्कि छह अन्य राज्यों से विशेष कलाकारों के दलों को यहाँ बुलाया जा रहा है. साथ ही राजस्थान (Rajasthan) राज्य के भी विभिन्न जिलों से आने वाले कलाकारों के दल यहाँ परफोर्म कर पर्यटकों को आकर्षित करेंगे.
04. हाल ही में राजस्थान के पूर्ण रूप से विकलांग व्यक्तियों को हर महीने सरकार द्वारा कितने रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा?
Ans :- 1,000 रुपए
♦ राजस्थान सरकार ने यह तय किया है कि वो राज्य के पूर्ण रूप से विकलांग व्यक्तियों को हर महीने 1,000 रुपए का आर्थिक सहयोग देंगे।
♦ यह सहयोग विकलांग व्यक्तियों को पहले से मिल रहे आर्थिक सहयोग से अलग दिया जाएगा।
♦ यानी जिन पात्र विकलांग व्यक्तियों को पहले से राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा था उन्हें वो राशि मिलती रहेगी। उसके साथ-साथ यह 1,000 रुपए उन्हें दिया जाएगा जो पूर्ण रूप से विकलांग हैं।
♦ राजस्थान में अभी 750 रुपए से लेकर 1,250 रुपए तक की आर्थिक सहयोग इन विकलांग व्यक्तियों को दी जाती है।
♦ राज्य में अभी कुल 21,717 लोग ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से विकलांग हैं और इन्हें राज्य सरकार की ओर से पेंशन भी दी जाती है।
05. हाल ही में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है?
Ans :- डूंगरराम गेदर
♦ राजस्थान सरकार ने श्री डूंगरराम गेदर को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
♦ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि श्री गेदर को पूर्व में बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया था।
06. राजस्थान में किस जिले के अभियान अभियान सिलिकोसिस केयर को 24 वें नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया?
Ans :- नागौर
♦ नागौर के अभियान सिलिकोसिस केयर को ‘एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन’ केटेगरी में 24 वें नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया।
♦ यह अवार्ड केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. रामाराव तथा प्रशासनिक सुधार के केन्द्रीय सचिव वी श्रीनिवास ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व उनकी टीम को हैदराबाद में आयोजित 24 वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रदान किया
07. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना शुरू हुई है?
Ans :- राजस्थान
♦ राजस्थान सरकार ने आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के विद्यार्थियों की मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
♦ योजना के तहत कक्षा दस एवं 12वीं संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए नकद मय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
♦ राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा दस एवं 12वीं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हों वो योजना में पात्र होंगे।
♦ निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। विद्यार्थियों से शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा
08. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर का राजस्थान हेरिटेज संग्रहालय कहाँ बनाया जाएगा?
Ans :- जयपुर
♦ जयपुर के जलेब चौक स्थित एसएमएस टाउन हॉल, पुराने विधानसभा भवन में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ‘राजस्थान हेरिटेज संग्रहालय‘ बनाया जाएगा?
♦ आधुनिक समय में बन रहा यह संग्रहालय आधुनिकतम तकनीकों से लैस होगा
♦ राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र की क्षेत्रीयता, चित्रकला, स्कल्पचर, स्मारकों, कला, संस्कृति, रहन-सहन, खानपान आदि की विशेषताओं को समाहित करने वाला बनेगा
23 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में राजस्थान स्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन कब किया गया है?
Ans :- 14 सितंबर, 2022
♦️ 14 सितंबर, 2022 को राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की पहल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ESC) और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) द्वारा राजस्थान स्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
♦️ कार्यक्रम में लगभग 150 स्टार्टअप, उद्यमी एवं ESC, STPI के गण्यमान्य व्यक्ति और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल हुए।
♦️ इस सम्मेलन का उद्देश्य स्टार्टअप समिट्स – बिल्डिंग द नेक्स्ट यूनिकॉर्न के लिये मंच तैयार करना और यह सुनिश्चित करना है कि तकनीकी स्टार्टअप, उद्यमी और सरकारी विभाग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया द्वारा की गई इस पहल से अवगत हों।
♦️ सम्मेलन के दौरान चुने गए 48 इनोवेटिव टेक स्टार्टअप्स में से मौजूद स्टार्टअप ने अपने जूरी सदस्यों के समक्ष राज्य स्तर पर शॉर्टलिस्ट किये जाने के लिये प्रतिस्पर्धा की, जिसमें टॉप 5 स्टार्टअप्स को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
02. हाल ही में जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब में जयपुर ओपन 2022 का आयोजन कब किया गया है?
Ans :- 14 से 17 सितंबर
♦️ पर्यटन विभाग, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और रामबाग गोल्फ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) द्वारा 14 से 17 सितंबर तक जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब में जयपुर ओपन 2022 का आयोजन किया गया।
♦️ पर्यटन विभाग इस टूर्नामेंट का प्रेजेंटिंग पार्टनर है।
पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है है।
♦️ इसी क्रम में एडवेंचर टूरिज्म और स्पोर्ट्स टूरिज्म के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि राज्य में गोल्फ पर्यटन की भी अपार संभावनाएं मौजूद है। इसी क्रम में जयपुर ओपन 2022 राजस्थान का आयोजन किया जा रहा
03. हाल ही में किस जिले के लाख कला के शिल्पकार शादाब अहमद को वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के खिताब से नवाजा गया है?
Ans :- जयपुर
♦️ लाख कला को सहेजने वाले जयपुर के लाख कला के साधक व शिल्पकार शादाब अहमद को वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के खिताब से नवाजा गया है।
♦️ दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स मीट में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया।
♦️ इसमें भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया, नेपाल, वियतनाम सहित 7 देशों के 100 लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर यह खिताब दिया गया है।
04. हाल ही में आईआईएम उदयपुर ने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट- 2022 की वैश्विक रैंकिंग में कौनसी रैंक हासिल की है?
Ans :- 81वीं
♦️ आईआईएम उदयपुर ने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट- 2022 की वैश्विक रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल की है।
♦️ सूची में मैनेजमेंट एजुकेशन की टॉप ग्लोबल कॉलेज, टॉप-100 में 4 आईआईएम शामिल हैं।
05. हाल ही में देश में महिला जवानों का यह पहला ऊंट जत्था बीएसएफ में कहाँ प्रशिक्षित किया गया है।
Ans :- बीकानेर
♦️ बीएसएफ में सीमा सुरक्षा के लिए पुरुष जवान ही ऊंटाें पर पेट्राेलिंग और हैरतअंगेज करतब करते आए हैं। अब महिला जवान भी ऊंटाें पर पेट्राेलिंग कर सकेंगी।
♦️ बीकानेर सेक्टर में पहली खेप में 15 महिला जवानों काे इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है।
♦️ देश में महिला जवानों का यह पहला ऊंट जत्था है। जत्थे की लाॅन्चिंग 25 सितंबर काे खाजूवाला में प्रस्तावित बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में की गई। जत्था गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर परेड में भी शामिल हाेगा।
06. हाल ही में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में वर्ष 2022-23 के बजट में स्कूटियों की संख्या 2000 से बढ़ाकर कितनी की गई है?
Ans :- 5000
♦️ मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना योजना की शुरुआत 2021 से वर्ष 2022-23 के बजट में स्कूटियों की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 की गई है
♦️ उक्त बजट घोषणा हेतु चलने-फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत है अथवा रोजगार करने वाले युवा है, को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क स्कूटी पैट्रोल अथवा इलैक्ट्रिक आवेदक की आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाये जाने हेतु योजना।
♦️ राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के 50% शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों के हित में दिव्यांग स्कूटी योजना राजस्थान की शुरुआत की थी।
♦️ इस वर्ष इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई
07. हाल ही में राजस्थान अविनियमित निक्षेप स्कीम पांबदी नियम, 2022 की अधिसूचना किसने जारी की है?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहम निर्णय लेते हुए राजस्थान अविनियमित निक्षेप स्कीम पांबदी नियम, 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है।
♦️ सरकार के इस निर्णय से धोखाधड़ी करने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को- आॅपरेटिव सोसायटियों पर अंकुश लगेगा।
♦️ सीएम गहलोत ने राज्य के जमा कर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
♦️ साल 2021 में मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए 5 सदस्य विजिलेंस समिति का भी गठन किया था
♦️ यह कमेटी वर्ष में 2 बार इन क्रेडिट सोसायटियों की एवं उनकी बुक ऑफ अकाउंट का निरीक्षण करवाया जाना भी जांच सुनिश्चित करती है।
♦️ राजस्थान में सोसायटियों की धोखाधड़ी से 2 लाख से ज्यादा निवेशकों के पैसे डूब गए है।
♦️ निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। विद्यार्थियों से शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा
08. राजस्थान में वाइल्ड-लाइफ सर्विलांस परियोजना के विस्तार हेतु वर्ष 2022-23 के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की गई है?
Ans :- 15.30 करोड़ रुपये
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाइल्ड-लाइफ सर्विलांस परियोजना के विस्तार हेतु वर्ष 2022-23 के लिए 15.30 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।
♦️ वन्यजीवों के संरक्षण तथा उनके संवर्धन के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।
♦️ इससे परियोजना के उचित क्रियान्वयन के साथ ही वन्यजीवों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित होगी
Update Soon…
24 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय एमएमए प्रतियोगिता में झुंझुनू की निकिता चौधरी ने कौनसा पदक जीता है?
Ans :- स्वर्ण पदक
♦️ झुंझुनू चिड़ावा की बेटी ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया. गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय एमएमए प्रतियोगिता में निकिता चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया.
♦️ राजस्थान एमएमए अध्यक्ष छोटू राम दहिया और भारत एमएमए सचिव प्रसाद गायतोंडे ने निकिता चौधरी को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
♦️ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पुणे में 25 व 26 सितंबर को होगी बता दें कि पुणे में 25 और 26 सितंबर को पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें निकिता राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
02. हाल ही में राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2022 ध्वनिमत से कब पारित हुआ है?
Ans :- 22 सितंबर
♦️ राजस्थान विधानसभा ने 22 सितम्बर को राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित कर दिया।
♦️ इसके तहत किसी फर्म द्वारा छह महीने तक रिटर्न नहीं भरने पर पंजीयन रद्द नहीं होगा तथा क्रेडिट नोट जारी करने की व्यवस्था भी शुरू होगी।
♦️ शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने प्रभारी मंत्री की ओर से विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया। विधेयक पर हुई चर्चा के बाद जवाब में कल्ला ने बताया कि विधेयक में व्यवाहरियों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
♦️ उन्होंने बताया कि विधेयक में इनपुट क्रेडिट टैक्स में सुधार किया गया है। व्यवहारी द्वारा इनपुट क्रेडिट टैक्स के गलत दावे प्रस्तुत करने पर क्रेडिट टैक्स का उपयोग करने के बाद अब ब्याज देय होगा। साथ ही, क्रेडिट नोट जारी करने की व्यवस्था को विधेयक में शामिल किया गया है।
♦️ विधेयक में यह प्रावधान भी शामिल किया है कि छह महीने तक रिटर्न नहीं भरने पर पंजीयन को रद्द नहीं किया जाएगा
03. हाल ही में देश का पहला राज्य कौनसा होगा जहां पर राइट टू हेल्थ कानून लागू किया जा रहा है?
Ans :- राजस्थान
♦️ राजस्थान देश का पहला राज्य होगा जहां पर राइट टू हेल्थ लागू किया जा रहा है. राजस्थान सरकार ने इसके लिए एक मसौदा तैयार किया है. प्रदेश की गहलोत सरकार का ”राइट टू हेल्थ” बिल बनकर तैयार हो चुका है.
♦️ बिल के लागू होते ही मरीजों को स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा. प्रदेश सरकार अब आम लोगों को शिक्षा के अधिकार के बाद स्वास्थ्य का अधिकार भी देने जा रही है,
♦️ इसके लिए विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल को रखा जाएगा. जिस पर चर्चा के बाद इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा. बिल के पारित होने के बाद उसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही प्रदेश में आम लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार मिल सकेगा.
♦️ स्वास्थ्य का अधिकार मिलने से समस्या का 30 दिन के भीतर निस्तारण किया जा सकेगा.
04. हाल ही में वर्ष 2022 में कुल कितने उद्योग रत्न पुरस्कार प्रदान किए गए थे?
Ans :- 29
♦️ राजस्थान MSME नीति-2022 की लॉन्चिंग के मौके पर 17 सितम्बर को 29 निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 13 उद्यमियों को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
♦️ साथ ही निर्यात में MSME के योगदान को बढ़ाने के लिए राजस्थान एमएसएमई नीति-2022 जारी की गई है.
♦️ इस नीति में 10 हजार करोड़ के संचयी निवेश और एक लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ 20000 नई MSME इकाइयां स्थापित करने की परिकल्पना की गई है.
♦️ MSME नीति को राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने लॉन्च किया.
05. हाल ही में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022 के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के लिए कितने करोड़ का प्रावधान किया गया है।
Ans :- 1200 करोड़
♦️ राजस्थान में चिंरजीवी परिवारों की 1.35 करोड़ महिला मुखिया को स्मार्टफोन तीन साल में मिल सकेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
♦️ इस राशि से करीब 30 लाख महिलाओं को ही स्मार्टफोन मिल सकेगा। शेष महिलाओं को अगले दो साल में फोन वितरित किया जाएगा।
♦️ कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और पात्र परिवारों को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिहाज से इस परियोजना के तहत 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट-फोन तीन साल के डाटा के साथ वितरित किए जाएंगे।
♦️ इसकी निविदा जारी की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित राशि 12 हजार करोड़ है।
♦️ इस साल 30 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की शुरूआत अक्टूबर महीने से की जाएगी। शेष महिलाओं को अगले दो साल में स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा
06. हाल ही में DRDO ने राजस्थान में कहां पर पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का परीक्षण किया?
Ans :- पोखरण
♦️ 24 अगस्त 2022 को DRDO ने राजस्थान में जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज में पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का परीक्षण किया।
♦️ पिनाका रॉकेट को DRDO द्वारा विकसित किया गया है। हालांकि, वे निजी क्षेत्र की फर्म द्वारा उत्पादित किए गए हैं।
♦️ पिनाका एक आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम है जो उच्च परिशुद्धता के साथ 75 किलोमीटर की सीमा तक दुश्मन के इलाके में हमला करने में सक्षम है।
07. राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (RIAL) को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अंतर्गत स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किसने किया है?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (RIAL) को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अंतर्गत स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया
♦️ प्रदेश में उद्योग स्थापना की सम्भावनाओं में बढोतरी होगी
♦️ राज्य में उन्नत तकनीक युक्त युवा शक्ति उपलब्ध होगी
08. राजस्थान में खेलों का माहौल बनाने व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन की घोषणा किसने की है?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त को जोधपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 के उद्घाटन के अवसर पर राज्य में खेलों का माहौल बनाने व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन की घोषणा की.
♦️ उन्होंने ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति रूचि बनाए रखने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों को हर वर्ष आयोजित करने का भी ऐलान किया.
♦️ राजस्थान में खेलों के महाकुंभ के रूप में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को पहली बार आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 का राज्यस्तरीय शुभारंभ जोधपुर से हुआ
25 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ALS 50 ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया है?
Ans :- जैसलमेर
♦️ जैसलमेर जिले में ALS 50 ड्रोन सिस्टम का परीक्षण 22 सितम्बर को किया गया.
♦️ जानकारी के अनुसार टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड की ओर से इस एएलएस 50 का पहली बार जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण किया गया.
♦️ परीक्षण में इसके हमला करने की क्षमता को परखा गया. ALS 50 नाम के इस ड्रोन सिस्टम ने परीक्षण के दौरान जमीन पर सटीक निशाना लगाकर अपनी क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.
♦️ ALS 50 ड्रोन सिस्टम को टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड की ओर से स्वदेशी तकनीक के साथ विकसित किया है. इसके साथ ही यह ALS 50 ड्रोन काफी लंबी दूरी तक उड़ान भरने के साथ ही दुश्मन के ठिकानों को ढूंढकर उनपर फायर कर नेस्तनाबूद करने में सक्षम है.
♦️ इसका प्रयोग संकरी घाटियों, पहाड़ों, जंगलों जैसी सीमित जगहों पर आसानी से किया जा सकता है.
02. हाल ही में अमेज़ॅन राजस्थान में 420 मेगावाट (मेगावाट) की संयुक्त क्षमता के साथ कितने सौर फार्म स्थापित करेगा।
Ans :- 03
♦️ अमेज़ॅन ने 21 सितम्बर को घोषणा की कि वह राजस्थान में 420 मेगावाट (मेगावाट) की संयुक्त क्षमता के साथ 03 सौर फार्म स्थापित करेगा। यह पहली बार होगा जब ई-कॉमर्स प्रमुख भारत में सोलर फार्म स्थापित कर रहा है।♦️ इनमें रीन्यू पावर द्वारा विकसित की जाने वाली 210 मेगावाट की परियोजना, एएमपी एनर्जी इंडिया द्वारा विकसित की जाने वाली 100 मेगावाट की परियोजना और ब्रुकफील्ड अक्षय भागीदारों द्वारा विकसित की जाने वाली 110 मेगावाट की परियोजना शामिल होगी, जिसके लिए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) होंगे। हस्ताक्षर किए गए हैं,
♦️ इसके अलावा, अमेज़ॅन 23 नई सौर रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित करेगा – अतिरिक्त 4.09 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता के साथ – भारत के 14 शहरों में। इससे देश में इसकी कुल सौर रूफटॉप परियोजनाओं की संख्या बढ़कर 41 हो जाएगी, जिसमें 19.7 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता होगी।
03. हाल ही में राजस्थान के कितने जिलों में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अथॉरिटी बनाई जाएगी?
Ans :- 33
♦️ राजस्थान के सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अथॉरिटी बनाई जाएगी। स्टेट हेल्थ अथॉरिटी बनने की तारीख से 1 महीने के अंदर डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अथॉरिटी की ऑटोनॉमस बॉडी बनाई जाएगी। इसमें जिला कलेक्टर पदेन अध्यक्ष होगा।
♦️ राजस्थान में स्टेट हेल्थ भी अथॉरिटी बनेगी। जिसमें जॉइंट सेक्रेटरी या उससे ऊपर रैंक का आईएएस अधिकारी अध्यक्ष होगा। हेल्थ डायरेक्टर मेंबर सेक्रेटरी होंगे।
♦️ जबकि मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर, राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के जॉइंट सीईओ, आयुर्वेद डायरेक्टर, होम्योपैथी डायरेक्टर, यूनानी डायरेक्टर पदेन सदस्य होंगे। सरकार की ओर से नॉमिनेटेड दो लोग जिन्हें पब्लिक हेल्थ और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की नॉलेज हो, वह मेंबर होंगे।
♦️ पदेन सदस्य के अलावा सभी मेंबर्स की नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। 6 महीने में कम से कम एक बार हेल्थ अथॉरिटी की बैठक होगी। साल में 2 बार बैठक करनी होगी।
04. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना हेतु कितने करोड़ रूपये के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की गई?
Ans :- 69 करोड़ 58 लाख रूपए
♦️ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना की सेन्ट्रल ट्रांसफर मैन पाइप लाइन के पुनर्गठन कार्यों के लिए 69 करोड़ 58 लाख रूपए की निविदा स्वीकृत कर दी है।
♦️ योजना के कार्यादेश इसी माह जारी कर एक वर्ष में कार्य पूरे किए जाएंगे।
♦️ जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र एवं टेल एण्ड के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण जल्द होगा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, ब्रह्मपुरी एवं न्यू फिल्टर हाउस जैसे टेल एण्ड के क्षेत्रों में पर्याप्त दबाव से बीसलपुर के पानी की आपूर्ति भी हो सकेगी।
♦️ अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई
05. हाल ही में राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कब से हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी अभियान का संचालन किया जाएगा?
Ans :- 26 सितम्बर
♦️ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 26 सितम्बर से हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी अभियान का संचालन किया जाएगा। अभियान में एंटीलार्वा, सर्वे, सैम्पलिंग और अन्य जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
♦️ अभियान 26 सितम्बर से प्रारंभ होकर आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा।
♦️ इस अभियान के अंतर्गत विभागीय टीमों द्वारा नियमित सर्वे, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा व लार्वा प्रदर्शन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
♦️ आमजन को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा।
06. हाल ही में देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला कनिका टेकरीवाल का संबंध राजस्थान के किस जिले से हैं?
Ans :- झुंझुनूं
♦️ देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला कनिका टेकरीवाल झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के बड़ागांव की रहने वाली है।
♦️ कनिका की खुद की कम्पनी है जेट सेट गो। वह इस कम्पनी की सीईओ व फाउंडर हैं। यह कंपनी प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर्स लोगों को किराए पर मुहैया कराती है।
♦️ कनिका टेकरीवाल देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला हैं। महज 33 साल की उम्र में वह 420 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक बन गई है।
♦️ हाल ही में कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 में उन्हें शामिल किया गया है,
07. हाल ही में जारी पर्यटन की दृष्टि से विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया गया है?
Ans :- जयपुर & उदयपुर
♦️ अन्तर्राष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ट्रेवल प्लस लेजर ने विश्व के बेस्ट शहरों की सूची जारी की है। इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के दो शहरों को शामिल किया गया है।
♦️ इनमें राजस्थान के जयपुर को 8 वां और उदयपुर को 10 वां स्थान मिला है।
♦️ इस सूची में प्रथम स्थान पर ओक्साका, मेक्सिको, रहा है।
♦️ ट्रेवल प्लस लेजर मैग्जीन की ओर से एशिया के टॉप 15 बेहतरीन शहरों की सूची भी जारी की गई है। टॉप शहरों की सूची में जयपुर को तीसरा और उदयपुर को पांचवां स्थान मिला है।
08. हाल ही में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान के किस जिले में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया जा रहा है?
Ans :- जयपुर
♦️ जयपुर में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जल्द जनता को सुपुर्द किया जाएगा
♦️ जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में 130 करोड रुपए की लागत से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया जा रहा है
♦️ इसमें कनवेंशन हॉल, 750 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट आदि उपलब्ध होंगे। राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर करवाया जा रहा है।
♦️ सेंटर के निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों – जोधपुर, जैसलमेर एवं राजस्थान के अन्य जिलों के विशेष पत्थरों से करवाया जा रहा है।
♦️ 29 जुलाई, 2022 को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने जयपुर में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सेंटर का काम नवंबर तक पूरा करने के लिये निर्देश दिये।
26 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के युवाओं और बेरोजगार को बिना ब्याज के ऋण मुहैया कराने के लिए राजस्थान में कौनसा पोर्टल शुरू हुआ है?
Ans :- अनुजा पोर्टल
♦️ अनुजा निगम की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के युवाओं और बेरोजगार को बिना ब्याज के ऋण मुहैया कराने के लिए अनुजा पोर्टल की शुरूआत हो गई है.
♦️ 23 सितम्बर को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने नेहरू सहकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत रूप से अनुजा पोर्टल का शुभारंभ किया
♦️ अनुजा निगम पिछड़ा वर्ग ऋण योजना जिसमें गरीब और कमजोर परिवारों के लिए आर्थिक और विकासात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनुजा निगम की ओर से ऋण दिया जाता है.
♦️ ऋण देने की इस प्रक्रिया पर कई बाद भेदभाव के आरोप लगते हैं लेकिन अब पोर्टल की शुरूआत होने के बाद ऋण देने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी.
👉 पोर्टल की शुरुआत – वित्तीय वर्ष 2022-23
02. हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान से किसे NSS अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया?
Ans :-डॉ. सरोज मीना
♦️ भरतपुर जिले के भुसावर की बेटी डॉ. सरोज मीना को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा एनएसएस अवार्ड (NSS Award) से सम्मानित किया गया।
♦️ दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में डॉ सरोज मीणा ने यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से प्राप्त किया।
♦️ भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड की घोषणा की गई थी जिसमें देशभर के 10 लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है
♦️ डॉ. सरोज मीणा ने सरकार की हर जन कल्याणकारी योजना को आमजन के समक्ष रखते हुए जागरूक किया
♦️ वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर का राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
03. हाल ही में अनुराग कला केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला निर्मोही नाट्य सम्मान इस बार राजस्थान में किसे अर्पित किया जाएगा।
Ans :- रमेश बोहरा
♦️ अनुराग कला केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला निर्मोही नाट्य सम्मान इस बार प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश बोहरा को अर्पित किया जाएगा।
♦️ अनुराग कला केंद्र के सचिव कमल अनुरागी ने बताया कि बोहरा को सम्मान स्वरूप इक्कीस हजार रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
♦️ प्रख्यात रंगकर्मी स्व. निर्मोही व्यास द्वारा वर्ष 1957 में अनुराग कला केंद्र की स्थापना की गई। निर्मोही व्यास द्वारा हिंदी के 56 और राजस्थानी के 50 नाटकों का सृजन किया गया। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष यह सम्मान अर्पित किया जाता है।
♦️ बीकानेर में जन्में रमेश बोहरा ने स्कूल समय से ही नाटकों में रुचि दिखाई। बोहरा आजतक 150 नाटकों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं
04. हाल ही में राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियाँ और पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2022 को सदन में किसने पेश किया था?
Ans :- शांति कुमार धारीवाल
♦️ 20 सितंबर, 2022 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियाँ और पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
♦️ संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक पेश किया।
♦️ इस संशोधित विधेयक के अनुसार राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियाँ और पेंशन) अधिनियम 1956 धारा 4-घ में नई उप-धारा (2) जोड़ी गई है।
♦️ इस संशोधन के बाद राजस्थान के पूर्व सदस्य रेल, विमान, जहाज या स्टीमर में किसी भी श्रेणी में विदेश
यात्रा के लिए वास्तविक किराए की प्रतिपूर्ति प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन ऐसी यात्रा के लिए विधानसभा अध्यक्ष से
अनुमोदन आवश्यक होगा।
♦️ पहले यह सुविधा केवल भारत के क्षेत्र में यात्रा के लिए उपलब्ध थी।
♦️ इससे पहले, सदस्यों द्वारा विधेयक को प्रचारित करने के प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से खारिज कर दिया था।
05. राजस्थान में मिशन तहसील 392′ कार्यक्रम कब से तहसील स्तर पर शुरू किया जायेगा.?
Ans :-27 सितंबर
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम 27 सितंबर से तहसील स्तर पर शुरू
किया जायेगा.
♦️ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत बीकानेर संभाग की नोखा तहसील से की जाएगी।
♦️ कार्यक्रम प्रदेश के 7 संभागों की कुल 392 तहसीलों में आयोजित होगा।
♦️ यह कार्यक्रम प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील में विशेष योग्यता आयुक्त द्वारा ‘मिशन तहसील 392’ के तहत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से विशेष रूप से विकलांग भाइयों और बहनों को उनकी समस्याओं को हल करने और लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।
♦️ उन्होंने बताया कि सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विशेष योग्यता प्रमाण पत्र, उपकरण वितरण, चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना आदि सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से विशेष रूप से विकलांग लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
06. हाल ही में राजस्थान में पर्यटन कोष में वर्ष 2022-23 में कितने करोड़ रुपये आवंटित किए?
Ans :-1000 करोड़ रुपये
♦️ राजस्थान में पर्यटन कोष में वर्ष 2022-23 में 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए
♦️ 600 करोड़ रुपये पर्यटन की आधारभूत संरचना को बढ़ाने के लिए आवंटित
♦️ 400 करोड़ रुपये राज्य को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए ब्रांडिंग सहित मीडिया प्लानिंग के लिए आवंटित
♦️ पर्यटन मंत्री – विश्वेंद्र सिंह
07. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व का उद्घाटन कब को किया गया है?
Ans :- 22 मई
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (22 मई) को किया गया है
♦️ यह देश का पहला ऐसा रिजर्व होगा, जहां एक साथ चार सफारी होंगी. उद्घाटन के बाद सफारी लोगों के लिए शुरू हो जाएगी
♦️ झालाना के बाद जयपुर का दूसरा लेपर्ड रिजर्व होगा।
♦️ राजधानी जयपुर पहला शहर होगा जहां दो लेपर्ड सफारी संचालित होगी. इससे पहले यहां हाथी सफारी भी जारी है.
♦️ जयपुर में हाथी सफ़ारी (1) , टाइगर सफारी (1) और लेपर्ड सफ़ारी (2) की कुल 4 साइट्स होगी।
08. बांसवाड़ा जिले के किसानों को सिंचाई परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कितने करोड़ रुपये के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है?
Ans :- 2629 करोड़
♦️ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले के किसानों को सिंचाई के लिए 2629 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनुमोदन किया है
♦️ माही परियोजना से अपर हाई लेवल नहर के लिए 2500 करोड़ रुपये स्वीकृत
♦️ परियोजना में 121 अतिरिक्त गांवों को कमाण्ड क्षेत्र में किया सम्मिलित
♦️ बांसवाड़ा में 338 गांवों के 41903 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध व 105 कि.मी. लम्बी नहर का होगा निर्माण
♦️ हरिदेव जोशी नहर तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए 129.19 करोड़ रुपये स्वीकृत
27 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
27 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (आरएफएफ) का 10वां संस्करण 24 सितंबर को कहाँ आयोजित किया गया ?
Ans :- जयपुर
♦️ राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (आरएफएफ) का 10वां संस्करण 24 सितंबर को मान पैलेस में आयोजित किया गया। ♦️ इसकी अवॉर्ड सेरेमनी को फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता तुषार कपूर व फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा द्वारा होस्ट किया गया
♦️ इवेंट में 2 कैटेगरीज में अवार्ड दिए गए, पहला राजस्थानी भाषा की फिल्में दूसरी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में शामिल है। टोटल 24 अवार्ड दिए जाएंगे जिसमें 12 राजस्थानी फिल्मों को वहीं 12 अवार्ड दूसरे राज्यों जैसे तमिल, कन्नड, जैसी फिल्मों को दिए
♦️ अभिनेता संजय मिश्रा को दिया गया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (संजय मिश्रा ने राजस्थानी फिल्म टर्टल में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसकी शूटिंग राजस्थान में हुई थी)
♦️ राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी फिल्मों के साथ-साथ देश की विविधता वाली संस्कृति को बढ़ावा देना है।
02. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान महिला निधि’ की स्थापना हेतु कितने करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को मंजूरी दी गई है?
Ans :- 25 करोड़ रुपये
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय प्रबंधन के लिए ‘राजस्थान महिला निधि’ की स्थापना के वास्ते 25 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दे दी है।
♦️ 2022-23 के बजट में महिला निधि की स्थापना के लिए आगामी दौ वर्षों में 50 करोड़ रुपये का अंशदान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की अनुपालना में यह वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
♦️ गौरतलब है कि गहलोत ने 26 अगस्त 2022 को ‘महिला समानता दिवस’ के अवसर पर महिला निधि की शुरुआत की थी।
♦️ महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों, स्वरोजगार और आय अर्जन गतिविधियों के लिए आसानी से पर्याप्त ऋण उपलब्ध हो सकेगा, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।
♦️ ‘राजस्थान महिला निधि’ का गठन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के माध्यम से किया गया है। राजस्थान उत्तर भारत का पहला राज्य है, जहां महिला निधि की स्थापना की गई है।
♦️ इस योजना के तहत 40 हजार रुपये तक का ऋण 48 घंटे, जबकि 40 हजार रुपये से अधिक का ऋण 15 कार्य दिवस में आवेदित सदस्यों के समूह के बैंक खाते में जमा हो जाएगा।
03. हाल ही में राजस्थान में अतंरराष्ट्रीय ग्रांडमास्टर्स ओपन शतंरज प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक कहाँ किया जाएगा?
Ans :-बीकानेर
♦️ राजस्थान के बीकानेर में पहली बार अतंरराष्ट्रीय ग्रांडमास्टर्स ओपन शतंरज प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक किया जाएगा
♦️ प्रतियोगिता में करीब 15 देशों के 300 खिलाड़ी भाग लेगें।
♦️ भारत की और से पूर्व विश्व जूनियर एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त राजस्थान के अभिजीत गुप्ता को प्रथम वरीयता प्रदान की गई है।
♦️ प्रतियोगिता में 30 लाख रुपये के ईनाम दिये जायेगें।प्रतियोगिता दो चरणों में खेली जायेगी।
04. राजस्थान के जयपुर में 3 दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन कब से किया जाएगा।
Ans :- 02 अक्टूबर
♦️ लघु उद्योग भारती महिला इकाई संगठन की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा।
♦️ लघु उद्योग भारती महिला इकाई संगठन की अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हस्तशिल्प किया जाएगा।
♦️ प्रदर्शनी में राजस्थान समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला अपने उत्पादों को शोकेस करेंगी। प्रदेश में इस प्रदर्शनी को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
♦️ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 सितंबर को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया जाएगा
05. अक्षय ऊर्जा से ग्रीन हाईड्रोजन बनाने की प्रक्रिया को समझने के लिए भारत सरकार का एक दल जर्मनी जाएगा, जिसमें राजस्थान से कौन जाएंगे?
Ans :- टी. रविकांत
♦️ देश में अक्षय ऊर्जा से ग्रीन हाईड्रोजन बनाने की प्रक्रिया को समझने के लिए भारत सरकार का एक दल अगले सप्ताह जर्मनी जाएगा।
♦️ इस दल में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष टी. रविकांत भी हैं।
♦️ यह दल 5 दिन का प्रशिक्षण लेकर लौटेगा। इसमें केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ गुजरात, केरल और मध्यप्रदेश से भी एक-एक अधिकारी है।
♦️ देश में कई राज्यों में अक्षय ऊर्जा से ड्रीम हाईड्रोजन बनाने की अपार संभावनाएं हैं। हाईड्रोजन को सभी उद्योगों में प्रयोग लिया जाता है। फिलहाल यह कोयला और बिजली से बनाया जाता है, जो काफी महंगा है।
♦️ ग्रीन हाईड्रोजन एक तरह की स्वच्छ ऊर्जा है, जो रीन्युबल एनर्जी जैसी सोलर पावर का इस्तेमाल कर पानी को हाईड्रोजन और ऑक्सीजन में बांटने से पैदा होती है।
♦️ भारत ने इस साल फरवरी में नेशनल हाईड्रोजन मिशन का ऐलान किया था। इसके तहत भारत को 2030 तक हर साल पचास लाख टन ग्रीन हाईड्रोजन बनाने में सक्षम बनाना है
06. राजस्थान से संबंधित किस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है?
Ans :- संजय अरोड़ा
♦️ भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह मूल रूप से राजस्थान से जयपुर के रहने वाले हैं और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
♦️ वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) के पद पर तैनात हैं. इसके पहले BSF, CRPF में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.
राकेश अस्थाना का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में संजय अरोड़ा उनकी जगह लेंगे.
♦️ संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
07. हाल ही में देश का सबसे बड़ा अत्याधुनिक पंचकर्म सेंटर राजस्थान के किस जिले में शुरू होगा?
Ans :- जोधपुर
♦️ देश का सबसे बड़ा अत्याधुनिक पंचकर्म सेंटर जोधपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में शुरू होगा। यह सेंटर सुविधाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा।
♦️ बजट 2021-22 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पंचकर्म सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की घोषणा की थी।
♦️ राज्य सरकार ने इस साल बजट में आयुर्वेद विवि में 25 बेड के पंचकर्म केंद्र के लिए पांच करोड़ रुपए मंजूर किए थे।
♦️ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान (एसआरएस) आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में 100 बेड का अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र बनाया जाएगा।
♦️ केरल में एकाध पंचकर्म केंद्र को छोड़ दें तो यह देश का सबसे बड़ा पंचकर्म केंद्र होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए 60 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
08. हाल ही में किस राज्य को हाउसिंग कैटेगरी में देश के अग्रणी राज्य के रूप में शामिल करते हुए स्टार ऑफ गवर्नेस-गोल्ड अवार्ड प्रदान किया है?
Ans :- राजस्थान
♦️ हाउसिंग कैटेगरी में राजस्थान देश में अव्वल, आवासन मंडल को स्कॉच गोल्ड अवार्ड
♦️ राजस्थान आवासन मंडल के कायाकल्प, नवाचारों तथा सफलताओं के चलते हाउसिंग सेक्टर में राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर अनूठी उपलब्धि हासिल की है।
♦️ स्कॉच ग्रुप ने अपनी स्टेट ऑफ गवर्नेस-2021 रिपोर्ट में राजस्थान को हाउसिंग कैटेगरी में देश के अग्रणी राज्य के रूप में शामिल करते हुए स्टार ऑफ गवर्नेस-गोल्ड अवार्ड प्रदान किया है।
28 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
28 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. राजस्थान के किस जिले में उत्तर भारत का पहला और सबसे बड़ा उत्कर्ष पंचकर्म चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा?
Ans :- बूंदी
♦️ राजस्थान के बूंदी में उत्तर भारत का पहला और सबसे बड़ा उत्कर्ष पंचकर्म चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की तैयारी है. इसके लिए 52 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजे गए है. जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी.
♦️ प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद केरल की तर्ज पर पंचकर्म चिकित्सा केंद्र में मरीजों को विश्व स्तरीय आवासीय सुविधा के साथ पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी.
♦️ वर्तमान में बूंदी के एक छोटे से पुराने भवन में मरीजों का पंचकर्म किया जा रहा है.
♦️ राजस्थान में उत्तर भारत का पहला और सबसे बड़ा पंचकर्म केंद्र बूंदी जिले के सिलोर गांव में बनेगा. यहां 13 बीघा जमीन का चयन कर सरकार को आवंटन का प्रस्ताव दिया गया है
♦️ इस केंद्र में मरीजों को भर्ती किया जाएगा, इस कैंपस में आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जाएंगी और यहां कहीं तरीके की सुविधा मौजूद रहेगी.
♦️ बूंदी जिले के लिए यह परियोजना इतनी महत्वपूर्ण है कि यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और इलाज के लिए पंचकर्म इकाई पहुंचते हैं
02. राजस्थान में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की हैं?
Ans :- 100 करोड़ रुपये
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इससे योजना के सुगम संचालन में सहायता मिलेगी तथा लाभार्थियों का दायरा बढ़ेगा।
♦️ योजना के लिए पूर्व में ही लगभग 58 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है
♦️ राज्य सरकार के द्वारा 10 करोड़ रूपए तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। राज्य के नागरिको को रोजगार के नए साधन उपलब्ध करने के लिए बैंक के माध्यम से दिए गए ऋण के ब्याज धनराशि में अनुदान दिया जायेगा।
♦️ योजना का मुख्य उद्देश्य यह की नागरिकों के द्वारा स्वम के उद्योग स्थापित करने पर आधुनिकीकरण कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के नए साधनो का सृजन किया जायेगा। जिसके माध्यम से रोजगार हेतु सुगम ऋण की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
♦️ मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 17 दिसंबर 2019 से 31 मार्च 2024 तक योजना के कार्य को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाया जायेगा।
03. राजस्थान में नवगठित केन्द्रीय पेंशन वितरण एवं मॉनिटरिंग सैल के लिए कितने नवीन पदों के सृजन को मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदान की है
Ans :- 16
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग में नवगठित केन्द्रीय पेंशन वितरण एवं मॉनिटरिंग सैल के लिए 16 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।
♦️ गहलोत की मंजूरी से विभाग में सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-1 व कनिष्ठ लेखाधिकारी के 8-8 पदों का सृजन हो गया है।
♦️ पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग में केन्द्रीय पेंशन वितरण एवं मॉनिटरिंग सैल का गठन किया गया है
♦️ पेंशनर्स के ऑटोमेटिक बिल जनरेट हो सकेंगे और पेंशनर्स को भुगतान सुचारू रूप से हो सकेगा
04. देश की पहली सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन ‘वंदे भारत’ राजस्थान के कितने जिलों में 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी?
Ans :- 4
♦️ जल्द देश की पहली सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन ‘वंदे भारत’ राजस्थान के 4 बड़े शहरों से 180 की रफ्तार से दौड़ेगी। इतनी रफ्तार के बावजूद ट्रेन के अंदर भरे गिलास से पानी की एक बूंद भी नहीं निकलेगी. यानी कोई झटका नहीं लगेगा।
♦️ यह ट्रेन जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर शहरों से चलेगी। यह दिल्ली तक चलेगी। इसकी गति के कारण यात्रियों का कीमती समय भी बचेगा। जयपुर से दिल्ली पहुंचने में 4.50 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस ट्रेन से यात्रा महज 1 घंटे 45 मिनट में पूरी हो जाएगी
♦️ हाल ही में कुछ दिन पहले कोटा और नागदा के बीच ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया था। इन ट्रेनों को राजस्थान के अलग-अलग शहरों में चलाने पर 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
♦️ वंदे भारत का दूसरा चरण सितंबर 2023 से शुरू होगा।
♦️ राजस्थान में बनेंगे 6 मेंटेनेंस डिपो- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के पांच स्टेशनों पर पहुंचेगी. वहीं जयपुर, मदार, अजमेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में मेंटेनेंस डिपो स्थापित किए जाएंगे।
05. राजस्थान में भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त कराने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति में संयोजक किसे बनाया गया है?
Ans :- शांति कुमार धारीवाल
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त कराने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया है।
♦️ भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त कराने के लिए किया गया है समिति का गठन
♦️ स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल समिति के संयोजक बने हैं
06. हाल ही में वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव बीकानेर में कब आयोजित किया जाएगा ?
Ans :- 14-15 जनवरी 2023
♦️ वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 14 और 15 जनवरी को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित किया जाएगा
♦️ जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में यह जानकारी दी.
♦️ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक जुड़े, के लिए तैयारी करने के निर्देश जारी किए
07. हाल ही में राजस्थान में बांसवाड़ा जिले में माही परियोजना के जीर्णोद्धार के लिए कितने करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?
Ans :- 545 करोड़ रूपए
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले में माही परियोजना के जीर्णोद्धार के विभिन्न कार्य करवाने के लिए 545 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
♦️ इस कार्य से लगभग 80 हजार हैक्टेयर भूमि के सिंचाई जल की दक्षता में वृद्धि होगी.
♦️ बांसवाड़ा जिले की तहसील बांसवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, आनंदपुरी, बागीदौरा, तलवाड़ा, अरथुना में परियोजना के कमांड क्षेत्र में स्थित किसानों को लाभ मिलेगा.
♦️ उन्हें सिंचाई के लिए आवश्यक जल की सुनिश्चितता हो सकेगी.
♦️ गहलोत की इस स्वीकृति से बायीं और दायीं मुख्य नहर के सहित कुल 7 नहरी तंत्र का सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार होगा
08. हाल ही में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना कब से पूरे राजस्थान में लागू हो गई है?
Ans :- 01 मई 2022
♦️ मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 1 मई से पूरे राजस्थान में लागू हो गई है। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी मरीजों की समस्त दवाइयां एवं जांचें निःशुल्क रहेंगी।
♦️ राजस्थान में 1 मई से ओपीडी एवं आईपीडी सुविधाएं प्रदेशवासियों को पूर्णतः निःशुल्क शुरू कर दी गई है।
♦️ एक माह की अवधि में व्यवस्था का ड्राई रन कर देखा गया और इस दौरान आने वाली समस्याओं को दूर किया गया। अब योजना का औपचारिक प्रारंभ एक मई से शुरू कर दिया गया है।
29 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान के किस स्मारक को स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया है?
Ans :- हवामहल स्मारक
♦️ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को नई दिल्ली पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान के जयपुर में स्थित हवामहल स्मारक को स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया है
♦️ इसके लिए हवा महल स्मारक की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी के साथ बजरंग कुमावत और अनिल शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया
♦️ दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे.
♦️ 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटक स्थलों पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गए.
02. राजस्थान में वर्ष 2023 के लिए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा?
Ans :- 19-23 जनवरी 2023
♦️ दुनिया का सबसे मोहक साहित्यिक शो वर्ष 2023 में जयपुर में दस्तक देने को तैयार है,
♦️ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने फेस्टिवल के 16वें संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा है कि यह संस्करण 19-23 जनवरी 2023 को होटल (Hotel) क्लार्क्स आमेर जयपुर (jaipur) में आयोजित होगा.
♦️ फेस्टिवल में 5 वेन्यु और 250 से अधिक वक्ताओं के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओँ और कई विदेशी भाषाओँ का प्रतिनिधित्व किया जायेगा.
♦️ पिछले साल यह ‘हाइब्रिड’ प्रारूप में (यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से) आयोजित किया गया था।
♦️ पिछले 15 सालों में इस आइकोनिक फेस्टिवल ने देश-विदेश के लगभग 5000 वक्ताओं की मेजबानी की है और दुनिया भर के 200 मिलियन से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है.यह फेस्टिवल के हाइब्रिड वर्जन के माध्यम से विभिन्न देश और द्वीपों के पाठक इससे जुड़े हैं.
03. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आदिवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आदि महोत्सव का आयोजन कब किया गया?
Ans :- 27 सितंबर
♦️ उदयपुर में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आदिवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पहली बार आदि महोत्सव का आयोजन 27 सितंबर को किया गया.
♦️ महोत्सव का आगाज संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलन के साथ किया.
♦️ आदिवासी क्षेत्र कोटडा में आयोजित आदि महोत्सव में 7 राज्यों के आदिवासी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहें हैं. 2 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में आदिवासी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
♦️ महोत्सव को लेकर देशी-विदेशी पर्यटकों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है, यही कारण है कि बड़ी संख्या में पर्यटक भी महोत्सव का लुफ्त उठाने के लिए कोटडा पहुंचे.
♦️ विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा हुई
04. राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ग्राम व वार्ड सभा कब से आयोजित होगी?
Ans :- 2 अक्टूबर
♦️ राजस्थान में 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ग्राम व वार्ड सभा आयोजित होगी
♦️ ग्राम, वार्ड सभा में बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधान की जानकारी भी दी जायेगी।
♦️ संबंधित ग्राम व वार्ड सभा क्षेत्र के चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा में अपना अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
♦️ 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है योजना से जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है
05. राजस्थान में देवनारायण योजना के तहत संचालित विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए कितने करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है?
Ans :- 40 करोड़ रूपए
♦️ देवनारायण योजना के तहत संचालित विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए 40 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है
♦️ इससे विशेष पिछड़ा वर्ग के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को फीस का पुनर्भरण एवं मेंटेनेंस भत्ता मिल सकेगा
06. राजस्थान में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कितने सलाहकार सदस्य वाली ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति’ का गठन किया गया है?
Ans :- 6
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति’ का गठन किया गया है।
♦️ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में 6 सलाहकार सदस्य व 1 सदस्य सचिव हैं।
♦️ सलाहकार सदस्य समिति में विधायक जितेन्द्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा व दानिश अबरार।
♦️ इस समिति का प्रशासनिक विभाग सामान्य प्रशासन विभाग होगा।
♦️ कार्य- सलाहकार सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समय-समय पर अवगत कराएँगे।
07. हाल ही में राजस्थान से किस व्यक्ति को 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “राजस्थान गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
Ans :- ओम सिंह राजावत
♦️ ओम सिंह राजावत को ‘राजस्थान गौरव’ पुरस्कार से 5 जून, 2022 को सम्मानित किया गया।
♦️ राजस्थान पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण केन्द्र द्वारा पर्यावरण चेतना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इन को सम्मानित किया गया था
♦️ इससे पूर्व इनको अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है
08. राजस्थान सरकार द्वारा बजट में 4 लाख किसानों को ड्रिप इरिगेशन से लाभांवित करने के लिए कितने करोड़ रू का प्रावधान किया है?
(अ) 1705 करोड़ रुपये
♦️ राजस्थान सरकार लगातार किसानों के हित के लिए काम कर रही है, राज्य सरकार ने अपने बजट में 4 लाख किसानों को ड्रिप इरिगेशन से लाभांवित करने के लिए 1705 करोड़ रू का प्रावधान किया है।
♦️2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन के लिए राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के अंतर्गत 1.60 लाख कृषकों को सिंचाई संयंत्र उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति जारी कर दी गई है
♦️यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि ड्रिप इरिगेशन से उत्पादन में बढ़ोतरी होती है। राजस्थान जैसे मरूस्थलीय प्रदेश में ड्रिप इरिगेशन ही सिंचाई हेतु एक दीर्घकालिक समाधान है।
♦️पहली बार अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया। इसी क्रम में किसानों को सोलर पंप की स्थापना के लिए 22,807 कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं।’
30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी सिनेमा श्रेणी में ‘किस फिल्म’ को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
Ans :- शंखनाद
♦️ मान पैलेस में आयोजित राजस्थान फिल्म फेस्टिवल की भव्य अवॉर्ड सेरेमनी में विभिन्न श्रेणियों के अवॉर्ड प्रदान किए गए।
♦️ राजस्थानी सिनेमा श्रेणी में ‘शंखनाद’ को बेस्ट फिल्म, फिल्म के मुख्य हीरो श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर व संतोष के. मिश्रा को बेस्ट राइटर का अवॉर्ड दिया गया।
♦️ राजस्थानी फिल्म’वचन’ के लिए ज्योति शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार प्रदान किया गया
♦️ प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
♦️ तुषार कपूर, महिमा चौधरी व कोमल नाहटा जैसी शख्सियतों द्वारा अवॉर्ड नाइट की मेजबानी की गई, जहां सभी श्रेणियों के अवॉर्ड दो उप-श्रेणियों (राजस्थानी व अन्य रीजनल सिनेमा) में प्रदान किए गए।
02. हाल ही में प्रदेश में पहली बार राजस्थान के किस जिले में हस्तशिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है?
Ans :- अलवर
♦️ प्रदेश में पहली बार अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 7 दिवसीय शिल्पांगन क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
♦️ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत की पहल पर प्रदेश व देश के हस्तशिल्प दस्तकारों द्वारा निर्मित उत्पादों के अनूठे संगम के लिए ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) द्वारा पहली बार शिल्पांगन क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
♦️ उद्योग मंत्री के सानिध्य में 26 सितंबर अलवर में शिल्पांगन उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्रदेशों की लगभग 60 स्टॉल्स के माध्यम से पत्थर की कलात्मक वस्तुएं इत्यादि की प्रदर्शनी व बिकी की जाएगी
03. राजस्थान के उदयपुर में पहली बार गवरी महाकुंभ का आयोजन कब किया गया?
Ans :- 12 सितम्बर
♦️ राजस्थान के उदयपुर में पहली बार गवरी महाकुंभ का आयोजन 12 सितम्बर को किया गया। इसमें इलाके की 14 टीमों के 1800 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया। ♦️ राजस्थान के मेवाड़ की इकलौती परंपरा को जीवित बनाए रखने के लिए ये आयोजन पिछले बीस सालों से हो रहा है। गवरी को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं
♦️ राजस्थान के उदयपुर में गवरी महाकुंभ में गवरी कलाकारों द्वारा लोक नाटकों, नृत्य सहित विभिन्न प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। ‘
♦️ दरअसल मेवाड़ में रक्षाबंधन के एक दिन बाद से गवरी के आयोजन हो रहे है। यह प्रसिद्व लोक नाट्य और नृत्य है, जो भील जाति द्वारा 40 दिनों तक किया जाता है
04. राजस्थान के किस जिले में यूनिसेफ की ओर से बाल संरक्षण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया था?
Ans :- डूंगरपुर
♦️ डूंगरपुर में पुलिस विभाग व यूनिसेफ की ओर से बाल संरक्षण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी गई.
♦️ इस दौरान पुलिस लाइन में कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल संरक्षण विषयक कार्यशाला में भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र कुमार दवे, एसपी राशि डोगरा ने बाल संरक्षण को लेकर बने विभिन्न कानूनों की जानकारी दी.
05. राजस्थान के किस जिले के भव्य अग्रवाल का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है?
Ans :- कोटा
♦️ कोटा के रामपुरा के रहने वाले भव्य अग्रवाल का इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ है.
♦️ भव्य ने आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान के दौरान 7.5 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के साथ 75 मिनट में 20.21 किलोमीटर साइकिल चला कर रिकॉर्ड बनाया था.
♦️ दिल्ली में इंडियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की तरफ से 4th वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बैठक का आयोजन किया गया था.
♦️ आपको बता दें कि इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड की तरफ से हर साल रिकॉर्ड होल्डर एक्सचेंज नामक प्रोग्राम में सभी रिकॉर्ड होल्डर्स को सम्मानित किया जाता है.
06. हाल ही में जल जीवन मिशन में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर है?
Ans :- 14वें
♦️ जल जीवन मिशन में राजस्थान देश में 14वें स्थान पर
♦️ राजस्थान में हर घर नल से जल पहुँचाने के महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ के तहत् चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1.67 लाख हर घर जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
♦️ राजस्थान इस मिशन के तहत् दिए जा रहे जल कनेक्शनों की संख्या के आधार पर देश में 14वें स्थान पर है।
♦️ चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1.67 लाख हर घर जल कनेक्शन में से 78 हजार जल कनेक्शन छोटी पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से एवं 28 हजार कनेक्शन बड़ी परियोजनाओं के तहत् दिए गए हैं।
♦️ नल के माध्यम से पीने का पानी पहुँचाने के लिए मिशन के तहत् प्रदेश के 26.30 लाख घरों को जोड़ा जा चुका है।
07. हाल ही में राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
Ans :- अशोक गहलोत
♦️ सीएम गहलोत ने राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किया है।
♦️ शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार किया है इसे नाम दिया गया है राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम और इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल शुभारंभ किया है।
♦️ नवाचार कार्यक्रम राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम मैं कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को रिमेडियेशन हेतु आरंभ किया जा रहा है इस कार्यक्रम का वर्तमान एवं फील्ड ओरियंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है।
♦️ इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख 7 हजार शिक्षक वर्चुअली जुड़े
08. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा किस संभाग में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया गया है ?
Ans :- जोधपुर
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर संभाग में चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी सौगात- क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, जोधपुर का शिलान्यास किया गया है
♦️ 28 जून, को क्षेत्रीय कैंसर संस्थान शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया इसकी लागत 180 करोड़
♦️ एक ही छत के नीचे कैंसर चिकित्सा की तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं
♦️ जोधपुर संभाग का प्रथम एवं कैंसर चिकित्सा के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक एवं उच्चतम सुविधाओं से परिपूर्ण लीनियर एक्सीलेटर मशीन MRI, ब्रेकीथैरेपी मशीन एवं कैंसर की जांच संबंधी PET CT स्कैन मशीन से कैंसर की जांच सुविधाएं मिल सकेगी
Download September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
22-30 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi
Day to Day National Current Affairs In Hindi
- 01 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 05 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 06 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 – 14 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 13 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF