Exam Guide

Exam Guide Daily Dose – 48 

Exam Guide : Daily Dose – 48 

इस पोस्ट की सीरिज के माध्यम से आपको रोजाना Top General Knowledge Questions In Hindi उपलब्ध करवाए जाते है. यहाँ Static Gk Question in Hindi के top 10 Objective Questions in Hindi और Top 15 One Liner Questions in Hindi Daily विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway एवं बैंकिंग आदि में बार बार पूछे जाते है और आगामी एकदिवसीय परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है.

प्रश्न – 1. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए किस होम टेस्टिंग किट को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(अ) आयुष 64
(ब) कोविसेल्फ
(स) फाइजर बायोएनटेक
(द) ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका

उत्तर – (ब) कोविसेल्फ

प्रश्न – 2. हाल ही ईरान की फरजाद-बी गैस परियोजना से कौनसा देश बाहर हो गया?
(अ) भारत
(ब) चीन
(स) नेपाल
(द) रूस

उत्तर – (अ) भारत

प्रश्न – 3. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने निम्न में से किसे इलाहबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है?
(अ) जस्टिस राहुल सचदेवा
(ब) जस्टिस अभय चतुर्वेदी
(स) जस्टिस अरुण मिश्रा
(द) जस्टिस संजय यादव

उत्तर – (द) जस्टिस संजय यादव

प्रश्न – 4. पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) डॉ अब्दुल हफीज शेख
(ब) असद उमर
(स) शेख रशीद अहमद
(द) मोईद युसूफ

उत्तर – (द) मोईद युसूफ

प्रश्न – 5. निम्न पंक्ति किसके लिये प्रसिद्ध है?
‘चूंडावत मांगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी’
(अ) सलह कंवर
(ब) आनंद कंवर
(स) रूप कंवर
(द) विजय कंवर

उत्तर – (अ) सलह कंवर

प्रश्न – 6. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे
(अ) मंगोल
(ब) अफगान
(स) तुर्क
(द) एक जाट कबीला

उत्तर – (स) तुर्क

प्रश्न – 7. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
(अ) मोरारजी देसाई
(ब) वल्लभभाई पटेल
(स) गोविन्द वल्लभ पंत
(द) देवी लाल

उत्तर – (ब) वल्लभभाई पटेल

प्रश्न – 8. टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?
(अ) वाइरसों के
(ब) बैक्टीरिया के
(स) रोगों के
(द) विषों के

उत्तर – (द) विषों के

प्रश्न – 9. विश्व के किस समुद्री क्षेत्र में ‘लम्बी चालीसा’ पवनें प्रवाहित होती हैं
(अ) उत्तरी सागर
(ब) हिन्द महासागर
(स) कैरीबियन सागर
(द) कोरल सागर

उत्तर –  (ब) हिन्द महासागर

प्रश्न – 10. महाराष्ट्र के संगीत रंगमंच का प्रसिद्ध लोकरूप कौन-सा है?
(अ) लावणी
(ब) नौटंकी
(स) तमाशा
(द) गाथा

उत्तर –  (अ) लावणी

 One Liner Questions 

प्रश्न – www किस प्रोटोकॉल पर कार्य करता है ?
उत्तर – http

प्रश्न – नेपाल का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?
उत्तर – गाय

प्रश्न – लालटेन में तेल ऊपर की ओर किस कारण चढ़ता है ?
उत्तर – केशिकत्व

प्रश्न – प्रोजेक्ट टाइगर पहल 1973 के तहत प्रथम टाइगर रिजर्व कौन-सा है ?
उत्तर – जिम कार्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)

प्रश्न – UN की किस एडजुकेशन संगठन का मुख्यालय पेरिस में है ?
उत्तर – यूनेस्को

प्रश्न – विरूपाक्ष मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
उत्तर – भगवान शंकर

प्रश्न – भारतमाता परियोजना किससे संबंधित है ?
उत्तर – राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम

प्रश्न – खाद्य श्रृंखला में तृतीय पोषण स्तर पर कौन-सा उपभोक्ता होता है ?
उत्तर – द्वितीय उपभोक्ता

प्रश्न – विश्व का सबसे व्यस्तम समुद्री मार्ग कौन-सा है ?
उत्तर – उत्तरी अटलांटिक महासागर

प्रश्न – प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1757

प्रश्न – भारतीय चुनाव आयोग का गठन कब हुआ था ?
उत्तर – 25 January 1950

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थिति है ?
उत्तर – मनीला

प्रश्न – हार्ड डिस्क किस प्रकार की मेमोरी है ?
उत्तर – Secondary memory

प्रश्न – यजुर्वेद के उपवेद धनुर्वेद का संबंध किससे है ?
उत्तर – युद्ध

प्रश्न – FAO की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर – Food and Agriculture Organization

 You May Like This 

Daily Current Affairs

 You May Like This 

Daily Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *