Exam Guide

Exam Guide Daily Dose – 78

Exam Guide : Daily Dose – 78

इस पोस्ट की सीरिज के माध्यम से आपको रोजाना Top General Knowledge Questions In Hindi उपलब्ध करवाए जाते है. यहाँ Static Gk Question in Hindi के top 10 Objective Questions in Hindi और Top 15 One Liner Questions in Hindi Daily विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway एवं बैंकिंग आदि में बार बार पूछे जाते है और आगामी एकदिवसीय परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. 

प्रश्न -1. कौनसी राज्य सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए 5,000 युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के तौर पर प्रशिक्षित करेगी?
(अ) केरल
(ब) दिल्ली
(स) महाराष्ट्र
(द) उत्तर प्रदेश

उत्तर – (ब) दिल्ली 

प्रश्न -2. भारत और किस देश ने हाल ही भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(अ) कुवैत
(ब) इराक
(स) कतर
(द) ओमान

उत्तर – (अ) कुवैत

प्रश्न -3. केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने किस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(अ) निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड
(ब) परिवार कल्याण बोर्ड
(स) आयुध निर्माण बोर्ड
(द) भवन कल्याण बोर्ड

उत्तर – (स) आयुध निर्माण बोर्ड

प्रश्न -4. इब्राहीम रईसी निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है?
(अ) इराक
(ब) जॉर्डन
(स) कुवैत
(द) ईरान

उत्तर – (द) ईरान

प्रश्न –5. परिहार शासक बालक राव द्वारा निर्मित कराई गई झील है –
(अ) कोलायत
(ब) बालसमंद
(स) कायलाना
(द) उम्मेदसागर

उत्तर – (ब) बालसमंद

प्रश्न –6. ‘खालसा’ की स्थापना किसने की थी ?
(अ) गुरु गोविंद सिंह
(ब) गुरु रामदास
(स) गुरु नानक
(द) अर्जुन देव

उत्तर – (अ) गुरु गोविंद सिंह

प्रश्न -7. गदर पार्टी का संस्थापक कौन था ?
(अ) बरकतउल्ला
(ब) लाला हरदयाल
(स) भगत सिंह
(द) लाला लाजपत राय

उत्तर – (ब) लाला हरदयाल

प्रश्न -8. उप प्रधानमंत्री पद का सृजन
(अ) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था
(ब) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ
(स) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ
(द) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ

उत्तर – (ब) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ

प्रश्न -9. सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था
(अ) अमरीका में
(ब) इंग्लैण्ड में
(स) दक्षिण अफ्रीका में
(द) फ्रांस में

उत्तर – (स) दक्षिण अफ्रीका में

प्रश्न -10. शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है?
(अ) नेपाल में
(ब) म्यांमार में
(स) भूटान में
(द) श्रीलंका में

उत्तर – (अ) नेपाल में

 One Liner Questions 

प्रश्न – 1857 की क्रांति के समय मुगल शासक कौन थे ?
उत्तर – बहादुर शाह जफर

प्रश्न – भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी ?
उत्तर – कल्पना चावला

प्रश्न – स्वर्ण मंदिर किस सिख गुरु ने बनवाया था ?
उत्तर – सिखों के चौथे गुरु रामदास जी ने

प्रश्न – शिमला समझौता इंदिरा गांधी और किनके मध्य हुआ है ?
उत्तर – इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के मध्य

प्रश्न – IPL 2020 कौन-सा संस्करण है ?
उत्तर – 13वां

प्रश्न – Father of Microeconomics किसे कहा जाता है ?
उत्तर – Alfred Marhsall

प्रश्न – भारत रत्न सबसे पहले किसको मिला?
उत्तर – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, सी वी रमण, एस राधाकृष्णन

प्रश्न – अंतरराज्यीय परिषद के संबंध में उपबंध किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर – अनुच्छेद-263

प्रश्न – 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के विजेता का नाम क्या है ?
उत्तर – सोफिया केनिन (महिला), नोवाक जोकोविच (पुरुष)

प्रश्न – निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा किस वर्ष से किस वर्ष तक के बच्चों के लिए है ?
उत्तर – 6 से 14 वर्ष

 You May Like This 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *