राजस्थान सामान्य ज्ञान
Rajasthan GK

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan General Knowledge )

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan General Knowledge )

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan General Knowledge ) : राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन  होने के साथ ही राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का प्रथम राज्य बना।

राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि.मी. या 1,42,139 वर्ग मील है। यह सम्पूर्ण देश के क्षेत्रफल का 10.41% है।

  • राजस्थान सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का 1%  है ।
  • भारत राजस्थान के क्षेत्रफल का 9.60 गुणा  क्षेत्रफल रखता है

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,86,21,012 है जो की देश की कुल जनसंख्या का 5.67 प्रतिशत है। राजस्थान का जनसंख्या की दृष्टि से देश में आठवां स्थान है।

2 जून, 2014 को तेलंगाना के गठन के बाद राजस्थान का जनसंख्या की दृष्टि से देश में सातवां स्थान है।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  : Rajasthan General Knowledge

Rajasthan General Knowledge

राजस्थान राज्य  सामान्य परिचय : एक नजर में

स्थापना

1 नवंबर 1956

राजस्थान राज्य  स्थापना दिवस 30 मार्च
राजधानी जयपुर
क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी.
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य  का देश में स्थान – प्रथम
आकृति- विषम कोणीय चतुर्भुज के समान
जनसंख्या 6,85,48,437 ( देश में आठवां स्थान ) [ जनगणना 2011 के अनुसार ]

2 जून, 2014 को तेलंगाना के गठन के बाद राजस्थान राज्य  का जनसंख्या की दृष्टि से देश में सातवां स्थान है।

विस्तार
  • पूर्व से पश्चिम – 869 किमी.
  • उत्तर से दक्षिण – 826 किमी.
  • अंतर – 43 किमी.
प्रथम मुख्यमंत्री श्री हीरालाल शास्त्री
प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री टिकाराम पालीवाल
प्रथम राज्यपाल श्री गुरुमुखनिहाल सिंह
प्रथम विधानसभा अध्यक्ष नरोत्तम लाल जोशी
प्रथम मुख्य न्यायधीश श्री कमलकान्त वर्मा
राजस्थान राज्य  की प्रथम महिला मंत्री श्री कमला बेनीवाल
राजस्थान राज्य  के गाँधी गोकुल भाई भट्ट
राजस्थान राज्य  की मरू कोकिला गवरी देवी
प्रथम राजस्थानी फिल्म निजराणों
कुल संभाग 7
कुल जिले 33
राजकीय वृक्ष खेजड़ी ( मरुस्थल का कल्पवृक्ष )
राजकीय पुष्प रोहिड़ा
राजकीय पशु

चिंकारा (वन्य जीव श्रेणी)

ऊंट (पशुधन श्रेणी)

राजकीय पक्षी गोडावण
विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला खेजड़ली,जोधपुर
राजकीय खेल बास्केटबॉल
राजकीय लोक नृत्य घूमर
राजकीय गीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश
राजस्थान राज्य  का शास्त्रीय कत्थक
भाषा हिंदी , राजस्थानी
विधानमंडल एक सदनात्मक ( विधानसभा )
विधानसभा सदस्य 200
लोकसभा सदस्य 25
राज्यसभा सदस्य 10
संसद सदस्य विधानसभा सदस्य + राज्यसभा सदस्य = 35
नगर निगम सात नगर निगम – जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर
नगर परिषद् 34

सबसे पुरानी नगर परिषद – अजमेर (वर्तमान में नगर निगम)

नगरपालिका 150

सबसे प्राचीन नगरपालिका – माउण्ट आबू,सिरोही(स्थापना 1864)

ग्राम पंचायते 939
जनसंख्या घनत्व- 200 प्रति किमी
नगर निकाय 191
10 लाख से अधिक आबादी (1  मिलियन प्लस आबादी) वाले शहर जयपुर, जोधपुर, कोटा
5 लाख से अधिक आबादी वाले शहर जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर
1 लाख से अधिक आबादी वाले शहर 29
राज्य  के सर्वाधिक तहसीलों वाले जिले भीलवाडा, जयपुर, अजमेर, अलवर (प्रत्येक जिलें में 16 तहसीलें)
सबसे कम तहसीलों वाला जिला जैसलमेर (4)
राजस्थान मे सर्वाधिक उपखंडों वाला जिला भीलवाड़ा (16)
राजस्थान मे सर्वाधिक पंचायत समितियों वाला जिला बाडमेर व उदयपुर (17)
न्यूनतम उपखण्डो वाला जिला जैसलमेर (4)
न्यूनतम पंचायत समितियों वाला जिला जैसलमेर (3)
राजस्थान मे सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला उदयपुर (544)
न्यूनतम ग्राम पंचायतों वाला जिला जैसलमेर (140)
राजस्थान मे सर्वाधिक गांवों वाला जिला श्रीगंगानगर
सबसे कम गांवों वाला जिला सिरोही
राजस्थान मे सर्वाधिक नगर पालिकाएं व नगर निकाय) झुंझुनूं( 11)
राजस्थान मे सर्वाधिक पटवार मंडल जयपुर (613)
न्यूनतम पटवार मंडल जैसलमेर (139)
उपखण्ड 289
तहसीले 314
उपतहसीले 189
कूल पटवार मंडल 10832
जिला परिषदें 33
पंचायत समितियां 295
राजस्थान मे सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला जैसलमेर (38401 वर्ग किमी)
न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला धौलपुर  (3034 वर्ग किमी.)
सबसे बड़ा जिला (जनसंख्या में)- जयपुर
सबसे छोटा जिला (जनसंख्या में)- जैसलमेर
राजस्थान राज्य  का नवगठित (33वाँ) जिला- प्रतापगढ़(26 जनवरी 2008)
राजस्थान राज्य  का नवीन (7वाँ) संभाग- भरतपुर
लिंगानुपात 928
सर्वोच्च पर्वत शिखर गुरुशिखर
वेबसाइट

http://rajasthan.gov.in/

Rajasthan General Knowledge

राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान मे सर्वाधिक आद्र जिला-झालावाड़
  • राजस्थान मे सर्वाधिक आर्द्र स्थान-माउंट आबू
  • राजस्थान मे सर्वाधिक शुष्क स्थान-फलोदी
  • राजस्थान मे सर्वाधिक ठंडा स्थान-माउंट आबू
  • राजस्थान मे सर्वाधिक लू व आँधी वाला जिला-श्रीगंगानगर
  • राजस्थान मे सर्वाधिक वर्षां वाला जिला-झालावाड़
  • न्यूनतम वर्षा वाला जिला-जैसलमेर
  • राजस्थान राज्य में राजस्थान मे सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला –उदयपुर
  • राजस्थान राज्य में न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला-चुरू
  • पूर्णत: राज्य में बहने वाली सबसे लम्बी नदी – बनास
  • कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी- माही नदी
  • दक्षिणी राजस्थान राज्य की स्वर्ण रेखा-माही नदी
  • सबसे ज्यादा नदियों वाला संभाग-कोटा
  • घड़ियालों की शरण स्थली – चम्बल नदी
  • राजस्थान मे सर्वाधिक मात्रा में सतही जल वाली नदी -चम्बल नदी
  • राजस्थान मे नदियों के त्रिवेणी संगम
    बनास-मेनाल-बेडच — बीगोद के पास (भीलवाड़ा)
    2. माही-जाखम-सोम — बेणेश्वर (डूँगरपुर)
    3. बनास-चम्बल-सीप — रामेश्वर घाट (सवाईमाधोपुर)
  • राजस्थान मे सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र बाली नदी -बनास
  • अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाली राजस्थान राज्य की एकमात्र नदी-चम्बल
  • राजस्थान मे सर्वाधिक जिलों में बहने वाली नदियाँ-चम्बल, बनास व लूनी
    (प्रत्येक 6 जिलों में)
  • एशिया की सबसे बड़ी व विश्व की दूसरी बड़ी ताजे मीठे पानी की कृत्रिम झील-जयसमंद
  • भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील-सांभर
  • राजस्थान की सबसे ऊँची झील – नक्की झील (माउंट आबु)
  • राजस्थान राज्य में झीलों के खारेपन का कारण – टेथिस सागर के अवशेष
  • राजस्थान राज्य की मरुगंगा व जीवन रेखा – इंदिरा गाँधी नहर
  • भाखड़ा नौँगल परियोजना से राजस्थान मे सर्वाधिक सिंचाई-हनुमानगढ़ में
  • पाकिस्तान से सर्वाधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला-जैसलमेर
  • राज्यों से लगती राजस्थान मे सर्वाधिक लम्बी सीमा – झालावाड़ से
  • सबसे कम लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा -पंजाब से
  • राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा-मध्यप्रदेश से
  • वह जिला जिसकी सीमा राजस्थान मे सर्वाधिक जिलों से मिलती है-पाली (8 जिले)
  • वागड़ व कांठल की गंगा-माही

Rajasthan General Knowledge : राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • विश्व का एक मात्र लृक्ष मेला-खेजड़ली (जोधपुर)
  • राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय उद्यान-3
  • राजस्थान राज्य में टाइगर रिजर्व-3
  • नवस्थापित टाइगर रिजर्व व राष्ट्रीय उद्यान- मुकन्दरा हिल्स अभयारण्यं
  • राजस्थान राज्य में वन्य जीव अभयारण्य-2
  • राजस्थान राज्य की प्राचीनतम पर्वतमाला-अरावली
  • राजस्थान राज्य की सबसे ऊँची पर्वंत चोटी-गुरु शिखर( 1722 मीटर)
  • सवसे ठंडा महीना-जनवरी
  • सबसे गर्म महीना-जून
  • राजस्थान मे सर्वाधिक मिट्टी का अवनालिका अपरदन करने वाली नदी-चम्बल
  • राजस्थान राज्य में सर्वाधिक मिट्टी अपरदन-वायु से
  • राजस्थान के वे जिले जहाँ कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चुरू
  • मृग वन-7
  • जंतुआलय-5
  • आखेट निषिद्ध क्षेत्र-33
  • कंजर्वेशन रिजर्व-15
  • राजस्थान राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान-रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
  • राजस्थान राज्य की पहली बाच परियोजना-रणथम्भौर
  • राजस्थान राज्य की जलवायु-उष्ण कटिबंधीय
  • गंगनहर से राजस्थान मे सर्वाधिक सिंचाई-गंगानगर जिले में
  • राजस्थान राज्य का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज-जयपुर
  • राजस्थान राज्य के दक्षिणी आदिवासी क्षेत्रों की मुख्य सिंचाई परियोजना-सोम कमला अम्बा
  • राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी नहर-इंदिरा गाँधी नहर
  • IGNP की सबसे लम्बी लिफ्ट नहर-कंवरसेन लिफ्ट नहर
  • देश के कुल पशुधन का प्रतिशत-27 प्रतिशत
  • राजस्थान राज्य में राजस्थान मे सर्वाधिक पशु-बकरियाँ
  • बाजरा उत्पादन व क्षेत्रफल दोनों ही दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश में स्थान-प्रथम
  • राई व सरसों में राजस्थान राज्य का देश में स्थान-प्रथम
  • राजस्थान मे सर्वाधिक फल उत्पादन वाला जिला-गंगानगर
  • न्यूनतम पशु घनत्व-जैसलमेर (83)
  • राजस्थान मे सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक जिला-जयपुर
  • न्यूनतम दुग्ध उत्पादक जिला-बांसवाड़ा
  • राजस्थान मे सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला-जोधपुर
  • न्यूनतम ऊन उत्पादक जिला-झालावाड़
  • एशिया की ऊन की सबसे बड़ी मंडी-बीकानेर
  • राजस्थान राज्य की कामधेनु-राठी गाय
  • भारत की मेरिनो-चोकला भेड़
  • राजस्थान मे सर्वाधिक मसाला उत्पादन वाला जिला –बारा
  • राजस्थान राज्य का दुग्ध उत्पादन में देश में स्थान- दूसरा
  • राजस्थान राज्य का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट –सूरतगढ़
  • राजस्थान का दूसरा सुपर थर्मल पावर प्लांट –कोटा
  • राजस्थान में स्थित पहला गैस आधारित
  • विद्युत संयंत्र-अंता (बाराँ)
  • राजस्थान राज्य का एक मात्र दुग्ध विज्ञान तकनीकी माहाविद्यालय-उदयपुर
  • राजस्थान राज्य की स्वयं की प्रथम गैस
  • आधारित विद्युत परियोजना-रामगढ़ गैस परियोजना
  • राजस्थान राज्य का पहला व एकमात्र परमाणु शक्ति गृह – रावतभाटा (चित्तौड़)
  • भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण – 18 मई, 1974,पोकरण (जैसलमेर)
  • भारत का दूसरा भूमिगत परमाणु परीक्षण – 11 व 13 मई,1998
  • राजस्थान राज्य का एक मात्र पक्षी चिकित्सालय-जयपुर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-जोधपुर
  • भारतीय प्रवन्ध संस्थान (IIM)-उदयपुर
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर
  • राजस्थान मे सर्वाधिक कृषि क्षेत्रवाली फसल-बाजरा
  • राजस्थान मे सर्वाधिक बंजर व व्यर्थ भूमि-जैसलमेर
  • राजस्थान राज्य में राजस्थान मे सर्वाधिक सिंचाई-कुओं व नलकूपों से
  • कुऔ व नलकुपो से सर्वाधक सिंचाई वाला जिला- जयपुर
  • नहरों से राजस्थान मे सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला –गंगानगर
  • तालाबों से राजस्थान मे सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला- भीलवाड़ा
  • राजस्थान राज्य का पहला लिग्नाइट आधारित विद्युतगृह-गिराल (बाड़मेर)
  • राजस्थान राज्य का प्रमुख उद्याग-सूती वस्त्र उद्योग
  • राजस्थान राज्य में राजस्थान मे सर्वाधिक पंजीकृत फैक्ट्रियाँ-जयपुर जिले में
  • राजस्थान राज्य से राजस्थान मे सर्वाधिक निर्यात वाली वस्तुएँ -वस्त्र व रत्नाभूषण
  • राजस्थान राज्य का पहला शिल्प ग्राम-हवाला गाँव(उदयपुर)
  • राजस्थान राज्य का सबसे छोटा नगर-बोरखेड़ा (बाँसवाड़ा)
  • राजस्थान राज्य का सुपर जिंक स्मेल्टर प्लांट – चंदेरिया (चित्तौड़गढ़)
  • राजस्थान राज्य में प्रथम रेल -आगरा फोर्ट से बाँदीकुई के बीच,1874
  • रेलमार्गों की दृष्टि से राजस्थान राज्य का स्थान – द्वितीय (प्रथम उत्तरप्रदेश)
  • राजस्थान राज्य का जिला जहाँ रेलमार्ग नहीं है – बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
  • राजस्थान राज्य का प्रथम व देश का 14वाँ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – साँगानेर (जयपुर)
  • एशिया का मीटरगेज का सबसे बड़ा रेल्वे यार्ड – फुलेरा जंक्शन
  • राजस्थान राज्य में छोटी लाइन (नैरोगेज) – केवल धौलपुर में
  • देश का पहला लोको इंजन 1895 में अजमेर लोको वर्क शाँप मे निर्मित्त देश की प्रथम रेल बस – इजरा
  • राजस्थान राज्य में सहकारिता का आरम्भ – अजमेर ,1904
  • सहकारी इसबगोल का कारखाना – आबूरोड में
  • राजस्थान राज्य का प्रथम विश्वविद्यालय-राजस्थान वि.वि., जयपुर
  • राजस्थान राज्य का प्रथम एवं एकमात्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय – राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान वि वि.,जयपुर
  • राजस्थान राज्य का प्रथम तकनीकी वि.विद्यालय-राजस्थान राज्य तकनीकी,वि.वि., कोटा
  • राजस्थान राज्य का प्रथम व एकमात्र संस्कृत वि.वि. – जगदगुरु रामानंदस्वा्मी राजस्थान संस्कृत वि.वि
  • राजस्थान राज्य का प्रथम व एकमात्र खुला वि.वि – वर्धमान महावीर खुला वि.वि., कोटा
  • राजस्थान राज्य का प्रथम विधि वि.वि. – नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,जोधपुर
  • राजस्थान राज्य का पहला महिला विश्वविद्यालय – ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय
  • देश में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था का आरम्भ – नागौर, 2 अक्टूबर 1959
  • राजस्थान राज्य पंचायती राज अधिनियम – 23 अप्रैल 1994 से लागू

राजस्थान  की आकृति- 

– विषम कोणीय चतुर्भुज या पतंग के समान।

भौगोलिक स्थिति-

  • राजस्थान विश्व में उत्तर-पूर्व गोलार्द्ध में स्थित है।
  • एशिया में दक्षिण –  पश्चिम गोलार्द्ध में स्थित है।
  • भारत के सापेक्ष  उत्तर – पश्चिम गोलार्द्ध में स्थित है।
  • भूमध्य रेखा के सापेक्ष राजस्थान उतरी गोलार्द्ध में स्थित है।
  • ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष राजस्थान पुर्वी गोलार्द्ध में स्थित है।
  • ग्रीन वीच व भुमध्य रेखा दोनों के सापेक्ष राजस्थान उतरी – पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है।
  • राजस्थान राज्य भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3′ से 30० 12′ उत्तरी अक्षांश (विस्तार 7० 9′) तथा 69० 30′ से 78० 17′ पूर्वी देशान्तर (विस्तार 8० 47′) के मध्य स्थित है।कर्क रेखा अर्थात 23 ० 30′ अक्षांश राज्य के दक्षिण में बांसवाड़ा-डुंगरपुर जिलों से गुजरती है।
  • बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है।

विस्तारः-

  • उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 किमी.
  • सबसे उत्तरी गाँव कोणा (गंगानगर) तथा सबसे दक्षिणी गाँव बोरकुण्ड गाँव(कुशलगढ़, बांसवाड़ा) है।
  • पुर्व से पश्चिम तक चैड़ाई 869 किमी.
  • सबसे पूर्वी गाँव सिलाना (राजाखेड़ा, धौलपुर) तथा सबसे पश्चिमी गाँव कटरा(फतेहगढ़, जैसलमेर) है।
  • राजस्थान का अक्षांशीय अंतराल – 7०9′
  • राजस्थान का देशान्तरीय अंतराल – 8०47
  • राजस्थान में अक्षांश व देशान्तर का अंतर 1 डिग्री से कम है

राजस्थान सामान्य ज्ञान PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *