1.) हाल ही में तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया गया हैं
अ. 3 जून
ब. 2 जून
स. 4 जून
द. 30 मई
उत्तर — ( ब ) 2 जून
👉तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य के स्थापना दिवस पर अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
👉तेलंगाना की स्थापना 2 जून 2014 को की गई थी।
👉2 जून 2014 को तेलंगाना का अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ। इसके बाद से के.चंद्रशेखर राव पहले सीएम बने और ई एस एल नरसिम्हन राज्य के पहले राज्यपाल बनाए गए।
तेलंगाना
राज्यपाल — तमिलसाई सौंदरराजन
मुख्यमंत्री — के॰ चंद्रशेखर राव
राजभाषा — तेलुगू
2.) हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 7000 करोड़ रुपए का अनुदान मिला है?
अ. राजस्थान
ब. पश्चिम बंगाल
स. केरल
द. तमिलनाडु
उत्तर — ( ब ) पश्चिम बंगाल
- 👉केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए जल जीवन मिशन के तहत पश्चिम बंगाल को 6,998.97 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी है
- 👉केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आवंटन में वृद्धि को मंजूरी देते हुए 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल के पानी की आपूर्ति के प्रावधान के लिए राज्य को पूरी सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
- 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी।
- इसका लक्ष्य देश के कुल 19.20 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल का पानी उपलब्ध कराना था।
- जब इस योजना की घोषणा की गई थी तब केवल 3.23 करोड़ लोगों के पास ही नल के पानी के कनेक्शन थे।
पश्चिम बंगाल
राज्यपाल — जगदीप धनगढ़
मुख्यमंत्री — ममता बनर्जी
3.)भारत में मिले कोरोना के स्ट्रेंस को WHO ने क्या नाम दिया है ?
अ. कप्पा और डेल्टा
ब. कॉल्स
स. रैन
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( अ ) कप्पा और डेल्टा
👉भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस के B.1.617.2 वेरिएंट तथा B.1.617.1 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्रमश डेल्टा और कप्पा का नाम दिया ।
👉कोरोना के इन स्वरूपों की पहचान सबसे पहले अक्टूबर 2020 में भारत में हुई थी।
WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization)
मुख्यालय — जिनेवा, स्विट्ज़रलैण्ड
स्थापना — 7 अप्रैल 1948
4.) हाल ही में भारत और किस देश के बीच खनिज संसाधनों के सहयोग के लिए समझौता हुआ है ?.
अ. नेपाल
ब. चीन
स.अर्जेंटीना
द. पाकिस्तान
उत्तर — ( स ) अर्जेंटीना
- 👉केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और अर्जेंटीना गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन को बुधवार को अनुमति प्रदान कर दी ।
- 👉इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य लीथियम का उत्खनन, खनन और लाभ हासिल करना, बेस मेटल्स के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम लगाने की संभावनाओं, पारस्परिक लाभ के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खनिज, तकनीकी एवं वैज्ञानिक सूचना और विचार एवं ज्ञान का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण करना है ।
5.)हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा नौसेना जहाज आई IRIS खर्ग डूब गया है?
अ. ईरान
ब. चीन
स. रूस
द.इंग्लैंड
उत्तर — (अ ) ईरान
- 👉ईरान की नौसेना के सबसे बड़े जहाज में ओमान की खाड़ी में आग लग गई और वह डूब गया।
- 👉इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप के नाम पर रखा गया है जो ईरान का मुख्य तेल टर्मिनल है.
- 👉यह घटना ओमान की खाड़ी में प्रशिक्षण के दौरान हुई, जो एक संवेदनशील जलमार्ग है और होर्मुज जलडमरूमध्य से जुड़ता है जहाँ से दुनिया के लगभग एक-पांचवें तेल का आवागमन होता है।
6.)आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी?
अ. 14 टीमें
ब. 8 टीमें
स. 15 टीमें
द. 16 टीमें
उत्तर — ( अ ) 4 टीमें
- 👉अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने 50 ओवर का विश्व कप 2027 और 2031 में 14-टीमें हिस्सा लेंगी।
- 👉 पुरुषों के टी 20 विश्व कप, जो 2024, 2026, 2028 और 2030 में खेले जाएंगे उसमें 20 टीमों को शामिल किया जाएगा।
7.)किस राज्य सरकार के द्वारा 30 कौशल विकास कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दिया गया है?
अ. पश्चिम बंगाल
ब. आंध्र प्रदेश
स. उत्तर प्रदेश
द. मध्य प्रदेश
उत्तर — ( ब ) आंध्र प्रदेश
- 👉प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ वर्ष 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है ।
- 👉इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ।
- 👉यह योजना नेशनल कॉलेटरल मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा यह घोषणा की गई है ।
- 👉इन कौशल प्रशिक्षण को तीन भागों में विभाजित किया गया है। जो कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, पूर्व शिक्षण और विशेष परियोजनाएं हैं।
8.)हाल ही में किस राज्य सरकार ने ” बाल सहायता योजना ” शुरू किया हैं ?
अ. तेलंगाना
ब. जम्मु कश्मीर
स. बिहार
द. गुजरात
उत्तर — ( स ) बिहार
- 👉बिहार में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए नीतीश कुमार ने ‘बाल सहायता योजना’ की घोषणा की है ।
- 👉 बिहार सरकार अब 18 वर्ष की उम्र तक अनाथ हुए बच्चों को 1500 रुपये प्रति माह देगी ।
- 👉सरकार की ओर से ऐसे प्रभावित बच्चों की वास्तविक संख्या की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं ।
9.)हाल ही में झींगुर की नई प्रजाति ‘जयंती’ किस राज्य में खोजी गई हैं?
अ.छत्तीसगढ़
ब. पंजाब
स. केरल
द. गुजरात
उत्तर — ( अ ) छत्तीसगढ़
- 👉छत्तीसगढ़ के कुर्रा गुफा में झींगुर की एक नई प्रजाति पाई गई है।
- 👉 इस नई प्रजाति का नाम देश के जाने माने गुफा एक्सप्लोरर प्रोफ़ेसर जयंत बिस्वास के नाम पर रखा गया है जिन्होंने इसकी खोज में टीम की सहायता की।
- 👉पजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग की डॉ रंजना जायसवरा के नेतृत्व में जीव विज्ञानियों की एक टीम ने इस प्रजाति की खोज की है।
- 👉जयंती, जीनस अरकोनोमिमस साॅसर के तहत पहचाने जाने वाली झींगुर की 12वीं प्रजाति बन गई है।
- 👉यह खोज प्रतिष्ठित पत्रिका जूटाक्सा में प्रकाशित हुई है।
10.)हाल ही में किसने चैंपियंस लीग 2020-21 के ख़िताब जीता हैं ?
अ.चेल्सी
ब. राइन क्लब
स. सिपर किंग
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( अ ) चेल्सी
- 👉चेल्सी ने सेमीफाइनल में 13 बार के चैंपियन रियल मैड्रिड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
- 👉 चेल्सी ने 2012 में अपना पहला चैंपियंस लीग खिताब जीता।
- 👉 चेल्सी दो बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली तीसरी इंग्लिश टीम बन गई है।
- 👉इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल केवल दो बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतने में सफल रहे ।
11.)14 घंटे में 39.67 किलोमीटर सड़क बनाकर किस राज्य में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
अ. केरल
ब. गुजरात
स. तमिलनाडु
द.महाराष्ट्र
उत्तर — ( द ) महाराष्ट्र
- 👉महाराष्ट्र के सतारा में महज 24 घंटे में 39.671 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया गया जो विश्व रिकॉर्ड है.
- 👉राजपथ इंफ्राकॉन द्वारा पीडब्ल्यूडी के माध्यम से इस हाईवे का निर्माण किया गया.
- 👉इस परियोजना के तहत 30 मई को सुबह 7 बजे से 31 मई को सुबह 7 बजे तक 39.671 किलोमीटर लंबी पुसेगांव से म्हासुरने सड़क का निर्माण किया गया.
- 👉6 स्थानों पर लगातार तीन शिफ्ट में काम पूरा किया जा रहा है. 30 किमी लंबे हाईवे को निर्माण के लिए 6 भागों में बांटा गया था
12.) हाल ही में संविधान सभा के अंतिम जीवित व्यक्ति का निधन हुआ है ?
अ. पुसाराम
ब. टी. एम. कालियानन
स. विजय माल्या
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( ब ) टी एम कालियानन
👉भारतीय संविधान सभा के अंतिम जीवित पूर्व सदस्य, टी.एम. कलियानन गौंडर का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
👉1952 और 1967 के बीच तमिलनाडु में विधान परिषद के सदस्य और तीन बार विधायक के रूप में भी कार्य किया
👉कालियानन के परिवार में पत्नी पार्वतीअम्मल (95), पुत्र जीके राजेश्वरन, तीन बेटियां और आठ पोते-पोतियां हैं।
👉 सविधान सभा के लिए चुने जाने पर वह केवल 27 वर्ष के थे।
Join Telegram Channel Download PDF Join WhatsApp GroupDaily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF