1.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एवेरेस्ट दिवस कब मनाया गया हैं।
अ. 29 मई
ब. 30 मई
स. 28 मई
द. 27 मई
उत्तर — ( ब ) 29 मई
- 👉यह दिवस न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नोर्गे शेरपा के 29 मई 1953 को माउंट एवरेस्ट पर विजय पाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- 👉इस दिन पहली बार कोई मानव 29 हजार 29 फुट ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर पहुंचा था। इस उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए नेपाल में 2008 में 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस घोषित कर दिया।
- 👉1953 में सर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे शेरपा द्वारा माउंट एवरेस्ट के पहले शिखर सम्मेलन की याद में हर साल 29 मई को एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है
- 👉यह दिन काठमांडू और एवरेस्ट क्षेत्र में स्मारक कार्यक्रमों, जुलूसों और विशेष कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है.
माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम — सागरमाथा
तिब्बती नाम — चोमोलुंगमा
नेपाल के प्रधान मंत्री — केपी शर्मा ओली
राष्ट्रपति — विद्या देवी भंडारी.
नेपाल की राजधानी — काठमांडू
मुद्रा — नेपाली रुपया.
2.) किस राज्य सरकार ने “संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021” को मज़ूरी दे दी है?
अ. केरल सरकार
ब. महाराष्ट्र सरकार
स. गुजरात सरकार
द. तमिलनाडु सरकार
उत्तर — ( ब ) महाराष्ट्र सरकार
- 👉हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने हाल ही में “संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021” को मज़ूरी दे दी है
- 👉जिसके तहत सरकार के पास किसी भी प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से नुकसान का हर्जाना वसूलने का अधिकार होगा।
- 👉यह विधेयक 18 मार्च 2021 को हरियाणा विधानसभा में पारित हुआ था।
3.)हाल ही में किस अभिनेता को ‘UAE सरकार’ ने गोल्डन वीजा दिया है?
अ. संजय दत्त
ब. युवी सेन
स. नरेंद्र शाह
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( अ ) संजय दत्त
- 👉बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात यूएई (UAE) ने गोल्डन वीजा दिया हैं।
- 👉गोल्डन वीजा मिलने का मतलब यह है कि अब संजय दत्त यूएई में 10 साल तक रह सकते हैं।
- 👉क्या है गोल्डन वीजा
- यूएई की सरकार ने 2019 में नयी वीजा प्रणाली को लागू किया था
- जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के लिए लंबी अवधि के लिए वीजा प्रदान किया जाता है।
- गोल्डन वीजा पांच या 10 साल की अवधि के लिए दिया जाता है। यानी गोल्डन वीजा मिलने पर कोई शख्स संयुक्त अरब अमीरात में 10 साल तक रह सकता है।
4.)टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती में अम्पायरिंग करनेवाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन होंगे ?
अ. मावी कुमार
ब. सूर्य कुमार
स. अशोक कुमार
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( स ) अशोक कुमार
- 👉अशोक कुमार टोक्यो ओलंपिक खेलों के कुश्ती मैचों में अंपायरिंग करने वाले देश के एकमात्र रेफरी होंगे.
- 👉 युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा जारी अधिकारियों की सूची में उनका नाम था,अशोक लगातार दूसरे ओलंपिक में अंपायरिंग करेंगे, वह एक UWW रेफरी के शिक्षक भी है.
5.) विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है।
अ. 27 मई
ब. 30 मई
स. 28 मई
द. 29 मई
उत्तर — ( द ) 29 मई
- 👉विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 29 मई को मनाया जाता है.
- 👉यह विश्व गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संगठन (WGO) द्वारा WGO संसथान (WGOF) के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
- 👉विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस के बारे में:
- 👉विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2004 में विश्व गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संगठन के निर्माण की 45 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए शुरू किया गया था.
- 👉संगठन के पूरी दुनिया में 100 से अधिक सदस्य समितियां और 50,000 व्यक्तिगत सदस्य हैं.
WGO की मुख्यालय — मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन, संयुक्त राज्य.
WGO की स्थापना — 1958
6.) हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडूड्न ने किस भारतीय – अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?
अ.अरुण वेंकटरमन
ब. अमित शाह
स. नरेंद्र मोदी
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( अ ) अरुण वेंकटरमन
- 👉अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक और भारतीय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी नागरिक अरुण वेंकटरमन को संयुक्त राज्य अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
- 👉 साथ ही उन्हें वाणिज्य विभाग में वैश्विक बाजारों के सहायक सचिव के लिए भी नामित किया गया है.
- 👉 अरुण वेंकटरमन अभी वाणिज्य सचिव के सलाहकार हैं. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, वेंकटरमण को कंपनियों को, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मुद्दों पर अमेरिकी सरकार को सलाह देने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है.
- 👉 इससे पहले वेंकटरमण ओबामा प्रशासन की भी मदद कर चुके हैं.
- 👉उन्होंने दुनियाभर के बाजारों में कंपनियों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिकी सरकार की मदद की है.
7.)हाल ही में किस राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है ?
अ.उत्तर प्रदेश
ब. मध्य प्रदेश
स. आंध्र प्रदेश
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( अ ) उत्तर प्रदेश
- 👉यूपी में किसी भी विभाग के सरकारी कर्मचारी अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे. योगी सरकार ने 6 महीने तक एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लगा दिया है ।
- 👉एस्मा लगाए जाने के बाद अब सरकारी कर्मचारी कम से कम 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. सरकार ने आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1966 के तहत एस्मा लगाया है. राज्यपाल ने इसकी मंजूरी भी दे दी है।
- 👉इसके तहत यूपी सरकार के अधीन सभी लोक सेवाएं, प्राधिकरण, निगम समेत सरकारी विभागों में हड़ताल पर रोक लग गई है।
8.) हाल ही में किसने बिग बास्केट में 64% की हिस्सेदारी खरीदी है?
अ. टाटा डिजिटल
ब. एप्पल डिजिटल
स. वीवो डिजिटल
द. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( अ ) टाटा डिजिटल
- 👉टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में बड़ी हिस्सेदारी खरीदकर ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है।
- 👉टाटा समूह ने करीब 9500 करोड़ रुपये में बिग बास्केट में 64.3 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है
- 👉कंपनी ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी बिग बास्केट में 20 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश भी किया है।
9.)हाल ही में किसने कावेरी नदी पर ‘मेकेदातू बांध निर्माण’ का उल्लंघन का गठन किया है?
अ. GGY
ब. MJI
स. MAD
द. NGT
उत्तर — ( द ) NGT
👉राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) – NGT
👉मेकेदातु परियोजना
- इस परियोजना को 2017 में कर्नाटक द्वारा मंज़ूरी दी गयी थी।
- 9,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्देश्य बेंगलुरु शहर के लिए पीने के पानी का भंडारण और आपूर्ति करना था।
- इससे 400 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी।
- 👉तमिलनाडु इस परियोजना का विरोध हो रहा है?
10.) भारत की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर कौन बनी है?
अ.आश्रिता वी ओलेटी
ब. रोशनी शॉय
स. अर्चना शर्मा
द. इसमे से कोई नहीं
उत्तर — ( अ )आश्रिता वी ओलेटी
- 👉भारत की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर कर्नाटक की मूल निवासी आश्रिता वी ओलेटी बनी है।
- 👉भारतीय वायु सेना में इस भूमिका के लिए योग्य वह पहली और एकमात्र महिला है।
- 👉कर्नाटक की मूल निवासी आश्रिता वी ओलेटी ने 43वें उड़ान परीक्षण पाठ्यक्रम के भाग के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.
- 👉एयर चीफ मार्शल — राकेश कुमार सिंह भदौरिया.
भारतीय वायु सेना की स्थापना — 8 अक्टूबर 1932.
भारतीय वायु सेना का मुख्यालय — नई दिल्ली.
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF