Current Affairs

Daily Current Affairs – 08 June 2021

Daily Current Affairs – 08 June 2021

1. हाल हीं मे विश्व कीट दिवस कब मानाया गया है।

A. 6 जून
B. 7 जून
C. 3 जून
D. 5 जुन

उत्तर — ( A ) 6 जून

  • 👉इस दिन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा में कीट प्रबंधन संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जनता, सरकार और मीडिया जागरूकता बढ़ाना, कीट प्रबंधन उद्योग की पेशेवर छवि पेश करना और छोटे कीटों के कारण होने वाले बड़े खतरों की ओर ध्यान देना हैं।
  • 👉पहला विश्व कीट दिवस 2017 में मनाया गया था।
  • 👉विश्व कीट दिवस की शुरुआत चीनी कीट नियंत्रण संघ द्वारा और फेडरेशन ऑफ एशियन एंड ओशिनिया पेस्ट मैनेजर्स एसोसिएशन, नेशनल पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा सह – आयोजित किया गया था

2.हाल हीं मे देश का पहला ई-व्हीकल ओनली एरिया किसे घोषित किया गया है?

A. मध्यप्रदेश
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. उत्तर प्रदेश

उत्तर — ( B )केवडिया (गुजरात)

  • 👉 विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के केवड़िया क्षेत्र को देश का पहली इलेक्ट्रिक वाहन शहर बनाने की घोषणा की थी।
  • 👉गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के इलाके को इलेक्ट्रिक-व्हीकल-ओनली एरिया में बदला जाएगा
  • 👉गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी से समर्थन के आलावा प्राधिकरण को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में भी सब्सिडी के रूप में छूट दी जायेगी.

गुजरात
राज्यपाल — आचार्य देवव्रत
मुख्यमंत्री — विजय रूपाणी

3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है ?
A. हरियाणा
B.केरल
C. मध्यप्रदेश
D.राजस्थान

उत्तर — ( D ) राजस्थान

  • 👉 राज्य सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों की विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ लागू की है।
  • 👉इस योजना से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढऩे के समान अवसर मिल सकेंगे।

राजस्थान
राज्यपाल — कलराज मिश्रा
मुख्यमंत्री — अशोक गहलोत

4.हाल हीं मे भारत सहित 23 देशों की सरकारों ने सामूहिक रूप से कौनसा मिशन का प्लान शुरू किया है
A. मिशन इंडिगो 1.1
B. मिशन इनोवेशन 2.0
C. मिशन इस्टेट 2.1
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — ( B ) मिशन इनोवेशन 2.0

  • 👉 मिशन इनोवेशन 2.0 वैश्विक मिशन इनोवेशन पहल का दूसरा चरण है, जिसे 2015 COP21 सम्मेलन में पेरिस समझौते के साथ लॉन्च किया गया था।
  • 👉इस मिशन इनोवेशन 2.0 के तहत, पूरे दशक में स्वच्छ ऊर्जा को वहनीय, आकर्षक और सुलभ बनाना; पेरिस समझौते की दिशा में कार्रवाई में तेजी लाना है।
  • 👉इस नए अपडेट 2.0 के अपडेट्स , अपडेट्स की एक शुरुआत की शुरुआत, जो अपडेट्स में नए हों और अपडेट हों और एंटाइटेलमेंट के प्रभाव को बदलने के लिए एक नया नया फ्रेमवर्क तैयार हो सके।

5.हाल ही में किस IIT ने अम्फोटेरिसिन बी की नैनो फाइबर आधारित ओरल टैबलेट विकसित की है ?
A. IIT जयपुर
B. IIT जोधपुर
C. IIT हैदराबाद
D. IIT कोलकत्ता

उत्तर — ( D ) IIT हैदराबाद

  • 👉 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद ने एम्फोटेरिसिन बी की नैनो-फाइबर आधारित गोलियां विकसित की हैं।
  • 👉यह दवा सस्ती, उच्च एएमबी अवशोषण और कम नेफ्रोटॉक्सिसिटी वाली है। AmB पहले केवल इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध थी।
    👉यह एक एंटिफंगल दवा है जिसका उपयोग गंभीर फंगल संक्रमण और लीशमैनियासिस में किया जाता है।
  • इसका उपयोग म्यूकोर्मिकोसिस , एस्परगिलोसिस कैंडिडिआसिस , ब्लास्टोमाइकोसिस , क्रिप्टोकॉकोसिस आदि के इलाज के लिए किया जाता है।

6.हाल ही में भारतीय एयर फोर्स के उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
A. रोहित
B. रामेश्वरी
C. वी आर चौधरी
D. इसमें से कोई नही

उत्तर — ( C ) वी आर चौधरी

  • 👉 एयरफोर्स (IAF) के टॉप अधिकारियों में कई बड़े बदलाव हुए हैं. एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को एयरफोर्स मुख्यालय में अगले वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • 👉एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल बल्लभ राधा कृष्ण दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी का स्थान लेंगे, जबकि एयर मार्शल आरजे डकवर्थ प्रयागराज में मध्य वायु कमान का प्रभार संभालेंगे।
  • 👉एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने लगभग 38 वर्षों के करियर में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए है.
  • मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के उड़ाने का अनुभव है.
  • उनके पास 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान का भी अनुभव है.

7.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां ई – 100 प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

A. दिल्ली
B. जोधपुर
C. पुणे
D. जयपुर

उत्तर — (C) पुणे

  • 👉 इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से संबंधित E100 पायलट प्रोजेक्ट पुणे में शुरू किया गया है.
  • 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इसकी शुरूआत की है.
  • 👉पीएम मोदी ने कहा कि 2013-14 में भारत ने 38 करोड़ लीटर एथेनॉल खरीदा. आज यह संख्या 320 करोड़ लीटर है,

8.हाल ही में IKEA ने किस राज्य के तीन शहरों में अपना मोबाइल शॉपिंग एप और ई कॉमर्स प्लेटफोर्म लांच करने की घोषणा की है ?
A. पश्चिम बंगाल
B. गुजरात
C. आंध्रप्रदेश
D. तेलंगाना

उत्तर — ( B ) गुजरात

  • 👉नवीनतम उद्यम सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा शहरों में उपलब्ध है।
  • 👉अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में 8,000 से अधिक किफायती, अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए और कार्यात्मक होम फर्निशिंग समाधानों की पूरी श्रृंखला देने के लिए तैयार हैं।

9.भारत और किस क्षेत्र के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है?

A. मालदीव
B. नेपाल
C. रूस
D. जापान

उत्तर — ( A ) मालदीव

👉 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और मालदीव के बीच समझौता ज्ञापन के लिये मंजूरी प्रदान कर दी ।
👉समझौता ज्ञापन के अनुरूप सहयोग के लिए कार्यक्रमों की कार्यनीति बनाने तथा उन्हें कार्यान्वित करने के लिए एक संयुक्त कार्यसमूह (जेडब्ल्यूजी) का गठन किया जाएगा।

मालदीव
राष्ट्रपति — सोलिह
उप-राष्ट्रपति — अब्दुल्ला जिहाद
मुद्रा — मालदीवी रुफिया

10.हाल ही में जारी टाइम्स की ’50 मोस्ट डिज़ायरेबल मेन 2020 ‘ की सूची में कौन शीर्ष पर हैं ?

A. सुशांत सिंह
B. विजय देवरकोंडा
C. आदित्य रॉय कपूर
D. विक्की कौशल

उत्तर — ( A ) सुशांत सिंह

  • 👉अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 2020 की सूची में शीर्ष पर जगह बनाई है।
  • 👉सुशांत एक महान अभिनेता थे लेकिन साथ ही साथ वे एक अच्छे दार्शनिक भी थे। सुशांत को एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स में काफी दिलचस्पी थी।
  • 👉उन्होंने विभिन्न विषयों पर किताबें भी पढ़ीं।

11.हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने किस देश की मदद से अपने देश में तैयार कोरूणा की पहली वैक्सीन पार्क बैंक लांच की है ?

A. चीन
B. रूस
C. जापान
D. आमेरिका

उत्तर — ( A ) चीन

  • 👉 पाकिस्तान सरकार ने चीन की मदद से अपने देश में तैयार कोरोना की पहली वैक्सीन का नाम ‘इंक़लाब’ है।
  • 👉पाकिस्तान में अभी टीका लगवाने आ रहे लोगों की पहली पसंद चीन में बनी वैक्सीन साइनोफ़ार्म है

चीन
राष्ट्रपति — शी जिनपिंग
प्रधानमन्त्री — ली कचियांग

पाकिस्तान
राष्ट्रपति — आरिफ अल्वी
प्रधानमंत्री — इमरान खान

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
A. गोवा
B. मध्य प्रदेश
C. राजस्थान
D.उत्तर प्रदेश

उत्तर — ( C ) उत्तर प्रदेश

  • 👉 इस वर्ष जुलाई वन महोत्सव के दौरान राज्य सरकार ने 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • 👉राज्य सरकार द्वारा 2017 में पांच करोड़, 2018 में 11 करोड़ तथा 2019 में 22 करोड़ पौधे लगाये गये, इसी प्रकार 2020 में कोरोना कालखण्ड में भी 25 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए गये।

उत्तर प्रदेश
राज्यपाल – आनंदी बेन पटेल
मुख्य मंत्री –योगी आदित्यनाथ

Join Telegram Channel Download PDF Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *