1.) हाल ही में विजय दिवस कब मनाया गया है।
उत्तर — 9 मई
👉भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध को भारत विजय दिवस के तौर पर मनाता है.
👉इस साल इसकी 50वीं वर्षगांठ है.
👉इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र बना था.
👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौक़े पर नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. वहां उन्होंने 1971 युद्ध में हिस्सा लेने वाले जवानों को श्रद्धांजली दी.
2.)हाल ही में किस देश ने माउंट एवरेस्ट पर कोविड-19 विभाजन रेखा स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर — चीन
👉कोविड-19 से बचने के लिए चीन माउंट एवरेस्ट की चोटी पर एक विभाजन रेखा खिंचेगा।
👉वायरस से प्रभावित पर्वताहोरियों से होने वाले कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए चीन यह कदम उठाने जा रहा है।
👉एवरेस्ट के बेस कैंप से 30 से ज्यादा बीमार लोगों को निकाला गया है। जिसके कारण यह फैसला लिया है
👉पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते नेपाल और चीन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी थी
👉इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल ने 408 विदेशियों को माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने की अनुमति दी थी.
3.) बाढ़ के दौरान प्रभाव संकेतकों का पता लगाने के लिए डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
उत्तर — असम
👉असम बाढ़ के दौरान प्रभाव संकेतकों का पता लगाने के लिए डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली को अपनाने वाला पहला राज्य बन गया।
👉सिस्टम के बारे में
यह नई प्रणाली असम में बाढ़ के स्तर को दैनिक आधार पर रिपोर्ट करेगी।
नई प्रणाली पूरी तरह से डिजिटल है।
👉सिस्टम डिलीवरी
यह फसलों के नुकसान और पशुधन के नुकसान की ट्रैकिंग सुविधा प्रदान करेगा और बहाली के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान करने में भी मदद करेगा।
👉असम में बाढ़ बहुत आम है।इसका मुख्य कारण ब्रह्मपुत्र नदी है। यह नदी काफी अस्थिर है। इसका मुख्य कारण खड़ी ढलान और उच्च अवसादन है।
असम
👉CM – Himanta Biswa Sarma
👉Assam – Bihu Festival
👉Governor – Jagdish Mukhi
👉नामेरी नेशनल पार्क
👉मानस नेशनल पार्क
👉Dibru Saikhowa राष्ट्रीय उद्यान
👉काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
4.) केरल की राजनीति में ‘आयरन लेडी’ नाम से मशहूर किस पूर्व मंत्री का निधन हाल ही में हो गया ?
उत्तर — के आर गौरी अम्मा
👉केरल की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से मशहूर के.आर. गौरी का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
👉102 वर्षीय गौरी कुछ समय से बीमार चल रही थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
👉- के आर गौरी अम्मा के बारे में जानकारी
- 14 जुलाई 1919 में केरल के अलाप्पुझा जिले के पट्टानक्कड़ में जन्म हुआ।
- तिरुवनंतपुरम स्थित गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की थी.
- केआर गौरी दुनिया की पहली लोकतांत्रिक रुप से चुनी हुई कम्युनिस्ट सरकार की कैबिनेट सदस्य रहीं
- केरल की पहली विधायिका में वह 1977 तक विधायक रहीं।
केरल :-
👉Cherai Beach
👉Vallam Kali boat race in Kerala.
👉केरल : पेरियार नदी पर इडुक्की बांध
👉Kerala :- Pamba River
👉GOVERNOR :- Arif Mohammad Khan
5.) हाल ही में अप्रैल 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर — बाबर आजम
👉पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला के सभी प्रारूपों में उनके लगातार और शानदार प्रदर्शन के लिए अप्रैल 2021 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथका खिताब दिया गया है.
👉ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को भी अप्रैल माह के दौरान उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए ICC वीमेन प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया.
👉 ICC ( अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के बारे में जानकारी
- ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले हैं।
- ICC के सीईओ: मनु साहनी हैं।
- ICC का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात स्थित हैं।
BCCI -भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड:-
- अध्यक्ष – सौरव गांगुली
- सचिव – जय शाह
- मुख्यालय – मुंबई
- स्थापित – दिसंबर 1928
6.) कोरोना से लड़ने के लिए ट्विटर ने भारत को कितने डॉलर सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है?
उत्तर — 15 मिलियन डॉलर
👉हाल ही में ट्विटर ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 15 मिलियन डॉलर सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है.
👉ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
👉यह दान तीन एनजीओ केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दिया है.
👉केयर को 10 मिलियन डॉलर और एड इंडिया एवं सेवा इंटरनेशनल यूएसए को ढाई-ढाई मिलियन डॉलर दिया गया है.
7.) हाल ही में किस राज्य के सभी छात्रों के लिए श्री अरबिंदो सोसाइटी के ‘ऑरो छात्रवृत्ति कार्यक्रम’ की शुरुआत की
उत्तर — रतन लाल नाथ
👉त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री, रतन लाल नाथ ने राज्य के सभी छात्रों के लिए श्री अरबिंदो सोसाइटी के ‘ऑरो छात्रवृत्ति कार्यक्रम ’ की शुरुआत की।
👉ऑरो स्कॉलरशिप प्रोग्राम छात्रों को मासिक सूक्ष्म छात्रवृत्ति प्रदान करता है,
👉त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब हैं।
👉त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस हैं।
8.) हाल ही में किस राज्य सरकार ने एमबीबीएस के छात्रों के लिए मासिक वजीफा शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर — जम्मू कश्मीर
👉जम्मू और कश्मीर में अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों को अब कोविड-19 ड्यूटी में लगाया जाएगा.
👉राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू कश्मीर के COVID-19 इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज (ECRP) 2021-22 के तहत ऐसे सभी फाइनल ईयर छात्रों को 5,000 रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा,
👉कद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार COVID देखभाल के लिए कम से कम 100 दिनों तक काम करेगे।
9.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आग्रानिया दिवस कब मनाया गया हैं।
उत्तर — 10 मई
👉10 मई को अंतर्राष्ट्रीय आर्गानिया दिवस घोषित किया
👉सयुक्त राष्ट्र के 113 सदस्य राज्यों द्वारा सह-प्रायोजित था और सर्वसम्मति से अपनाया गया था
👉आर्गन ट्री देश के दक्षिण-पश्चिम में मोरक्को के उप-सहारा क्षेत्र की एक देशी प्रजाति है, जो शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में उगती है
10.) हाल ही में रेडियम समूह के शोध के अनुसार सबसे अधिक ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करने वाला देश कौन है ?
उत्तर — चीन
👉चीन ने ख़ुद के लिए ज़ीरो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन करने की ठोस योजना बनाई है.
👉परी दुनिया के विकसित देशों में चीन सबसे अधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है।
👉ग्रीनहाउस गैसों के दुनिया के सबसे बड़े प्रदूषक देश चीन के नेता ने साल 2060 तक कार्बन न्यूट्रल बनाने का संकल्प लिया है.
👉चीन ने दुनिया की 27 फीसदी ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर अमेरिका जबकि तीसरे स्थान पर भारत है
11.) हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है ?
उत्तर — जोस जे कट्टूर
👉भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए जोस जे कट्टूर को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
👉जोस जे कट्टूर को 30 साल से अधिक का अनुभव है।
👉कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये जाने से पहले कट्टूर बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे।
👉कट्टूर तीन दशक में रिजर्व बैंक में संचार, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में सेवा प्रदान की है।
12.) हाल ही में आर. षणमुगसुंदरम को किस राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है ?
उत्तर — तमिलनाडु
👉तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने वरिष्ठ वकील आर. षणमुगसुंदरम को तमिलनाडु राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है।
👉यह फैसला एम. के. स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी द्वारा हाल ही में संपन्न तमिलनाडु राज्य विधानसभा चुनावों में नई सरकार के गठन के कुछ दिनों बाद आया है।
👉एजी आर. षणमुगसुंदरम को वर्ष 1977 में एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था
👉एजी आर. षणमुगसुंदरम को मद्रास हाईकोर्ट के एक अतिरिक्त सार्वजनिक अभियोजक के रूप में भी नियुक्त किया गया था
13.)हाल ही मे किस राज्य सरकार ने ‘म्यूकोमाईकोसिस मरीजों’ का निशुल्क इलाज करने की घोषणा की है?
उत्तर — महाराष्ट्र
👉महामारी कोरोना के साथ साथ अब देश में म्यूकोरमाइकोसिस जैसी घातक बिमारी आतंक मचा रही है।
👉महाराष्ट्र सरकार ने म्यूकोरमाइकोसिस से पीड़ित रोगियों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है
👉गजरात और महाराष्ट्र में कई मामले सामने आए हैं जहां कोरोना से रिकवरी के बाद लोग म्यूकोरमाइकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं।
👉सवास्थ्य योजना के तहत शामिल 1,000 अस्पतालों में ऐसे मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
👉इस बीमारी के लक्षण उन कोविड-19 रोगियों में देखे जा रहे हैं जो मधुमेह से पीड़ित हैं और जिनका मधुमेह नियंत्रण में नहीं है.।
Download PDFJoin Telegram Channel
Join WhatsApp Group
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
One Reply to “Daily Current Affairs – 13 May 2021”