Current Affairs

Daily Current Affairs – 20 June 2021

Daily Current Affairs – 20 June 2021

1.हाल ही मे विश्व एथनिक दिवस कब मनाया गया है।
A. 15जून
B. 19 जून
C. 18जून
D.17जून

उत्तर –B. 19 जून

  • 👉प्रतिवर्ष 19 जून को दुनिया के कई देशो में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है।
  • 👉विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है।
  • 👉विश्व एथनिक दिवस’ के माध्यम से हमें अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने का अवसर मिलता है।
  • 👉‘विश्व एथनिक दिवस’ विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति विज्ञान, कला और संस्कृति के संरक्षण और उनको सहेजने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

2.हाल हीं मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किस प्रोग्राम का शुभारम्भ किया
A. कोविड़ प्रोग्राम
B. केबस प्रोग्राम
C. क्रैश कोर्स प्रोग्राम
D. इसमें से कोई नहींं

उत्तर –C. क्रैश कोर्स प्रोग्राम

  • 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 राज्यों के 111 ट्रेनिंग सेंटरों से कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष रूप से तैयार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • 👉देश में करीब 1 लाख फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स तैयार करने का महाअभियान शुरु हो रहा है।
  • 👉इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंट लाइन फोर्स को नई ऊर्जा भी मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों के अपने संस्करण स्थापित करने की घोषणा की है ?
A. असम
B. राजस्थान
C. जम्मू कश्मीर
D. इसमें से कोई नही

उत्तर — A. असम

  • 👉असम सरकार अगले साल से भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों के अपने संस्करण पेश करेगी ।
  • 👉 केबिनेट ने अन्य नागरिक सम्मानों की भी स्थापना की जैसे कि हर साल तीन व्यक्तियों को असम विभूषण पुरस्कार, पांच को असम भूषण और 10 लोगों को असम श्री प्रदान किया जाना ।
  • 👉 इन 4 पुरस्कारों में क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये, 2 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के नकद पुरस्कार होंगे ।

4.हाल ही में जारी वैश्विक शांति सूचकांक 2021′ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A. आइसलैंड
B. केन्या
C. न्यूजीलैंड
D.इसमें से कोई नहींं

उत्तर –A.आइसलैंड

  • 👉इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस सिडनी द्वारा घोषित वैश्विक शांति सूचकांक का 15 वां संस्करण।
  • 👉आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है,
  • 👉भारत अपने पिछले साल की रैंकिंग से दो पायदान ऊपर चढ़कर दुनिया का 135वां सबसे शांतिपूर्ण देश और इस क्षेत्र में 5वां देश बन गया है.

5.हाल ही में किस क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा ‘ बिलीव ‘ जारी की है ?
A. हार्दिक पड़्या
B. भुवनेश्वर कुमार
C. सरेश रैना
D. महेन्द्र सिंह धोनी

उत्तर –C.सरेश रैना

  • 👉पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी आत्मकथा ‘बिलीव – व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी’ का विमोचन किया है ।
  • 👉 सह-लेखक भरत सुंदरसन सुरेश रैना ने भारत के लिए अपनी यात्रा और सचिन तेंदुलकर के सुनहरे शब्द (बिलीव) का वर्णन किया है, जिसे उन्होंने टैटू के रूप में अपनी बांह पर उकेरा था ।

6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने मजदूरों को 5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है ?
A. हरियाणा
B. तमिलनाडु
C. पश्चिम बंगाल
D.इसमें से कोई नहींं

उत्तर –A.हरियाणा

  • 👉हरियाणा सरकार ने भी छोटे दुकानदारों, निर्माण श्रमिकों, ऑटो रिक्शा चालकों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए 5-5 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि का ऐलान किया.
  • 👉मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सरकार के 600 दिन पूरे होने के अवसर पर घोषणा की कि वे BPL परिवार जिन्होंने 18-50 आयु वर्ग में परिवार के एक सदस्य को कोविड -19 के कारण खो दिया है, उनमें से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

7.हाल ही में PUMA ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
A. विराट कोहली
B. सुनेश रैना
C. युवराज सिंह
D. रोहित शर्मा

उत्तर –C.युवराज सिंह

  • 👉युवराज सिंह को भारत में प्यूमा मोटरस्पोर्ट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया।
  • 👉वह थियरी हेनरी, बोरिस बेकर और उसैन बोल्ट जैसी ब्रांड की वैश्विक हस्तियों में शामिल होंगे।
  • 👉विश्व स्तर पर, प्यूमा स्क्यूडेरिया फेरारी, मर्सिडीज-एएमजी पेट्रोनास फॉर्मूला वन टीम, एस्टन मार्टिन रेड बुल रेसिंग, बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट और पोर्श मोटरस्पोर्ट से जुड़ा हुआ है।
  • 👉प्यूमा मोटरस्पोर्ट भारत में स्ट्रीट-स्टाइल उत्पादों की बढ़ती मांग को भुनाने की कोशिश कर रहा है।

प्यूमा
यह एक जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनी है।
यह एथलेटिक और कैजुअल फुटवियर, परिधान और एक्सेसरीज के निर्माण में शामिल है।
अभिषेक गांगुली भारत में प्यूमा के कार्यकारी निदेशक हैं।

8.हाल ही में कहां बच्चों के लिए Corona Testing Toy Van लॉन्च की गई है ?
A.चेन्नाई
B. मुम्बई
C. दिल्ली
D. कोलकाता

उत्तर –C.दिल्ली

  • 👉राजधानी दिल्ली में कोरोना माहामारी की संभावित तीसरी लहर का बच्चों पर खतरा देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बच्चों की कोरोना जांच के लिए एक कोरोना टेस्टिंग टॉय वैन को लॉन्च किया है।
  • 👉यह कोविड टेस्टिंग टॉय वैन स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब की ओर से तैयार की गई है।
  • 👉दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर बच्चों की कोरोना जांच करेगी।
  • 👉बच्चों के हिसाब से तैयार किया गया है, जिससे कि बच्चे इस वैन में खुशी-खुशी बैठकर आराम से अपना कोविड-19 टेस्ट करवा सकें।

9.हाल ही में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने किस शहर में चार सौ करोड़ रुपए की लागत की विश्वस्तरीय बस स्टेशन को मंजूरी दे दी है?
A. प्रयागराज
B. आगरा
C. आयोध्या
D.इसमें से कोई नहींं

उत्तर –C.आयोध्या

  • 👉अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है.
  • 👉अयोध्या में पीपीपी मोड पर 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा.
  • 👉इंटर स्टेट टर्मिनल इस बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को जाम से बचाने के लिए एक करीब डेढ़ किलोमीटर का फ्लाई ओवर भी बनवाया जाएगा.

10.राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर किस राज्य में विकसित किया जायेगा ?
A. गुजरात
B. राजस्थान
C. पंजाप
D.इसमें से कोई नहींं

उत्तर –A.गुजरात

  • 👉भारत की समुद्री विरासत और इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए गुजरात के लोथल क्षेत्र में एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) विकसित किया जाएगा।
  • 👉कद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने संस्कृति मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
  • 👉राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर गुजरात में अहमदाबाद से 80 किलोमीटर दूर स्थित लोथल के एएसआई स्थल के भीतर बनाया जाएगा।

11.सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
A.19 जून
B.15 जून
C. 18जून
D.17जून

उत्तर –C.18 जून

  • 👉सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे हर वर्ष 18 जून को मनाया जाता है।
  • 👉यह सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर ज़ोर देता है गैस्ट्रोनॉमी को भोजन की कला कहा जाता है।
  • 👉सयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर 2016 को अपना संकल्प अपनाया और 18 जून को सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे के रूप में नामित किया।

12.हाल हीं मे जम्मू कश्मीर में स्कूल निर्माण के लिए किस अभिनेता ने 1 करोड़ रूपये दान किये है ?
A. अक्षय कुमार
B. ऋतिक रोशन
C. सोनू सूद
D.इसमें से कोई नहींं

उत्तर –A.अक्षय कुमार

  • 👉बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एलओसी के पास सुदूर तुलैल गांव में एक स्कूल की इमारत के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया।
  • 👉गांव का दौरा करने के बाद अक्षय ने स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये डोनेशन देने का फैसला किया.
  • 👉इस दौरान अक्षय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारतीय सेना के अन्य जवानों से नीरू गांव में ही मुलाकात की
Join Telegram Channel Download PDF Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *