Current Affairs

Daily Current Affairs – 28 May  2021

Daily Current Affairs – 28 May  2021

1.).हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस’ कब मनाया क्या है?
अ. 24 मई
ब. 25 मई
स. 23 मई
द.20 मई

उत्तर — ( ब )25 मई

  • 👉अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस हर साल 25 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है.
  • 👉यह दिन उन गुमशुदा बच्चों के लिए मनाया जाता है
  • 👉इस दिन को मनाए जाने की घोषणा वर्ष 1983 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा की गई थी.
  • 👉युरोपीय आयोग के संयुक्त प्रयास पर औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मिसिंग चिल्ड्रन्स डे के रूप में पहली बार मान्यता मिली थी.
  • 👉एनसीआरबी के डाटा के अनुसार 2019 में 73,138 व 2018 में 63,134 बच्चों के मिसिंग का मामला दर्ज किया गया हैं।

2.) किस भारतीय राज्य ने 2020-21 के दौरान सबसे ज्यादा FDI इक्विटी प्रवाह प्राप्त किया?
अ. गुजरात
ब. राजस्थान
स. महाराष्ट्र
द. केरल
उत्तर — ( अ )गुजरात

  • 👉वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत ने 81.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अब तक का सबसे अधिककुल एफडीआई प्रवाह आकर्षित किया।
  • 👉यह पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 10% अधिक है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कुल FDI इक्विटी प्रवाह के 37% हिस्से के साथ गुजरात FDI का शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य है।
  • 👉इसके बाद महाराष्ट्र (27%) और कर्नाटक (13%) का स्थान है।

3.) हाल ही में किस बैंक ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेंगलुरु में मोबाइल एटीएम लगाए हैं ?

अ. SBI
ब. INDIA
स. HDFC
द. इसमे से कोई नही

उत्तर –(स) HDFC बैंक

  • 👉एचडीएफसी बैंक ने शहर में कोविड-19 पाबंदियों के बीच अपने ग्राहकों की खातिर चलित ऑटोमेटेड टैलर मशीन (मोबाइल एटीएम) लगाई है।
  • 👉बेंगलुरु ऐसा 25वां शहर है जहां पर बैंक ने इस वर्ष मोबाइल एटीएम मशीन लगाई है।
  • 👉मोबाइल एटीएम से ग्राहक 15 तरह का लेनदेन कर सकेंगे। मोबाइल एटीएम हर स्थान पर एक निश्चित समय के लिए रहेंगी।

👉मुख्यालय– मुम्बई
सीईओ — सशिधर जगदीशन
स्थापना — अगस्त 1994,

4.)हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने अंकुर योजना किस उद्देश्य से शुरू की है ?

अ. प्रदूषण के लिए
ब. विधुत के लिए
स. पानी की कमी के लिए
द.वृक्षारोपण

उत्तर — ( द ) वृक्षारोपण

  • 👉मध्य प्रदेश सरकार ने मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये अंकुर योजना शुरू की है।
  • 👉इसके तहत पौधारोपण के लिये चयनित विजेताओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
  • 👉जन-जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध कर
  • 👉पौधा लगाने वाले चयनित विजेताओं को प्राणवायु पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

5.)IPL 2021 (आईपीएल) के बचे हुए मैच कहाँ खेलें जाएंगे?
अ. इंग्लैंड
ब. रूस
स. UAE
द. अमेरिका
उत्तर — ( स )UAE

  • 👉आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित होंगे.
  • 👉पहले खबरें थी कि इंग्लैंड में इसका आयोजन किया जा सकता है
  • 👉आईपीएल 2021 का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है
  • 👉बीसीसीआई दूसरे सीजन में 10 डबल हेडर मैच कराएगी. मतलब 10 दिन ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मैच आयोजित होंगे.

6.)हाल ही में मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम क्या नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?
अ.बलबीर सिंह सीनियर
ब. गुरु महात्मा
स. प्रसिद्ध
द. इनमे से कोई नही
उत्तर — (अ )बलबीर सिंह सीनियर

  • 👉मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम महान खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रख दिया गया।
  • 👉96 वर्ष की उम्र में पिछले साल 25 मई को निधन हो गया था. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर आधिकारिक रूप से स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा की गई
  • 👉वह तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और 1975 विश्व कप विजेता टीम के मैनेजर और मुख्य कोच थे. ’’
  • 👉1952 हेलसिंकी ओलंपिक के स्वर्ण पदक मैच में नीदरलैंड पर भारत की 6-1 से जीत के दौरान पांच गोल दागे थे. उन्हें 1957 में पद्म श्री से नवाजा गया था.

7.)बिहार की शाही लीची हवाई मार्ग से किसको निर्यात की गयी है ?
अ. न्यूजीलैंड
ब. ब्रिटेन
स. जापान
द. नेपाल
उत्तर — ( ब ) ब्रिटेन

  • 👉बिहार से शाही लीची की इस मौसम की पहली खेप हवाई मार्ग से ब्रिटेन को निर्यात की गई।
  • 👉लीची की पहली खेप मुजफ्फरपुर के किसानों के बाग से ली गई है।
  • 👉भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के अनुसार, इस समय पूरे देश में लगभग 83 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लीची की खेती होती है।
  • विश्व में चीन के बाद सबसे अधिक लीची का उत्पादन भारत में ही होता है।
  • 👉भारत में पैदा होने वाली लीची का 40 फीसदी उत्पादन बिहार में ही होता है।
  • 👉उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे प्रदेशों में भी लीची की खेती होती है।

8.)हाल ही में ‘इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड’ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
अ.रंश शाह
ब.जगजीत पावड़िया
स. मनीष शर्मा
द. राजा राजपूत
उत्तर –(ब) जगजीत पावड़िया

  • 👉भारतीय मूल की जगजीत पवाड़िया को फिर इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में चुना गया है
  • 👉जगजीत 2014 से इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की सदस्य हैं. अब मार्च 2020 से उनका पांच वर्ष का अगला कार्यकाल शुरू होगा.
  • 👉भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी जगजीत पवाड़िया भारत की पूर्व नारकोटिक्स आयुक्त रही हैं.
  • 2014 में पहली बार आईएनसीबी में चुने जाने के बाद 2016 में वो बोर्ड की पहली उपाध्यक्ष बनीं और 2015 तथा 2017 में स्थायी समिति की अध्यक्ष बनीं.
  • 👉1954 में जन्मीं जगजीत ने 1974 में ढाका विश्वविद्यालय से अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक तक पढ़ाई की
  • 1988 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की.
  • 1996 में उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिप्लोमा लिया.

9.).हाल ही मे मेघालय के किस प्रमुख ‘खासि गीतकार’ का निधन हुआ है?
अ.राणा खरकोंगोर
ब. रणछोड़
स. अमित व्यास
द. इनमे से कोई नही
उत्तर — ( अ )राणा खरकोंगोर

  • 👉मेंघालय के लोकप्रिय खासी गायक राणा खरकोंगोर का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
  • 👉वह 69 वर्ष के थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें यहां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • 👉खरकोंगोर खासी गीतकार और गायक के साथ ही पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे।

10.) हाल ही में केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 8 राज्यों को कितने रुपए प्रदान किए हैं ?
अ. 1230 करोड़
ब. 1605 करोड़
स.1245करोड़
द. 1265करोड़
उत्तर — ( ब ) 1605 करोड़

  • 👉जल जीवन मिशन की शुरूआत 15 अगस्‍त 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की थी ।
  • 👉 इसका लक्ष्‍य 2024 तक प्रत्‍येक गांव के हर घर में नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्‍चित करना है।
  • 👉इस मिशन को राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है।
  • 👉कोविड-19 महामारी और उसके बाद पूर्णबंदी की चुनौतियों के बाद भी चार करोड़ बीस लाख से अधिक घरों में नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्‍चित की गई।
  • 👉 मंत्रालय ने कहा कि अब 39 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल से पीने का पानी मिल रहा है।
  • 👉गोवा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पुद्दुच्‍चेरी हर घर जल राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेश बन गए हैं।
Join Telegram Channel

 

Download PDF Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *