Current Affairs

Daily Current Affairs – 05 June 2021

Daily Current Affairs – 05 June 2021

1.हाल ही में ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया गया है?
A. 1 जून
B. 3 जून
C. 4 जून
D. 2 जून

उत्तर — ( B) 3 जून

  • 👉दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से विश्वभर में 3 जून यानी आज विश्व साइकिल दिवस या वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया जा रहा है
  • 👉संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा ने 3 जून को इस दिन के तौर पर मनाये जाने की घोषणा की थी
  • 👉 पहली बार विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मनाया गया था

2.केंद्र सरकार ने किस पात्रता परीक्षा को पास करने के बाद उसके प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है?
A. शिक्षक पात्रता परीक्षा
B. छात्र पात्रता परीक्षा
C. वित्त पात्रता परीक्षा
D.इसमे से कोई नही

उत्तर — ( A ) शिक्षक पात्रता परीक्षा

  • 👉केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को सात साल के बजाय बढ़ाकर आजीवन कर दिया है
  • 👉शिक्षा मंत्रालय के इस फैसले से शिक्षक की नौकरी का सपना देखने वाले लाखों युवाओं को फायदा होगा.
  • 👉 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अनुसार, यह फैसला 10 साल पहले की तारीख 01 जनवरी, 2011 से लागू किया गया है.

3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता की घोषणा की है?
A. केरल
B. महाराष्ट्र
C. राजस्थान
D. बिहार

उत्तर — ( B) महाराष्ट्र

  • 👉महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से कोरोना मुक्त गांव’’ प्रतियोगिता की घोषणा की है.
  • 👉इस प्रतियोगिता को जीतने वाले को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे.
  • 👉इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक राजस्व मंडल में कोविड-19 से निपटने के लिए अच्छे काम करने वाली तीन गांव पंचायतों को इनाम दिए जाएंगे

4. भारतसरकार ने किस देश के साथ सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी ?
A. अमेरिका
B. रूस
C. जापान
D. चीन

उत्तर — ( C ) जापान

  • 👉केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सतत शहरी विकास के लिए जापान के साथ सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को अनुमति प्रदान कर दी.
  • 👉इसके माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किये जाने की उम्मीद है.
  • 👉मख्य उद्देश्य भारत और जापान के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को मजबूत बनाना है.

5.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है?
A. हैदराबाद
B. कोलकाता
C. मुम्बई
D. जयपुर

उत्तर – ( A )हैदराबाद

  • 👉केंद्र सरकार हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई से कोरोना वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक खरदीने जा रही है।
  • 👉इन खुराकों का उत्पादन एवं भंडारण बायोलॉजिकल-ई इस साल अगस्त से दिसंबर माह के बीच करेगी।
  • 👉बायोलॉजिकल-ई की कोरोना वैक्सीन का अभी तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किया जा रहा टीका एक ‘आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट’ टीका है

6.देश का पहला राज्य कौन बनेगा जहाँ इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की जायेगी ?
A. बिहार
B. राजस्थान
C. केरल
D. पंजाप

उत्तर –( A ) बिहार

👉बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिए न्यूनतम एक तिहाई सीटें (33 प्रतिशत) आरक्षित होंगी।
👉बिहार में 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इसमें कुल 9275 सीटें हैं। वहीं 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1125 सीटें हैं।

7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कृषि भूमि का डिजिटल सर्वेक्षण करने की घोषणा की है?
A. तेलंगाना
B. राजस्थान
C. बिहार
D. गुजरात

उत्तर — ( A) तेलंगाना

  • 👉तेलंगाना सरकार ने राज्य में कृषि योग्य भूमि का डिजिटल सर्वेक्षण कराने का निर्णय किया है।
  • 👉 डिजिटल सर्वेक्षण के लिए राज्य के 27 गांवों का चयन करने के निर्देश दिए हैं।
  • 👉परियोजना के तहत उन गांवों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है जहां किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो, इसके अलावा वन क्षेत्र और सरकारी जमीन का मिश्रण मौजूद हो।

8.हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC ) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ।
A. न्यायमूर्ति रवि शिव
B. न्यायमूर्ति मसर शाह
C. न्यायमूर्ति कवि
D. न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा

उत्तर — ( D) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा

  • 👉न्यायमूर्ति मिश्रा ने 1978 में एक वकील के रूप में नामांकन किया ।
  • 👉 1998-99 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए ।
  • 👉पहली बार अक्टूबर 1999 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए ।
  • 👉बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और कलकत्ता उच्च न्यायालय में कार्य किया।

9.हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने नए जीवाश्म की खोज की है ?
A. IIT दिल्ली
B. IIT रुड़की
C. IIT मुम्बई
D. IIT कोलकाता

उत्तर — ( B) IIT रुड़की

  • 👉 IIT रुड़की के शोधकर्ताओं ने नए जीवाश्मों की खोज की है जो यह बताते हैं कि भारत लाखों साल पहले विभिन्न प्रकार की समुद्री गायों का घर था।
  • 👉समुद्री गाय, या डुगोंग, शाकाहारी समुद्री स्तनधारियों की एक लुप्तप्राय प्रजाति है, जो सतही तटीय जल में रहते हैं और समुद्री घास खाते हैं।
  • 👉भारत में वन्य (जीवन) संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित, ये दुर्लभ जानवर भारतीय जल में अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं।

10.हाल ही में दुनिया का पहला मानव H10N3 बर्ड फ्लू का मामला किस देश में सामने आया है ?
A. चीन
B. अमेरिका
C. श्री लका
D. पाकिस्तान

उत्तर — ( A) चीन

  • 👉 बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमण के पहले मानव मामले के रूप में चीन के पूर्वी प्रांत जिआंगसू में 41 वर्षीय व्यक्ति की पुष्टि हुई है।
  • 👉 कया यह आसानी से इंसानों में फैलता है – नहीं, ऐसा नहीं है।
  • 👉 आम तौर पर संक्रमित जीवित के निकट संपर्क में आने वाले लोग मृत पक्षियों ने H5N1 बर्ड फ्लू का अनुबंध किया है।
  • 👉 यह WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।

11.हाल ही में ‘इसाक हरजोग’ किस देश के नए 11वें राष्ट्रपति बने हैं?
A. इजराइल
B. पाकिस्तान
C. चीन
D. रूस

उत्तर –( A) इजराइल

  • 👉 इसाक हरजोग इजरायल के नये राष्ट्रपति बनाए गये हैं,
  • 👉इसाक हरजोग इजरायल के 11वें राष्ट्रपति चुने गये हैं, इसाक हरजोग इजरायल के पहले ऐसे राष्ट्रपति चुने गये हैं, जिनके पिता चैम हरजोग भी राष्ट्रपति थे,
  • 👉2 सालों में इजरायल में प्रधानमंत्री पद के लिए चार चुनाव हो चुके हैं ।

12.किस देश के डॉ पैट्रिक अमोथ WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं?
A. भारत
B. केन्या
C. पाकिस्तान
D. नेपाल

उत्तर — ( B ) केन्या

  • 👉केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यवाहक महानिदेशक डॉ पैट्रिक अमोथ को एक वर्ष की अवधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
  • 👉यह घोषणा 02 जून, 2021 को WHO के कार्यकारी बोर्ड के 149वें सत्र के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन द्वारा की गई थी।

केन्या
केन्या की राजधानी — नैरोबी
केन्या की मुद्रा — केन्याई शिलिंग
केन्या के राष्ट्रपति — उहुरू केन्याटा

Join Telegram Channel

 

Download PDF Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *