1.हाल हीं में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया हैं।
A.5 जून
B. 3जून
C. 4जून
D. 1जून
उत्तर — ( A ) 5 जून
- 👉🏻दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
- 👉🏻इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है.
- 👉🏻विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की और से की गई थी.
- 👉🏻इस दिवस की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई थी. इसी दिन यहां पर दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
- 👉🏻विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है
2.नीति आयोग द्वारा जारी SDG भारत सूचकांक 2021 में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर है
A. राजस्थान
B. केरल
C. गुजरात
D. पंजाप
उत्तर –( B ) केरल
- 👉🏻नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारत सूचकांक 2020-21 में केरल ने शीर्ष स्थान पर रहां है
- 👉🏻केरल ने 75 अंक के साथ शीर्ष राज्य के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा ।
- 👉🏻 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को दूसरा स्थान मिला.
- 👉🏻 साल के सूचकांक में बिहार, झारखंड और असम सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य हैं.
- 👉🏻इस सूचकांक की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी
3.हाल हि मे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया ।
A. भूटान
B. रूस
C. जापान
D.मॉरीशस
उत्तर — ( D ) मॉरीशस
- 👉🏻मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का जून 2021 में निधन हो गया।
- 👉🏻 मॉरीशस के सबसे लंबे समय तक प्रधान मंत्री थे और 18 से अधिक वर्षों तक इस पद पर रहे।
- 👉🏻 अनिरुद्ध जगन्नाथ ने 2003-2012 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया।
मॉरीशस
राजधानी – पोर्ट लुइस
मुद्रा – मॉरीशस रुपया
4.गुजरात सरकार ने कितने शिक्षा संस्थानों को सैद्धांतिक उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा दिया है?
A. 6
B. 4
C. 7
D.8
उत्तर — (C ) 7
- 👉🏻गुजरात सरकार ने छह विश्वविद्यालयों और एक तकनीकी कॉलेज – छह निजी और एक स्वायत्त सहित सात शिक्षा संस्थानों को सैद्धांतिक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का दर्जा दिया।
- 👉🏻सीओई का दर्जा देने वाले संस्थानों को प्रवेश और शुल्क विनियमन से संबंधित इस अधिनियम के सभी प्रावधानों से छूट दी जाएगी।
5.किस देश ने मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लांच किया।
A. भारत
B. इजराइल
C. ईरान
D. पाकीस्तान
उत्तर –(A )भारत
- 👉🏻भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों में इन्क्यूबेटरों का एक नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से एक वैश्विक पहल ‘मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज’ लॉन्च किया।
- 👉🏻इस मिशन को वर्चुअली चिली द्वारा आयोजित “Innovating to Net Zero Summit, 2021” में लॉन्च किया गया।
- 👉🏻मिशन का उद्देश्य
स्वच्छ ऊर्जा को दशकों तक किफायती, आकर्षक और सुलभ बनाने के उद्देश्य से और पेरिस समझौते और शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की दिशा में कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह मिशन शुरू किया गया है।
6.किस देश ने मौसम आपदाओं पर नजर रखने के लिए फेंगुयन-4B सेटेलाईट को लांच किया ?
A. चीन
B. दक्षिण कोरिया
C. इंग्लैड
D. न्यूजीलेंड
उत्तर –( A )चीन
- 👉🏻चीन ने मौसम संबंधी उपग्रह को उसकी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया
- 👉🏻इस उपग्रह का इस्तेमाल मौसम विश्लेषण, पर्यावरण और आपदा निगरानी के क्षेत्र में किया जाएगा.
- 👉🏻उपग्रह ‘फेंगयुन-4बी’ (एफवाई-4बी) को सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया.
चीन
राजधानी – बीजिंग
मुद्रा – चीनी युआन, रॅन्मिन्बी
राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
राष्ट्रीय खेल – टेबल टेनिस
7. हाल ही में किसने पहली एशिया प्रशांत साइबर सुरक्षा परिषद शुरू की है ?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. फेसबूक
C. युरा
D. इसमे से कोई नहीं
उत्तर — ( A )माइक्रोसॉफ्ट
- 👉🏻माइक्रोसॉफ्ट ने पहले एशिया प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र की साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद की शुरुआत की है।
- 👉🏻 बरुनेई, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड के नीति निर्माता और प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं और यह साइबर सुरक्षा पेशेवरों द्वारा समर्थित है।
- 👉🏻 का उद्देश्य साइबर सुरक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में तेज़ी लाना, खतरे की खुफिया जानकारी साझा करना है।
8.हाल ही में किस देश ने दो दिवसीय आभासी स्वास्थ्य मंत्री जी -7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ?
A. रुस
B. चीन
C. ब्रिटेन
D. नेपाल
उत्तर — ( C ) ब्रिटेन
- 👉🏻ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय इस आयोजन की मेजबानी करेगा भारत अतिथि देशों में से है.
- 👉🏻 इसका उद्देश्य ‘दुनिया को लड़ने में मदद करने के लिए अग्रणी लोकतंत्रों को एकजुट करना है, और फिर कोरोनावायरस से बेहतर निर्माण करना और एक हरियाली, अधिक समृद्ध भविष्य बनाना है। भारत, दक्षिण कोरियाई, ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी अधिकारी भी वस्तुतः इसमें
9.हाल ही में मेडक की नई प्रजाति न्यू गिनी पाई गई है इस प्रजाति का क्या नाम है?
A. मामि सेग
B. लिटोरिया मीरा
C. राणी जेस
D. युरा फेग
उत्तर — (B) लिटोरिया मीरा
- 👉🏻ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े द्वीप न्यू गिनी के घने जंगलों में ‘चॉकलेट मेढक’ की खोज की है
- 👉🏻मढकों की ये प्रजाति अपनी खास त्वचा के लिए जानी जाती है और भूरे रंग के होने के वजह से वैज्ञानिकों ने इसे ‘चॉकलेट फ्रॉग’ नाम दिया है।
- 👉🏻वज्ञानिकों ने इस मेढक का लैटिन नाम लिटोरिया मीरा रखा है,
10.हाल ही में जारी फोर्ब्स द्वारा जारी कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों के लिस्ट में भारत का केवल एक खिलाड़ी है वह कौन है?
A. विराट कोहली
B. रोहित शर्मा
C. महेन्द्र सिंह धोनी
D. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( A )विराट कोहली
- 👉🏻स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं.
- 👉🏻वह 66वें स्थान पर हैं, जबकि पिछले साल 100वें स्थान पर थे.
- 👉🏻31 साल के विराट कोहली ने ने 12 महीने में अपनी कुल कमाई (26 मिलियन डॉलर) में ‘ब्रांड एंडोर्समेंट’ के जरिए 24 मिलियन डॉलर हासिल कि
- 👉🏻विराट कोहली 2018 में 83वें स्थान पर थे, लेकिन अगले साल 2019 में वह 100वें पायदान पर फिसल गए थे. और अब इस साल 2020 में कोहली 66वें स्थान पर आ गए.
- 👉🏻 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
11.हाल ही मे किसने SAGE प्रोग्राम और पोर्टल का शुभारम्भ किया है।
A. आशोक गाहलोत
B. नरेन्द मोदी
C. थावरचंद गहलोत
D. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( C ) थावरचंद गहलोत
- 👉🏻केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 04 जून, 2021 को SAGE नामक एक पहल और भारत के वरिष्ट नागरिको की सहायता करने के लिए SAGE पोर्टल का भी शुभारम्भ किया।
- 👉🏻SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्ट-अप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल के उत्पादों और सेवाओं की “वन-स्टॉप एक्सेस” के रूप में कार्य करेगा।
- 👉🏻इस पहल का मूल उद्देश्य स्टार्ट-अप के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल के लिए युवाओं को शामिल करना और बुजुर्गों की देखभाल को केवल एक सरकारी कार्यक्रम के बजाय एक राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के उनके अभिनव विचारों को शामिल करना है।
12. हाल ही में किसको विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है?
A. डॉ. पैट्रिक अमोथ
B. डॉ. माहिपाल
C. डॉ. रजेश
D. डॉ. परेश
उत्तर — ( A ) डॉ. पैट्रिक अमोथ
- 👉🏻स्वास्थ्य के लिए कार्यवाहक महानिदेशक डॉ. पैट्रिक अमोथ को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है।
- 👉🏻 जेनेवा में आयोजित WHO के कार्यकारी बोर्ड के 149वें सत्र के लिए डॉ. अमोथ को इस पद के लिए चुना गया था।
- 👉🏻 भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से पदभार ग्रहण किया था।
WHO
मुख्यालय – जेनेवा, स्विट्जरलैंड
स्थापना – 1948
महानिदेशक – टेड्रोस एडनॉम
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF