1. हाल ही में भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
A. 200
B. 300
C. 100
D. 400
उत्तर — ( A ) 200
- 👉🏻 राष्ट्रीय पोषण अभियान के माध्यम से कुपोषण से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों में चल रहे विविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं में समन्वय स्थापित करने के साथ ही उनके लिए लक्ष्य निर्धारण में मदद मिलेगी।
- 👉🏻 राष्ट्रीय पोषण अभियान का लक्ष्य बौनापन, अल्पपोषण, रक्ताल्पता (छोटे बच्चों, महिलाओं एवं किशोरियों में) को कम करना तथा प्रति वर्ष अल्पवजनी बच्चों में 2 प्रतिशत की कमी लाना है।
2.महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए, केरल के बजट में कितने रुपये (करोड़ में) के दूसरे COVID पैकेज की घोषणा की गई है?
A. 50,000
B. 30,000
C. 20,000
D. 10,000
उत्तर — ( C ) 20,000
- 👉🏻 वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को पिनाराई विजयन सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।
👉🏻सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। - 👉🏻वित्तीय पैकेज के अलावा, उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के निशुल्क टीकाकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की।
3.स्कूली छात्रों को ‘यूनटैब योजना’ के तहत फ्री में टैबलेट बांटने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ?
A.चण्डीगढ़
B.लद्दाख
C.लक्षद्वीप
D.पुदुच्चेरी
उत्तर — ( B )लद्दाख
- 👉🏻बच्चों को निशुल्क टैबलेट वितरित करने वाला लद्दाख देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
- 👉🏻उप राज्यपाल आरके माथुर ने योन टैब योजना का वर्चुअल मोड पर शुभारंभ किया।
- 👉🏻 प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से 12,300 विद्यार्थियों के लिए टैबलेट में ऑनलाइन और ऑफलाइन सामग्री अपलोड की गई है।
- 👉🏻 इसमें ई-पाठ्य पुस्तकें, वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन क्लास एप्लीकेशन शामिल हैं। यह टैबलेट अगले दो माह में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों में वितरित किए जाएंगे
4.विश्व दुग्ध दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
A. 1 जून
B. 3 जुन
C. 6 जुन
D. 2 जुन
उत्तर — (A)1 जून
- 👉🏻 विश्व दुग्ध दिवस हर साल 1 जून को मनाया जाता है।
- 👉🏻 विश्व दुग्ध दिवस 2021 का विषय “सस्टेनेबिलिटी इन द डेयरी सेक्टर विद मैसेजेस ऑन न्यूट्रिशन” है।
- 👉🏻 खाद्य और कृषि संगठन द्वारा 2001 में इस दिवस की स्थापना की गई थी।
- 👉🏻 भारत दुनिया में दूध के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।
श्वेत क्रांति के रूप में जाना जाने वाला ऑपरेशन फ्लड दूध से संबंधित था। - 👉🏻 यह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. वर्गीज कुरियन का मौलिक विचार था।
5.हाल ही में किस कंपनी ने मार्ने लेविन को अपना CBO नियुक्त किया है ?
A. फेसबुक
B. अमेज़न
C. विवो
D.इसमे से कोई नही
उत्तर — ( A )फेसबुक
- 👉🏻 फेसबुक Inc ने मार्ने लेविन को अपना नया मुख्य व्यवसाय अधिकारी नियुक्त किया है, जो टेक दिग्गज के कार्यकारी रैंक में एक नया पद है।
- 👉🏻 नई भूमिका से पहले, लेविन फेसबुक में वैश्विक साझेदारी की उपाध्यक्ष थीं।
- 👉🏻 मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप में, वह अब मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग को रिपोर्ट करेंगी। इससे पहले लेविन ने इंस्टाग्राम के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में भी काम किया है।
6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंकुर नाम की एक योजना शुरू की है?
A. राजस्थान
B. मध्य प्रदेश
C. गुजरात
D.उत्तरप्रदेश
उत्तर –( B ) मध्य प्रदेश
- 👉🏻 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)सरकार ने ‘अंकुर (Ankur)’ नाम की एक योजना शुरू की है,
- इस पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राणवायु पुरस्कार दिया जाएगा.
योजना के तहत:
मानसून के दौरान वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा.
- प्रतिभागियों को पौधा लगाते समय एक तस्वीर अपलोड करनी होगी और फिर 30 दिनों तक पौधे की देखभाल करने के बाद दूसरी तस्वीर अपलोड करनी होगी.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान;
- राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.
7.हाल ही में किस राज्य में ‘ राबता मुहीम ‘ अभियान चलाया गया ?
A. मध्यप्रदेश
B. तेलंगाना
C. केरल
D.पंजाब
उत्तर — (D)पंजाब
- 👉🏻 पंजाब में सरकारी शिक्षकों ने राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताह के लंबे अभियान ‘राबता मुहीम’ को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
- 👉🏻 इस अभियान के माध्यम से प्राथमिक छात्रों के 12.71 लाख अभिभावकों से संपर्क किया गया।
- 👉🏻 इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों के बीच फोन के माध्यम से संपर्क को सुविधाजनक बनाना, शिक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों को कोविड से संक्रमित होने से बचाने के बारे में चर्चा करना था।
8.हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस राज्य में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है?
A. राजस्थान
B. केरल
C. छत्तीसगढ़
D. गुजरात
उत्तर — ( C ) छत्तीसगढ़
- 👉🏻 केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली की उपस्थिति में इंडस बेस्ट मेगाफूड पार्क का वर्चुअली उद्घाटन किया
- 👉🏻 यह पार्क लगभग 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगा तथा CPC और PPC जलग्रह क्षेत्रों में लगभग 25,000 किसानों को लाभान्वित करेगा।
9.किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
A. 2 जुन
B. 7 जुन
C. 3 जुन
D.1जुन
उत्तर –2 जुन
- 👉🏻 इसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।
- 👉🏻रुस में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पहली बार सन 1949 में मनाया गया था।
- 👉🏻इसका निर्णय मॉस्को में अंतर्राष्ट्रीय महिला लोकतांत्रिक संघ की एक विशेष बैठक में किया गया था।
- 👉🏻01 जून 1950 को दुनिया भर के 51 देशों में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस’ पहली बार मनाया गया था।
10. फेसबुक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को कब तक के लिए सस्पेंड कर दिया है?
A. 2 जनवरी 2023
B. 9जनवरी 2023
C. 7 जनवरी 2023
D. इसमे से कोई नही
उत्तर — (C ) 7 जनवरी 2023
- 👉🏻सोशल मीडिया कंपनी ने अमेरिका के पूर्व राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका फेसबुक अकाउंट दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
- 👉🏻ट्रम्प के अकाउंट का सस्पेंसन बीती सात जनवरी के बाद से कम से कम दो साल तक रहेगा.
- 👉🏻इस कानून के अनुच्छेद 230 में फेसबुक, टि्वटर और गूगल जैसी कंपनियों को काफी शक्तियां दी गई हैं.
- 👉🏻 यह कानून तब लागू हुआ था जब सोशल मीडिया की यह शक्तिशाली कंपनियां बनी भी नहीं थीं.
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF