1.हाल ही में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
A. 8 जून
B. 7 जून
C. 3 जून
D. 6 जून
उत्तर — ( B)7 जून
- 👉7 जून को हर साल विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
- 👉इस दिन को मनाने के पीछे खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करना है।
- 👉विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दूषित खाद्य या बैक्टीरिया युक्त खाद्य से हर साल 10 में से एक व्यक्ति बीमार होता है.
- 👉इस दिन को मनाये जाने की घोषणा दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से की गई
2.हाल ही में किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है?
A. ओडिसा
B. राजस्थान
C. तेलंगाना
D. जम्मूकश्मीर
उत्तर — (A)ओडिसा
- 👉ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की तलाश में इधर-उधर भटकने वाले लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुअल माध्यम से पांच शहरों के लिए घर-घर चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचाने की सुविधा की शुरुआत की।
- 👉इस पहले से कोरोना की वर्तमान और भविष्य की स्थिति से निपटने की तैयारियों को मजबूती मिलेगी।
- जिन पांच शहरों में इस सुविधा की शुरुआत की गई है।
- उनमें भुवनेश्वर, बेरहामपुर, कटक, राउरकेला और संबलपुर शामिल हैं।
3. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है?
A. अजय डेवगन
B. अक्षय कुमार
C. सुशांत सिंह राजपूत
D. इसमे से कोई नहीं
उत्तर –(C) सुशांत सिंह राजपूत
- 👉 ‘द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन 2020’ में सुशांत सिंह राजपूत ने टॉप किया
- 👉 वहीं ‘द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वीमेन 2020’ पिछले साल विवादों में आईं रिया चक्रवर्ती ने नंबर एक स्थान हासिल किया।
- 👉टॉप 10 में आदित्य रॉय कपूर, विकी कौशल, विराट कोहली, रणवीर सिंह ने जगह बनाई
4.हाल ही में उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. बाल कृष्ण नारायण
B. नारायाण कुमार
C. सुप्रिम डेग
D.इसमे से कोई नही
उत्तर — ( A )बाल कृष्ण नारायण
- 👉सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
- 👉जस्टिस एचएल दत्तू पिछले साल दिसंबर महीने में इसके अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए थे।
5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है?
A. 15 वर्ष
B. 10 वर्ष
C. 20 वर्ष
D.18 वर्ष
उत्तर — (D)18 वर्ष
- 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया
- 👉वैक्सीन के लिए अब राज्य सरकार का खर्च भी केंद्र सरकार ही वहन करेगी.
- 👉मोदी सरकार ने 16 जनवरी 2021 से लेकर 7 जून 2021 तक तीन बार वैक्सीनेशन पॉलिसी बदली है.
6.किस देश की सरकार ट्रांसजेंडर को काम देने वाली कंपनियों को कर प्रोत्साहन प्रदान करेगी ?
A. बांग्लादेश
B. रूस
C. आमेरिका
D. इजराइल
उत्तर –(A)बांग्लादेश
- 👉बांग्लादेश सरकार ट्रांसजेंडर लोगों को काम पर रखने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
- 👉100 से अधिक थर्ड जेंडर या कुल कार्यबल के 10 प्रतिशत के बराबर थर्ड जेंडर को रोजगार देने वाली कंपनियों को 5 प्रतिशत कर छूट या ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के वेतन के 75 प्रतिशत, जो भी कम हो, की कर वापसी मिलेगी।
- 👉बांग्लादेश ने 2013 में लोगों को खुद को थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत करने की अनुमति दी थी।
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘नॉलेज इकॉनमी मिशन’ लान्च किया है ?
A. मध्य प्रदेश
B. केरल
C. पश्चिम बंगाल
D. इसमे से कोई नही
उत्तर — (B)केरल
- 👉केरल सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ लान्च किया है।
- 👉शिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और ‘ज्ञान कार्यकर्ताओं’ का समर्थन करने के लिए चल रहे प्रयासों को एक कार्यक्रम के तहत लाने के लिए यह परियोजना शुरू की जाएगी।
केरल के मुख्यमंत्री –पिनाराई विजयन.
केरल के राज्यपाल –आरिफ मोहम्मद खान
8.किस राज्य में 451 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे?
A. राजस्थान
B. उत्तराखंड
C. गोवा
D.केरल
उत्तर — ( B)उत्तराखंड
- 👉 सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य में 451 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
- 👉प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पांच नए डायलिसिस केंद्र स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।
- 👉इन्हें बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में स्थापित किया जाएगा।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री – तीरथ सिंह रावत
राज्यपाल – बेबी रानी मौर्य
राजकीय पशु – अल्पाइन कस्तूरी मृग
राजकीय पक्षी – हिमालयन मोनाल
पंजीकृत जीआई – उत्तराखंड तेजपत
9.हाल ही में इंडोनेशिया में कौन सा ज्वालामुखी फटा है?
A. पटेन
B. जुश्स
C. माउंट मेरापी
D. इसमे से कोई नही
उत्तर — (C)माउंट मेरापी
- 👉माउंट न्यारागोंगो 22 मई को दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक में विस्फोट हुआ है ।
- 👉कांगो के गोमा लोकतांत्रिक गणराज्य में इंडोनेशिया के माउंट सिनाबुंग में 10 मई को विस्फोट हुआ है ।
- 👉आइसलैंड में रेक्जेनेस प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है ।
- 👉 ऐसा 900 साल में पहली बार हुआ है ।
10.हाल ही में 20 वर्ष के बाद घुड़सवारी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले प्रथम भारतीय घुड़सवार कौन बने हैं ?
A. फवाद मिर्जा
B. मिश्री सेन
C. हनी प्रित
D. इसमे से कोई नही
उत्तर — ( A )फवाद मिर्जा
- 👉दक्ष घुड़सवार फ़ौआद मिर्ज़ा ने ओलंपिक खेलों के आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए न्यूनतम पात्रता आवश्यकता को पूरा कर लिया है।
- 👉2018 एशियाई खेलों के एक डबल पदक विजेता फ़ौआद मिर्ज़ा, आधिकारिक तौर पर 2000 सिडनी खेलों के बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने।
- 👉इम्तियाज़ अनीस ने 2000 के ओलंपिक में भाग लिया था जबकि विंग कमांडर आई.जे. लांबा ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
11. किस IT फर्म पहली बार बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में ₹3 लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ?
A. विप्रो
B. गेजद
C. काड
D. इसमे से कोई नही
उत्तर –(A)विप्रो
- 👉 कम्पनी विप्रो ने 3 जून 2021 को अपने इतिहास में पहली बार बाज़ार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में ₹3 लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ है।
- 👉 इसके साथ, इंफोसिस और TCS के बाद विप्रो यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली तीसरी भारतीय IT फर्म बन गई है।
- 👉 3 जून 2021 को कंपनी का शेयर 550 रुपये प्रति शेयर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिसका मार्केट कैप बढ़कर 3.01 लाख करोड़ रुपये हो गया।
12.फेसबुक कंपनी ने किसे अपना CBO नियुक्त किया?
A. रबिन फोर्स
B. जैके फैम
C. मार्ने लेविन
D. इसमें से कोई नही
उत्तर — ( C)मार्ने लेविन
- 👉फेसबुक कंपनी ने मार्ने लेविन को अपना मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) नियुक्त किया।
- 👉50 वर्षीय मार्ने लेविन अब फेसबुक का विज्ञापन व्यवसाय और वैश्विक भागीदारी के प्रति डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी।
- 👉मार्ने लेविन डेविड फिशर की जगह लेगी।
फेसबुक
संस्थापक- मार्क जुकरबर्ग
स्थापना – वर्ष 2004
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF