1.हाल ही मे तेलंगाना सरकार ने नैसकॉम द्वारा संचालित कोनसा मिशन लॉन्च किया है
A. तेलंगाना AI मिशन
B.तेलगाना मिशन
C.टेलंगा मिशन
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर — A.तेलंगाना AI मिशन
- 👉 तेलंगाना सरकार ने नैसकॉम द्वारा संचालित तेलंगाना AI मिशन मिशन लॉन्च किया है ।
- 👉 तेलंगाना और हैदराबाद को AI और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनाने की दिशा में एक और कदम है
- 👉कार्यक्रम के बारे में:
- 👉त्वरक कार्यक्रम, विशेष रूप से विकास-चरण AI स्टार्टअप के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों को कवर करेगा।
- 👉तेलंगाना राज्य को AI में नेता के रूप में स्थापित करने के अपने दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है।
👉तेलंगाना की राजधानी — हैदराबाद
तेलंगाना के राज्यपाल — तमिलिसै सौंदरराजन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री — के चंद्रशेखर राव
2.”डीप ओशियन” मिशन किस मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है?
A. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
B. वन संसाधन विकास मंत्रालय
C. नीति आयोग
D. जहाजरानी मंत्रालय
उत्तर — A. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- 👉पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने डिप ओशियन मिशन की शुरुआत की है यह एक 5 वर्षीय मिशन है ।
- 👉 उद्देश्य सरकार की ब्लू इकोनामी पहल का समर्थन करना है।
- 👉 मिशन के अंतर्गत डिप ओशियनशन एक्सप्लोरेशन, उन्नत समुद्री स्टेशन, डीप ओशियन माइनिंग, समुद्री जैव विविधता की खोज तथा संरक्षण, महासागरीय जलवायु परिवर्तन इत्यादि के ऊपर काम करना है।
3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ’सीएम राइज स्कूल योजना’ खोलने की घोषणा की है?
A. उड़ीसा
B. तेलंगाना
C. केरल
D.मध्य प्रदेश
उत्तर –D.मध्य प्रदेश
- 👉 मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कुल 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।
- सीएम राइज स्कूल की 8 मुख्य विशेषताएं:
1- अच्छी अधोसंरचना।
2- हर विद्यार्थी के लिए परिवहन।
3- नर्सरी/ केजी कक्षाएं होंगी।
4- शत प्रतिशत शिक्षक।
5- स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग।
6- सुसज्जित प्रयोगशालाएं एवं समृद्ध पुस्तकालय।
7- व्यावसायिक शिक्षा का मिलेगा लाभ।
8- अभिभावकों की होगी सहभागिता।
4.किस राज्य ने वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया
A. मध्य प्रदेश
B. गोवा
C.राजस्थान
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C. राजस्थान
- 👉राजस्थान में अब वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन किया जाएगा।
- 👉राजस्थान सरकार अगले 4-5 महीने के भीतर वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन करने जा रही है।
- 👉इसके पहले साल 2019 की जून में राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने प्राचीन संस्कृत शास्त्रों के ज्ञान को पुनर्जीवित करने के लिए एक वैदिक शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की थी।
5.हाल ही में किसने गेलफेंड चैलेंज चेस का खिताब जीता है ?
A. अरुण शर्मा
B.डी गुकेश
C. विशाल फेम
D. जी वर्मा
उत्तर –B.डी गुकेश
- 👉भारत के 14 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें जूलियस बेर शतरंज टूर के दूसरे पड़ाव “द गेलफंड चैलेंज ” का खिताब अपने नाम कर लिया और आगामी चैम्पियन चैस टूर में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी जगह पक्की कर ली है ।
- 👉चौंथे दिन की शुरुआत मे गुकेश 10 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर पांचवें स्थान पर चल रहे थे पर अंतिम दिन लगातार चार जीत के सहारे सभी को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट जीत लिया ।
6.किस राज्य ने ट्रांसजेंडर लोगों को पुलिस में भर्ती की अनुमति प्रदान की
A ओड़िसा
B. गुजरात
C.जम्मू कश्मीर
D. पश्चिम बंगाल
उत्तर — A.ओड़िसा
- 👉पुलिस ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल (संचार) पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं.
- 👉पहली बार ओडिशा पुलिस में ट्रांसजेंडर्स की भी भर्ती होगी
7.हाल ही में किस भारतीय राज्य से GI प्रमाणित जरदालु आमों की पहली खेप United Kingdom को निर्यात की गई थी?
A. गुजरात
B. राजस्थान
C. बिहार
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.बिहार
- 👉 जरदालू आमों को भागलपुर, बिहार से United Kingdom को निर्यात किया गया था ।
- 👉 एपीडा ने बिहार सरकार, भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी में इन आमों की पहली खेप का निर्यात किया है ।
- 👉 बिहार के भागलपुर जिले के जरदालु आमों को 2018 में जीआई प्रमाणन प्राप्त हुआ है ।
- 👉 भारत में आम को ‘फलों का राजा’ भी कहा जाता है और प्राचीन शास्त्रों में इसे कल्पवृक्ष (इच्छा देने वाला पेड़) कहा जाता है।
8.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाया
A. अंकित राजपूत
B. अंकित चव्हाण
C. रोशन वर्मा
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.अंकित चव्हाण
- 👉भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने मुंबई के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण के फिर से खेलने का रास्ता साफ कर दिया है।
- 👉चव्हाण को 2013 में एस श्रीसंत के साथ आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित संलिप्तता के लिए क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित किया गया था।
- 👉35 साल के अंकित चव्हाण ने साल 2011 से 2013 तक कुल 13 मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।
9.किसने 14 क्रॉस-डिसएबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का उद्घाटन किया?
A. केलासज केस
B. रजनी सुेक
C. थावरचंद गहलोत
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.थावरचंद गहलोत
- 👉केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, थावरचंद गहलोत ने 17 जून 2021 को 14 क्रॉस-डिसएबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का उद्घाटन किया।
- 👉ये 7 राष्ट्रीय संस्थानों और 7 समग्र क्षेत्रीय केंद्रों में स्थित हैं।
- 👉इनका उद्घाटन विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (DEPwD), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत किया गया था।
10.चीनी अंतरिक्ष यान शेनझोउ लॉन्ग मार्च राकेट की सहायता से किस रेगिस्तान में उड़ान भरेगा?
A. गोबी रेगिस्तान
B. सहारा रेगिस्तान
C. चीन रेगिस्तान
D. भर्त् रेगिस्तान
उत्तर –A.गोबी रेगिस्तान
- 👉चीनी अंतरिक्ष यान शेनझोउ-12 जल्द ही लॉन्ग मार्च रॉकेट की सहायता से गोबी रेगिस्तान से उड़ान भरेगा।
- 👉2016 के बाद यह पहली बार होगा जब चीन इंसानों को अंतरिक्ष में भेजेगा।
- 👉शनझोउ-12 मिशन Shenzhou-12 चालक दल पर रहें तियान्हे में रहेंगे जो 16.6 मीटर लंबाई और 4.2 मीटर व्यास वाला एक सिलिंडर है।
- 👉 2016 के मिशन में 30 दिनों के प्रवास के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह क्रू तीन महीने तक अंतरिक्ष में रहेगा।
11.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसके साथ ‘अटलांटिक चार्टर’ के नए संस्करण पर हस्ताक्षर किए हैं?
A. जोशंसन
B. बोरिस जॉनसन
C. कोश्य केस
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.बोरिस जॉनसन
- 👉अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ‘अटलांटिक चार्टर‘ के एक नए संस्करण पर हस्ताक्षर किए हैं।
- 👉नया अटलांटिक चार्टर 600 शब्दों का एक दस्तावेज़ है जो कई मुद्दों पर अमेरिका और ब्रिटेन की संयुक्त प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
UK
राजधानी – लंदन
मुद्रा – पाउंड स्टर्लिंग
12.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज किस राज्य मे BRO (द बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) द्वारा बनाई गयीं 12 सड़कों का उद्घाटन करेंगे ?
A. असम
B. तमिलनाडु
C. गुजरात
D. हरियाणा
उत्तर — A.असम
👉रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सीमा सड़क संगठन द्वारा सीमा के पास निर्मित 12 सड़कों का उद्घाटन किया।
Join Telegram ChannelDownload PDF Join WhatsApp Group
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF