1.) हाल ही में विश्वभर में विश्व एथलेक्टिस दिवस कब मनाया गया हैं ?
उत्तर — 7 मई
👉विश्व एथलेटिक्स दिवस इस वर्ष 7 मई को मनाया जाता हैं।
👉विश्व एथलेटिक्स दिवस की तारीख हर साल बदलती रहती है जिसे IAAF द्वारा निर्धारित किया जाता है।
👉पहला विश्व एथलेटिक्स दिवस 1996 में मनाया गया था।
👉विश्व एथलेटिक्स दिवस का मूल उद्देश्य एथलेटिक्स में युवाओं को भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
👉 इस दिवस का उद्देश्य स्कूलों और संस्थानों में प्राथमिक खेल के रूप में एथलेटिक्स को बढ़ावा देना.
IAAF:
- 👉इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन
- 👉IAAF का मुख्यालय मोनाको में स्थित है.
- 👉IAAF के अध्यक्ष: सेबस्टियन कोए.
- 👉IAAF की स्थापना 1912 में स्वीडन में हुई थी।
2.) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी चिन्मयानन्द के 105वें जन्मदिवस पर चिन्मय चैनल पर किसका उद्घाटन किया
उत्तर — टॉक्स ऑन गीता
👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिन्मय मिशन द्वारा विश्व स्तर पर चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित “गीता ज्ञान यज्ञ” का उद्घाटन किया ।
👉सवामी चिन्मयानन्द कौन थे ।
- स्वामी चिन्मयानन्द जी का जन्म 8 मई 1916 को दक्षिण भारत के केरल प्रान्त में एक संभ्रांत परिवार में हुआ था।
- स्वामी चिन्मयानन्द हिन्दू धर्म और संस्कृति के मूलभूत सिद्धान्त वेदान्त दर्शन के एक महान प्रवक्ता थे।
- स्वामी चिन्मयानन्द ने 1953 ई में चिन्मय मिशन की स्थापना की।
- स्वामी चिन्मयानन्द जी ने अपना भौतिक शरीर 3 अगस्त 1993 ई. को अमेरिका के सेन डियागो नगर में त्याग दिया
5.) किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है?
उत्तर — अर्जेंटीना
👉अर्जेंटीना ने अपने यहां अगस्त, 2021 में होने वाले मध्यावधि चुनाव पांच हफ्तों के लिए स्थगित कर दिए हैं।
👉लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी पर खतरा मंडराता देख हम सबने यह फैसला लिया है।
4.)हाल ही में भारत फ्रांस और किस देश में पहली त्रपक्षीय वार्ता का आयोजन किया है ?
उत्तर — आस्ट्रेलिया
👉लदन, यूके में पहली बार भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता, आयोजित की गई ।
👉इस वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।
👉भारत के विदेश मंत्री, डॉ. एस जयशंकर यूरोप और विदेश मामलों के लिए फ्रांस मंत्री, श्री जीन-यवेस ले ड्रियान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री, सीनेटर मारिस पायने ने भाग लिया।
👉मजबान राष्ट्र यूके ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के महासचिव को इस बैठक का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया.
5.) हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है?
उत्तर — राजस्थान
👉राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में 14 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
👉राजस्थान की प्रमुख योजनाए
इंदिरा रसोई योजना राजस्थान में 20 अगस्त 2020 से ‘इंदिरा रसोई योजना’ लॉन्च की गई।
- कामधेनु डेयरी योजना …
- संपत्ति कार्ड योजना …
- मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना राजस्थान …
- राजस्थान में राज कौशल पोर्टल लॉन्च …
- उपज रहन ऋण योजना राजस्थान …
- इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना …
- सुपोषित मां अभियान
👉राजस्थान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- राजस्थान की राजधानी जयपुर हैं।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हैं
- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र हैं।
- राजस्थान का उच्च न्यायालय जोधपुर में स्थित हैं।
- राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाता हैं।
- राजस्थान का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाया जाता हैं।
6.) हाल ही में कोरोना की सिंगल डोज वेक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है।
उत्तर — रूस
👉कोरोना की सिंगल डोज वेक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश रूस बना है।
👉Sputnik V लाइट वर्जन का सिर्फ एक डोज ही लेने की जरूरत है
👉Sputnik V का लाइट वर्जन सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन 80 फीसदी तक प्रभावी है.
👉 रस के गमलेया संस्थान द्वारा विकसित वैक्सीन COVID-19 के मुकाबले 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी है.
👉सपुतनिक लाइट की कीमत $10 प्रति खुराक से कम होगी और इसे निर्यात के लिए रखा गया है.
7.) हाल ही में किस राज्य ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के बिल का भुगतान करेगी
उत्तर — गोवा
👉गोवा सरकार प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के बिल का भुगतान करेगी।
👉गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के इलाज को अपनी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल कर लिया है।
👉गोवा के लोग कोरोना का इलाज कराने के दौरान दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
👉राज्य सरकार के अनुसार, कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती होने के दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।
8.) हाल ही में शेष नारायण सिंह का निधन हुआ वे कौन थे ?
उत्तर — पत्रकार
👉दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का आज निधन हुआ।
👉मल रूप से सुलतानपुर के निवासी शेष नारायण सिंह पिछले कुछ दिनो से कोरोना संक्रामण से जूझ रहे थे।
मूल रूप से सुलतानपुर के लंभुआ के निवासी शेष नारायण सिंह सन 1973 में यहां कादीपुर में संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज में इतिहास के लेक्चरर थे।
9.)7 मई को सीमा सड़क संगठन में अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया।
उत्तर — 61वा
👉सीमा सड़क संगठन का गठन 7 मई 1960 को किया गया था।
👉जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की सीमाओं और भारत के उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों के दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे को विकसित करना था।
👉7 मई 2021 को BRO ने अपना 61 वां स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) मनाया.
👉BRO के बारे में
- यह रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख सड़क निर्माण एजेंसी है
- इसकी प्राथमिक भूमिका भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संपर्क प्रदान करना है
- यह अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और नेपाल जैसे मैत्रीपूर्ण विदेशी देशों में सड़क निर्माण करके पड़ोसी क्षेत्रों में भारत के रणनीतिक उद्देश्यों में योगदान देता है.
- BRO के महानिदेशक: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी;
- BRO का मुख्यालय: नई दिल्ली;
- BRO की स्थापना: 7 मई 1960.
10.) हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत की है ?
उत्तर — हरियाणा
👉हरियाणा सरकार ने कोरोना रोगियों के लिए फोन पर आयुर्वेदिक दवा की जानकारी लेने के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है।
👉राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नम्बर- 1075 जारी किया जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को आयुर्वेदिक चिकित्सको से फोन पर सलाह ले सकता है।
👉इस सेवा से होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को विशेष तौर पर लाभ मिलेगा और वह इस नंबर पर फोन कर अपनी बीमारी और लक्षण बता सकेंगे।
11.) हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ग्लाइफोसेट जड़ी-बूटी को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया ?
उत्तर — तेलंगाना
👉तेलंगाना सरकार ने विवादास्पद जड़ी बूटी,ग्लाइफोसेट पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की,
👉किसानों द्वारा खरपतवार को मारने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है।
👉प्रतिबंद का कारण यह है कि किसानोंद्वारा इस जड़ी बूटी के अधिक उपयोग से मिट्टी और मानव स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है।
12.)किस पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष का निधन हाल ही में हो गया ?
उत्तर — अजीत सिंह
👉राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है।
👉 86 वर्षीय अजित सिंह कोरोना संक्रमित थे।
👉फफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी
👉पर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं.
👉अजित सिंह की गिनती जाट बिरादरी के बड़े किसान नेताओं में होती थी.
13.)हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर — प्रफुल्ल चंद्र पंत
👉राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल चंद्र पंत को आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
👉भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू के 2 दिसंबर, 2020 को उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली है।
👉राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में
👉राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना: 12 अक्टूबर 1993;
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग क्षेत्राधिकार: भारत सरकार;
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय: नई दिल्ली.
Download PDF- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
Join WhatsApp Group Daily Current Affairs – May 2021
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF